झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय कुकडू में शिक्षिका नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप
सरायकेला : जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां के द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2023, दिनांक 06.10.2023 के आलोक में झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, कुकडू में संविदा के आधार पर विभिन्न विषय के शिक्षिकाओं की नियुक्ति हेतु महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया।
विज्ञापन की काडिका-5 के अनुसार उपरोक्त नियुक्ति पूर्णतः मेरिट के आधार पर होना सुनिश्चित था। परन्तु विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट बनाने के पश्चात इंटरव्यू भी लिया गया तथा आनन-फानन में बिना परीक्षाफल प्रकाशित किये, अभ्यर्थीयों को लोकसभा चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात विद्यालय में योगदान करा दिया गया।
स्थानीय आवेदिका अनिता महतो, सुनीता महतो, प्रमिला महतो व जुही कुमारी के हस्ताक्षरयुक्त पत्र इस नियुक्ति प्रक्रिया के विरोध में राज्य के मुख्यमंत्री, ईचागढ़ के विधायक, सरायकेला खरसावां के उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष व कुकड़ू के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंप कर जांच करते हुए आवश्यक कारवाई करने का आग्रह किया।
दिनांक 03.04.2024 तक विभाग / जिला के बेवसाइट पर, न ही किसी भी समाचार पत्र पर न ही विद्यालय में, न ही विभाग के कोई कार्यालय के सूचना पट्ट पर कोई परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया जाना तथा बिना परीक्षाफल प्रकाशित किए शिक्षिकाओं को विद्यालय में योगदान कराना नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता के साथ साथ भीषण गडबडी की आंशका को दर्शाती है। सरायकेला-खरसवों जिला का कुकडू प्रखण्ड एक अति पिछडा प्रखण्ड है।
उक्त क्षेत्र के विकास हेतु ज्यादा से ज्यादा स्थानीय अभ्यर्थियों को नियुक्ति में प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। जबकि विभाग द्वारा ऐसा कुछ भी कदम नहीं उठाना तथा नियुक्ति प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को अंधेरे में रखकर आनन-फानन में आदर्श चुनाव आचार संहिता में भी नियुक्ति कर शिक्षिकओं को विद्यालय में योगदान कराना विभागीय पदाधिकारीयों के मनमाने रवैया को दर्शाता है।
पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया कि उक्त नियुक्ति प्रक्रिया में हुए गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जाँच कराकर स्थानीय योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति सुनिश्चित कराकर अति पिछड़ा प्रखण्ड कुकडू के विकास को गति देने की काम किया जाय।
Apr 05 2024, 18:32