उपायुक्त ने NR +2 उच्य विद्यालय सरायकेला में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यालय का किया निरीक्षण
सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक ढंग से आयोजित करने के लिए सभी तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का एक दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला नृप राज प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में आयोजित किया गया।
जिसमें लोकसभा आम चुनावों को लेकर आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों, नियमों एवं परिपत्रों की जानकारी दिए जाने के अतिरिक्त उनकी शंकाओं का मौके पर समाधान किया गया।
नृप राज्य प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने निरिक्षण किया, निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम चुनावों के लिए नियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय बनाए रखते हुए टीम भावना के साथ सौंपे दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि मतदान के लिए अभी पर्याप्त समय है, सभी अधिकारी बिना किसी संकोच के अपनी समस्याओं का समाधान करते हुए आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप धैर्य, गंभीरता एवं भय मुक्त होकर अपने कार्यों को अंजाम दें। उन्होंनें कहा कि ईवीएम के मॉक पोल से लेकर उसकी पूरी प्रक्रिया के लिए विद्यालय परिसर में लगे प्रायोगिक शिविर में जाकर उसकी विस्तार से जानकारी ले लेवें ताकि किसी भी स्थिति में यह अतिरिक्त ज्ञान काम आ सकें।
निरिक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी प्रश्न पूछते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। तथा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना पर पूर्ण निगरानी रखें तथा आवश्यकता अनुसार उच्च अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचित करें।
मौक़े पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, तथा अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Apr 06 2024, 19:08