*आजमगढ़ : निजामाबाद कस्बा से ज्वैलर्स की दूकान से उचक्का ढ़ाई लाख रुपए का गहना लेकर फरार*
आजमगढ़ - निजामाबाद कस्बा में संजय कुमार सेठ पुत्र हरीश चंद्र सेठ निवासी हुसेना बाद कि निजामाबाद देवकी तिराहे पर विशाल ज्वैलर्स कि दुकान है। आज दोपहर में एक युवक दुकान में आकर सोने के गहने खरीदने के लिए दुकानदार से दिखाने के लिए कहा तो दुकानदार ने उसे अपनी तिज़ोरी खोलकर उसमें रखे हुए गहने दिखाने लगा और उच्चके ने सोने के गहनों का मोलभाव करते समय उसने लगभग दो लाख पचास हजार के सोने का गहना अपने पास रखकर बातचीत करते हुए फरार हो गया।
दुकानदार ने बाहर जाकर देखा तो वह उचक्का फरार हो गया था ।दुकानदार ने अपना सी सी कैमरा चेक किया तो उचक्का सोने के गहनों को अपनी जेब रखकर बाहर कि तरफ भागता हुआ दिख रहा है। दुकानदार ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दिया तो थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे थे दुकानदार ने थाना पर अज्ञात व्यक्ति के नाम से तहरीर दिया है।

						


















 
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के चरौवा गांव में विद्युत उपकेंद्र गददौपुर के पीछे अज्ञात कारण से गेंहू की खड़ी फसल में आग लगने से साढ़े चार बीघा गेंहू जलकर राख हो गया । ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी ढंग से आग पर काबू पाया गया ।  
  
  
 
 
 

 
Apr 06 2024, 18:43
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
8.5k