राजनीतिक दलों की मौजूदगी में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम एवं वीवीपीएटी स्ट्रांग रूम का वाह्य निरीक्षण
बलरामपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं गैसड़ी उपचुनाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम एवं वीवीपैट स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था साहित समस्त व्यवस्थाओं को देखा गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ईवीएम एवं वीवीपैट स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को सुविधा पोर्टल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों को यह सुविधा प्रदान की गई है कि वह अपना नामांकन आॅनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। जो प्रत्याशी आॅनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते हैं वह सुविधा पोर्टल पर जाकर नामांकन पत्र भरकर उसका प्रिंट निकाल कर प्रारूप- 1 में रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा निर्गत सूचना में इंगित स्थान पर नामांकन दाखिल कर सकते हैं। जमानत धनराशि को भी आॅनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही साथ सुविधा पोर्टल पर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए रैली,सभा करने, वाहनों का संचालन, हेलीपैड, लाउडस्पीकर आदि के लिए आॅनलाइन आवेदन करके परमिशन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार व समस्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।







Apr 04 2024, 19:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k