/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz शार्ट सर्किट से गेहू की खड़ी फसल में लगी भीषण आग Amethi
Amethi

Apr 07 2024, 16:41

शार्ट सर्किट से गेहू की खड़ी फसल में लगी भीषण आग

अमेठी।अमेठी में आग का कहर लगातार जारी है।आज दोपहर शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई।जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग लगने से गेहूं की 12 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई।ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी जिसके बाद पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग बुझने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को ग्रामीणों ने वापस लौटा दिया और नाराजगी जताई।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सत्थिन के बागमीरा गांव का है।जहाँ आज दोपहर करीब 12 बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।आग लगी देख ग्रामीणों ने गुहार लगाई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लियाआग से करीब 12 एकड़ फसल जलकर राख हो गई।स्थानीय पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सूचना के काफी देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के पहुँचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए फायर ब्रिगेड को वापस कर दिया।मुसाफिरखाना तहसील से राजस्व विभाग की टीम मौके पर क्षति का आंकलन करने के लिए पहुँची है।

एसओ ने कहा

वहीं पूरे मामले पर बाजार शुकुल थाना अध्यक्ष तनुज पाल ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।फिलहाल आग बुझ गई है मौके पर राजस्व टीम से क्षति आकलन कराया जा रहा है।

Amethi

Apr 07 2024, 16:39

अमेठी में खाकी की दबंगई

अमेठी।अमेठी में खाकी की दबंगई सामने आई जहां कल देर शाम महिला के घर पहुँचे दरोगा और सिपाही ने जबरन युवक को घर से उठाया और लॉकअप में बंद कर जमकर उसकी पिटाई का दी।पति की पिटाई से आहत महिला ने सीओ आफ़िस पहुँचकर सीओ से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।फिलहाल पुलिस की कार्यवाही से ग्रामीणों में भी आक्रोश व्यापत है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर गांव का जहाँ की रहने वाली महिला किरण मौर्य आज सीओ आफिस पहुँची जहां उसने अमेठी थाने में तैनात दरोगा सत्यप्रकाश और सिपाही राजेश यादव पर

Amethi

Apr 06 2024, 19:49

*भाजपा ने लोकसभा के 23 मंडलों के सभी 1923 बूथों पर मनाया स्थापना दिवस*

अमेठी- दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल बीजेपी ने 45 वां स्थापना दिवस लोकसभा के 23 मण्डल के 1923 बूथ केन्द्रों पर धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।गौरीगंज स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा एवं जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री शंकर गिरी,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने पदाधिकारियों के साथ झंडा फहराया।एवं संगोष्ठी आयोजित हुईं।उसके बाद गौरीगंज नगर में पदयात्रा भी निकल गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं व शुभचिंतकों को स्थापना दिवस की बधाई दी।

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने लोकसभा के अपने बूथ तिलोई 162 बूथ संख्या पर पार्टी का झंडा फहराकर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं स्थापना दिवस मनाया। अमेठी लोकसभा सलोन विधानसभा के छतोह मंडल के बूथ संख्या 123,24, जगदीशपुर विधानसभा के विश्वकर्मा नगर मंडल के बूथ संख्या 364, 365 अमेठी विधानसभा के भादर मंडल के बूथ संख्या 286 पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित रहे।

स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 45 वर्ष हो रहे है।इन 45 वर्षों में भाजपा ने राष्ट्रवाद एवं अंत्योदय की विचारधारा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं के बल पर शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है।एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चल रही भाजपा भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और विकासोन्मुखी राजनीति का पर्याय बन चुकी है।उन्होंने कहा भाजपा राजनीति कुर्सी के लिए नहीं, दबों कुचलों, वंचित,शोषित व पिछड़े समाज की सेवा व उत्थान के लिए कर रही है।2024 में अमेठी लोकसभा में दीदी स्मृति इरानी बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे एवं दीदी स्मृति इरानी अमेठी में अपना घर बनाकर अमेठी की मतदाता भी बन गई हैं।मोदी जी को अबकी बार 400 पार से प्रधानमंत्री बन करके मिशन 2047 को पूरा करेगें।इस दौरान पन्ना प्रमुखों से भी वार्तालाप किया।इस दौरान सलोन विधायक अशोक कोरी पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह विश्वकर्मा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह,भादर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह सहित सभी बूथों के अध्यक्ष सेक्टर संयोजक एवं पन्ना प्रमुख उपस्थित रहे।

पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया कि पूर्व जिला अध्यक्ष लोकसभा संयोजक दयाशंकर यादव जगदीशपुर विधानसभा के बूथ संख्या 275 के साथ-साथ हलियापुर क्षेत्र के कई बूथ पर शामिल हुए,इसी के साथ अमेठी लोकसभा के सभी भूतों पर बूथ अध्यक्ष के साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने बूथ पर अपने घरों पर झंडा फहराकर स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया।जिला कार्यालय पर सभी जिला पदाधिकारी सहित सभी प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Amethi

Apr 06 2024, 16:15

*चुनाव में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर जारी, इन नंबरों पर कर सकेंगे शिकायत*

अमेठी- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा-171ख के अनुसार कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु रूप में लेनदेन करने पर वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डित होगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा-171ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक, या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट लगाने की धमकी देता है, वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डित होगा तथा उड़न दस्ते, रिश्वत देने वालों और लेने वालों के विरूद्ध मामले दर्ज करने और ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए गठित किये गये है जो निर्वाचकों को डराने और धमकाने में लिप्त है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह रिश्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचकों को डराने/धमकाने की जानकारी होने पर शिकायत प्रकोष्ठ के टोल फ्री नम्बर-1950 एवं कन्ट्रोल रूम नम्बर 05368-244188 पर सूचित कर सकते है।

Amethi

Apr 05 2024, 17:34

अमेठी में आग का कहर

अमेठी।गर्मी आते ही आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है।आज दोपहर मुसाफिरखाना के दो गांवों मुबारकपुर और मठा रामपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।आग से आधा दर्जन किसानो की 20 बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र मुबारकपुर गांव का है जहाँ आज दोपहर करीब 12 मुबारकपुर और मठा रामपुर गांव के बीच विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आधा दर्जन किसानों की 20 बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग से राम सेवक पुत्र शिवलाल,सूरत पुत्र शिवलाल,जग्गा पुत्र शिवलाल,रामशरण पुत्र राम प्रताप,राम दास पुत्र हितलाल और राकेश मणि पुत्र राम प्रताप की 20 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।वही गांव के रहने वाले पीड़ित अंकुर ने कहा कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी।आग से कई किसानों की 20 बीघा से अधिक फसल जलकर हो गई हैं।

वही मुबारकपुर गांव के रहने वाले सत्यम कुमार शुक्ल ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।जिस कारण कई बीघे गेंहू की पकी फसल जलकर राख हुई है।जिनके खेतों में आग लगी है उनके पास अब खाने का कुछ नही बचा है।फायर ब्रिगेड मौके पर आई थी और आग को बुझाया है।

Amethi

Apr 05 2024, 13:46

ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की घोषणा,नये तेवर,युवाओं को मौका

अमेठी। नये चेहेरे,नये मोहरे से जनता के बीच कांग्रेस पैठ बनायेगी। कई तपे तपाये नेताओं को मैदान मे सेनापति बनाया। राजनीति के रेस में कांग्रेस नया युवा,नया जोश का करिश्मा अपनाने जा रही है। गाँधी परिवार के लिए कांग्रेस अमेठी में सबकुछ पाने के लिए छटपटाहट देखने को मिल रही है। नये सेनापति का ताज मिलने के बाद आसपास के नेताओ ने अपना गिला शिकवा भी काफी-कुछ कहने से परहेज नहीं किया। अब कांग्रेस पाने के लिए मैदान में नये सेनापतियो की रेस खरमास से शुरु हो गयी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अनिल यादव ने नये ब्लाक कांग्रेस कमेटियो के अध्यक्षों की घोषणा की। जिसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमेठी अध्यक्ष डॉ देवमणि तिवारी,भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव,भादर ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजा,संग्रामपुर ब्लाक अध्यक्ष हीरामणि कनौजिया,गौरीगंज ब्लाक अध्यक्ष अवनीश मिश्र सेनानी,जामो ब्लाक अध्यक्ष राम मनोहर सरोज,शाहगढ ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार कश्यप,मुसाफिरखाना ब्लाक अध्यक्ष राजू ओझा,जगदीशपुर ब्लाक अध्यक्ष मेराज अहमद,बाजार शुकुल ब्लाक अध्यक्ष बब्बन दूबे,बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह, छतोह ब्लाक अध्यक्ष राकेश तिवारी, डीह ब्लाक अध्यक्ष शिव दर्शन पासी,सलोन ब्लाक अध्यक्ष राम सजीवन पटेल,बहादुरपुर ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद रऊफ,सिंहपुर ब्लाक अध्यक्ष चन्द्र मोहन तिवारी,तिलोई ब्लाक अध्यक्ष काशी प्रसाद पासी को जिम्मेदारी कांग्रेस ने सौंपी है। आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए सेनापतियों ने रेस तेज कर दी।

कई ब्लाक अध्यक्ष को जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद से नवाजा गया। उनके अनुभव को कांग्रेस पार्टी में रेस लाने का भरपूर प्रयास करेंगी। जिले भर में कांग्रेस नेताओं के बीच हलचल मचा दी है। कांग्रेस ने जिला प्रवक्ता को जिला कांग्रेस कमेटी मे उपाध्यक्ष डा अरविन्द कुमार चतुर्वेदी को जिम्मेदारी सौंपी है।अनिल सिंह को जिला महासचिव के पद से जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Amethi

Apr 04 2024, 18:06

जिला कांग्रेस कमेटी ने युवा कांग्रेस नेताओ को दिए अवसर-प्रदीप सिंघल

अमेठी । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने जिला कांग्रेस कमेटी को संगठित कर नये और पुराने को ओहदेदारी सौपी है। युवाओ को मौका मिला। अमेठी मे तहलका मचाने का प्रयास किया। आगामी लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस नये तेवर मे नजर आयेगी। राहुल गाँधी,प्रियंका गाँधी,सोनिया गाँधी के अमेठी दौरे पर जिला कांग्रेस कमेटी मे मजबूती देखने और परखने का भरपूर कांग्रेस नेताओ को मौका मिलेगा।

अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें युवा और मेहनती कार्यकर्ताओं को अवसर देकर पार्टी को मजबूत किया।जिसमे नयी जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ छोटू को दी गई। पार्टी प्रवक्ता अनिल सिंह बने। तो उपाध्यक्ष-डॉ अरविंद चतुर्वेदी, परमानंद मिश्रा, तुलसीराम पासी, मोहम्मद मतीन अहमद, रामदत्त यादव, राजकुमार यादव बनाए गए।

महासचिव- धर्मराज बहेलिया, सुनील सिंह, सदाशिव यादव, सर्वेश सिंह, राकेश मिश्रा, शकील इदरीसी, राजू पंडित को जिम्मेदारी सौपी गई। तो सचिव-मोहम्मद ताहिर फारूकी, अरून मिश्रा, राजीव लोचन तिवारी, कुलवंत सिंह, अमरेश सिंह, अजहरूल हक, इंद्र प्रसाद श्रीमाली, सुशील श्रीवास्तव, त्रिभुवन भारती, कमलेश अग्निहोत्री, राम प्रसाद गुप्ता, सफीकुल हसन लड्डन, जावेद फारूक, रिफाकत रसूल, सतीश सिंह, मोहम्मद अशफाक, सुरेश श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, अयाज अहमद चंदा, नंद कुमार यादव, अशोक शुक्ला, दीपक आर्य, बलिराम वर्मा, संजय यादव,सूर्यभान सिंह, आयुष त्रिपाठी, अनुराग सिंह, राजू द्विवेदी, जितेंद्र बहादुर सिंह, आनंद यादव, मैंकूलाल पासी, एस.पी. सिंह को जिम्मेदारी पार्टी ने सौपी है। युवाओ के साथ जानकार लोगो को काम करने का मौका मिलेगा।

Amethi

Apr 02 2024, 16:26

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील, डीएम एसपी ने कोटेदारों,ग्राम प्रधानों के साथ कि बैठक

अमेठी। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए डीएम और एसपी ने आज गौरीगंज थाने में ग्राम प्रधानों,कोटेदारों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की।बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

दरअसल लोकसभा चुनाव को शान्त, सुरक्षित एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप सिंह ने गौरीगंज थाने पर थानाक्षेत्र के ग्राम प्रधान, कोटेदार और सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर लोकसभा चुनाव-2024 में भयमुक्त वातावरण में मतदान करने व आमजनमानस को भी अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गयी।अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के पालन करने एवं अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने की अपील की गयी ।

इस अवसर पर एसडीएम गौरीगंज और सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान डीएम निशा अनन्त ने मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।आप लोग गांव के प्रथम व्यक्ति होते है और लोग आपकी बातों को सुनते है।

Amethi

Apr 02 2024, 16:25

पेड़ काटने के दौरान लकड़हारे के ऊपर गिरा पेड़, अस्प्ताल में डाक्टरों ने किया मृत किया घोषित

अमेठी। जिले में मगंलवार की सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया जहां पेड़ काटते समय अचानक पेड़ अनियंत्रित होकर लकड़हारे के ऊपर गिर गया।पेड़ गिरने से गंभीर रूप से घायल लकड़हारे को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र का है जहां जामों थाना क्षेत्र के हेरूआ गांव का रहने वाला लकड़हारा हेमराज ने अभी हाल ही पेड़ कटवाने का काम शुरू किया था।आज वह गांव में ही यूकेलिप्टस का पेड़ कटवा रहा था लेकिन अचानक पेड़ काटते समय बैलेंस बिगड़ने से पेड़ ठेकेदार हेमराज के ऊपर ही गिर गया।पेड़ गिरने गंभीर रूप से घायल हेमराज को परिजन आनन फानन में जामो सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हेमराज की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही जामो पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना को लेकर जामो एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

Amethi

Apr 01 2024, 19:04

कांग्रेस ने सरकार से विकास का हिसाब मांगा :प्रेम नारायण त्रिपाठी

अमेठी ।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी पूर्व सदस्य एव जिलाध्यक्ष कांग्रेस अमेठी प्रेम नारायण त्रिपाठी ने सोमवार को अमेठी कांग्रेस कार्यालय मे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस का कैंपेन “मेरे विकास का दो हिसाब” शुरू, बीजेपी मे मची खलबली ?कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव के लिये “मेरे विकास का दो हिसाब” कैंपेन लॉंच कर पूरे चुनाव को फिर से जनता के मुद्दों की ओर मोड़ने में सफलता पाई है।

BJP जहां पूरा चुनाव हवा-हवाई लड़कर बाहर निकलना चाह रही थी, आज वहीं कांग्रेस ने जनता की ओर से BJP पर सवालों की बौछार कर पूरे चुनाव अभियान की दिशा ही बदल दी है।

आज पहली बार BJP चारों तरफ़ से घिरकर बचने का रास्ता खोजती नज़र आई, वहीं कांग्रेस के कैंपेन के साथ जनता के सीधे जुड़ाव के कारण BJP की कोई भी रणनीति भी काम करती नज़र नहीं आई। कांग्रेस नेता त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस का यह कैंपेन केवल सोशल मीडिया तक नहीं बल्कि सोशल, डिजिटल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहा है।कांग्रेस का कैंपेन लॉंच होने के बाद आनन फ़ानन में BJP को कोर ग्रुप की बैठक बुलानी पड़ी।

बैठक में इस कैंपेन के जवाब पर मंथन किया गया, लेकिन BJP को इस कैंपेन का अब तक कोई सटीक जवाब नहीं सूझ रहा है।पहली बार ऐसा हुआ है ।

आगे कहा कि जब एक ही कैंपेन के ज़रिए किसी राजनीतिक दल ने किसान, युवा, महिला, व्यापारी, बेरोज़गार और छात्र जैसे कई महत्वपूर्ण वर्ग की आवाज़ उठाकर पूरे चुनाव अभियान को “BJP बनाम जनता” करने में सफलता हासिल की है।कांग्रेस ने एक कैंपेन के ज़रिए जनता को सवालों की लम्बी लिस्ट थमा दी है। अब जनता के पास असली मुद्दों की जानकारी है, वो बीजेपी के ग़ैरज़रूरी मुद्दों में नहीं उलझने वाली है।

कांग्रेस ने किन मुद्दों पर कहा-मेरे विकास का दो हिसाब दे।

---------------

बेरोज़गारी और पेपर लीक

---------------

देश के कुल बेरोजगारों में 83% युवा क्यों हैं? सालाना 2 करोड़ नौकरियां कहां हैं? देश में 30 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? हर परीक्षा का पेपर लीक क्यों होता है?

--------------

किसान आत्महत्या और MSP

----------------

कॉरपोरेट का 16 लाख करोड़ माफ हो गया लेकिन हमारे किसान कर्ज से आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? किसानों की आय दोगुनी कब होगी? किसानों को MSP कब मिलेगी?

--------------

जातिगत जनगणना और भागीदारी

---------------

देश के पदों और संसाधानों में हमारे दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब सवर्णों की उचित भागीदारी क्यों नहीं है?

----------------

महंगाई से मुश्किल

--------------

महंगाई आज चरम पर क्यों है? घर चलाना मुश्किल क्यों है? आम लोग अपना परिवार क्यों नहीं चला पा रहे हैं?

--------------

महिलाओं पर अत्याचार

-------------

महिलाओं के साथ अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं? महिलाओं पर अत्याचार करने वाले अपराधियों को संरक्षण देना कब बंद होगा?

कांग्रेस के आज से शुरू हुये इस धारदार कैंपेन को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि BJP के लिये राह दिन-ब-दिन मुश्किल होती जा रही है।

उन्होंने कहा किवहीं कांग्रेस एक सोची समझी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। BJP ख़ेमे में अब 400 पार का नारा भी मज़ाक़िया लहजे में ही इस्तेमाल हो रहा है। अधिकांश नेताओं को इस चुनाव में कांग्रेस से इतनी कड़ी टक्कर का अनुमान ही नहीं था, और अब जब BJP का कांग्रेस की तैयारियों से सामना हो रहा है तो BJP को कुछ भी सूझ नहीं रहा है।