खेत में लगे आलू के ढेर में आग लगने से लाखों का नुकसान, किसान आत्महत्या करने को मजबूर
नवाबगंज फर्रुखाबाद l अज्ञात कारणों से किसान के खेत में लगे आलू की फसल में लगी आग पांच बीघा आलू की फसल जलकर हुई खाक पीड़ित किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है l
विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला केल निवासी राम सिंह के खेत में आलू की खुदाई कर उन्होंने अपने आलू की पूरी फसल खेत में ही जमा कर दी थी तथा पीड़ित किसान अपने घर रहने लगा और खेतों में फसल की देखभाल करने लगे बीते रात पीड़ित किसान अपने खेत से घर चला आया था तभी रात में किसी समय अज्ञात लोगों ने उनके खेत में जमा हुई फसल में आग लगा दी जिससे पीड़ित किसान का पांच बीघा आलू जलकर खाक हो गया जब सुबह पीड़ित ने खेत में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए l
कमाई और खाद लागत लगाने के बाद अपने पूंजी बढ़ाने के लिए फसल को एकत्र किया था कि फसल और महंगी हो जाए तब वह बिक्री के लिए भेजें तो उनका कुछ कर्ज भी माफ हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया पीड़ित ने जो आश ऊपर वाले से लगाई थी उसका ठीक उल्टा हो गया और उसके खेत में जमा की गई फसल में लोगों ने आग लगा दी इस बात की पीड़ित ने थाने में तहरीर देने की बात कही पीड़ित ने बताया कि वह अज्ञात के विरुद्ध थाने में तहरीर देंगे तथा प्रशासन से न्याय की गुहार लगाएंगे ।
Apr 04 2024, 16:24