आजमगढ़:-ओम इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा अंक पत्र का बच्चों में हुआ वितरण
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज क्षेत्रांतर्गत मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओम इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का जिन्होने 2023-2024की परीक्षा दी थी उनके परीक्षा परिणाम का अंक पत्र स्कूल के सभागार में छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों शिक्षकों, शिक्षिकाओं प्रबंध समिति के सदस्यों तथा प्रधानाचार्य की उपस्थिती में कक्षा नर्सरी ए और बी, एल के जी ,यू के जी ए और बी कक्षा एक कक्षा दो ए और बी से लेकर कक्षा नौ तक के छात्र-छात्राओं को अंक पत्र प्रदान किया गया ।
कक्षा में प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले बच्चों को मेडल पहनाकर उनका हौशला बढ़ाया गया। मेडल प्राप्त करनें वाले बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाचार्य विनीत दुवा ने बच्चों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पढ़ाई में और ध्यान देने की सलाह दी।साथ ही साथ यह भी कहा कि बच्चे ही भविष्य में देश के कर्णधार होंगे कार्य क्रम में उपस्थित अभिभावकों का आभार जताया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्श के चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र, युवा समाज सेवी भाजपा नेता प्रदुम्न मिश्र, राम चंद्र मिश्र, छोटेलाल चतुर्वुदी, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज फुलेश आलोक शुक्ल, सुषमा त्रिपाठी, अनूप विक्रम सिंह, दिनकर श्रीवास्तव , दिग्विजय सिंह, रण विजय सिंह नन्हू सिंह एडवोकेट आदि लोग उपस्थित थे।


















Apr 03 2024, 18:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.8k