एस एस एस डी स्कूल में रिपोर्ट कार्ड देख बच्चों के चेहरे खिले प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त वाले हुए सम्मानित
फर्रुखाबाद l एस एस एस डी पब्लिक स्कूल शमशाबाद में प्ले ग्रूप से कक्षा 8 के छात्र छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए।रिपोर्ट कार्ड में उच्चतम रैंक 98% रहा।जिसमें छात्राओं ने बाजी मारी।द्वितीय रैंक 89% से लेकर 92% तक रही और तृतीय रैंक 80 से 87% रहा। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सोबरन सिंह यादव ने सभी कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल ट्राफी,रिपोर्ट कार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने कहा कि अब गांव व शहर के बच्चों में कोई अन्तर नहीं है।
शिक्षा मनुष्य के जीवन का सबसे कीमती तोहफा है, जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार मनुष्य के जीवन का सार हैं। अच्छे संस्कारों द्वारा ही मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है और जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा, तभी वह परिवार, समाज और देश का विकास कर सकेगा। परन्तु आज के समय में शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित रह गई है, जबकि शिक्षा का असली उद्देश्य चारित्रिक ज्ञान है, जो आज की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम भूल चुके हैं।
आज के माता-पिता और शिक्षकों का यह कर्तव्य होना चाहिए कि बच्चों को सदा सच्चाई के मार्ग पर चलना सिखाएं, उन्हें दूसरों की मदद के लिए प्रेरित करें, माता-पिता, शिक्षक और बड़ों का सम्मान करना सिखाएं, ईश्वर पर विश्वास रखना सिखाएं, उन्हें सहनशील, कर्तव्यनिष्ठ बनाएं तथा सभी से प्रेमपूर्वक व्यवहार करना सिखाएं। मनुष्य अपने जीवन में जो डिग्री हासिल करता है वह सिर्फ एक कागज का टुकड़ा मात्र है, जबकि व्यक्ति की असली डिग्री उसके संस्कार हैं, जो उसके व्यवहार में झलकते हैं।
साथ साथ ही स्कूल स्टाफ में एसएसएसडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज यादव कार्यक्रम संचालन व सहायक अध्यापक विवेक कुमार, पवन गंगवार, सायना मैडम ने अहम भूमिका निभाई, साथ ही स्टाफ में नीरज यादव, विशाल यादव, निदार खान,शशि प्रभा, दिव्यांशी गंगवार, वैष्णवी गंगवार,इकरा नाजिर, दिव्यांशी पाल, गुलिस्ता, रूवाना, ज्योति सक्सेना, सुदेश कुमार ,श्वेता, नीरज यादव के साथ-साथ दो सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रधानाचार्य सुरजीत शर्मा आदि ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर छात्र छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।
Apr 03 2024, 18:34