भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया कूड़ा निस्तारण केंद्र
शमसाबाद/ फरूर्खाबाद । विकास खंड के गांव दनियापुर व संतोषापुर की ग्राम प्रधान लालू सिंह व गुड्डी देवी द्वारा ग्राम पंचायत संतोषापुर के मजरा तेजापुर मे एक निर्माण कार्य चल रहा है जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है । ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानो द्वारा एक कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें पीली ईट का उपयोग किया गया है तथा पूरा निर्माण पीली ईंटों से कर दिया गया है तथा उस पर प्लास्टर करके पीली ईंटों को ढकने का कार्य शुरू कर दिया गया है इस कार्य में कई मजदूर व मिस्रियों द्वारा कार्य जल्दी कराया जा रहा है जिस की मौके पर अगर कोई अधिकारी जांच करने आ जाए तो उसको कुछ दिखाई ना दे जिससे कोई भी यह ना पहचान पाए कि इसमें पीली ईंटों का उपयोग किया गया है आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मे कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण हो रहा है ।
जिसकी लागत लगभग लाखों रुपए सरकार के द्वारा रखी गई है ग्रामीणों द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ग्राम प्रधान लालू सिंह व गुड्डी देवी द्वारा बनवाया गया कूड़ा निस्तारण केंद्र मे घटिया सामग्री लगाकर प्रधान पूरा पैसा गबन करने की फिराक में है ह्ण ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाऐ कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया की अधिकारी 20% लेने के बाद मौके पर जांच करने नहीं आते हैं इसलिए प्रधानों के हौसले बुलंद हैं और इस कारण लाखों रुपए का गोलमाल किया जा रहा है ह्ण ग्रामीणों ने बताया कि सीमेंट की 40 बोरी की जगह चार बोरी लगाकर कार्य को पूरा किया जा रहा है । ए डी ओ पंचायत आफाक हुसैन गाजी ने बताया की जांच कर कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभी तक जांच कागजों में ही चल रही है । ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक कोई भी अधिकारी जांच करने नहीं आया है ह्ण इसलिए अब सभी लोग इसकी शिकायत डीएम से करेंगे ।
Apr 03 2024, 16:20