*डीएम को हवाई पट्टी पर अधिकारी विश्राम गृह में फर्श टूटी मिली, पंखों में मिला जाला, दोबारा निरीक्षण की दी चेतावनी*
फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने शनिवार को मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हवाई पट्टी पर रनवे पर कमी पाई गई। हवाई पट्टी के चारों तरफ जो बाउंड्री है बाउंड्री पर कटीले तार नहीं पाए गए। हवाई पट्टी ग्राउंड में चारों तरफ जंगल पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की।
1985 में हवाई पट्टी का निर्माण हुआ था इसकी जानकारी हवाई पट्टी के कर्मचारियों ने दी। हवाई पट्टी पर जहां पर अधिकारी रुकते हैं वहां पर फर्श टूटी पाई गई और सीलिंग फैन पर जाला लगा हुआ था। बाथरूम में पानी नहीं आ रहा था सही करने के निर्देश दिए हैं। साफ सफाई का हवाई पट्टी पर अभाव हो ने पर हवाई पट्टी के इंचार्ज को 6 से 20 तारीख तक साफ सफाई हो जानी चाहिए। 20 तारीख को जिलाधिकारी ने दोबारा निरीक्षण करने की बात कही है।
हवाई पट्टी इंचार्ज के राजकुमार यादव को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने राजकीय हवाई पट्टी मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि 70 मी बाउंड्री वॉल का निर्माण होना है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की टूटी हुई फेसिंग सही कर ली जाए। घास फूस की सफाई करने और झाड़ियां को हटाए जाने के निर्देश दिए। पुताई का कार्य ड्रेनेज की व्यवस्था सही की जाए। हवाई पट्टी के अतिथि ग्रह की स्थिति बदहाल पाई गई।
जिलाधिकारी द्वारा सारे बिजली के उपकरण सही करने के निर्देश दिए हैं। टॉयलेट की स्थिति खराब और सभी की फिटिंग चेंज करने के निर्देश दिए हैं। किचन की रैंक टूटी पाए जाने पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्य 20 तारीख से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर अपर उप जिलाधिकारी सदर व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Apr 06 2024, 19:50