*आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी ने खरकौली में दो पक्षों के बीच 20 वर्ष पुराने विवाद को सुलझाया*
आजमगढ़- निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले ग्राम खरकौली में हरिप्रसाद प्रजापति पुत्र सजनू व देवेन्द्र प्रजापति पुत्र बुद्धसेन आदि के बीच आबादी में बंटवारे को लेकर 20 वर्षों से जबरदस्त विवाद था। आए दिन दोनों पक्षों के बीच मार पीट होती रहती थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसका संज्ञान उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद सन्त रंजन ने लिया और मौके पर उपस्थित होकर दोनों पक्षों को काफी समझाते बुझाते हुए दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करा कर एक जटिल विवाद का अंत कराया।
इस पुराने विवाद के निस्तारण से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा लोगों ने उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद के कार्यों की जमकर सराहना की। मौके पर नायब तहसीलदार विरेन्द्र कुमार राजस्व निरीक्षक रामप्यारे यादव लेखपाल जैसराज, लव राय, मो0 युनुस व बृजकिशोर एवं भारी पुलिस बल उपस्थित रहे।

						




















 
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के चरौवा गांव में विद्युत उपकेंद्र गददौपुर के पीछे अज्ञात कारण से गेंहू की खड़ी फसल में आग लगने से साढ़े चार बीघा गेंहू जलकर राख हो गया । ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी ढंग से आग पर काबू पाया गया ।  
  
  
 
 
 

Apr 06 2024, 20:05
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
24.5k