जल् संकट से परेशान नागरिक ने कहा हम सभी करेगें वोट का वहिष्कार,नेता वोट मांगने आ जाते लेकिन नही करते हमारे समस्याओं का समाधान
सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम के स्थानीय लोगो ने कहा कि नेता सिर्फ चुनाव में ही नजर आते हैं ऐसे कोई भी यहां नहीं आता है गर्मी की दस्तक से तापमान भी उफान पर है और कई लोगो के घर के साथ मुहल्ले के लोग बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे जिससे परेशान लोग कह रहे कि हमलोग पानी के लिए तरस रहे हैं लेकिन अब तक किसी नेता या अधिकारी देखने भी नहीं आये है अगर जल्द हीं कोई निदान नहीं निकलता है तो हमलोग वोट का बहिष्कार करेंगे।
वही जिला प्रशासन ओर नगर निगम ने भी नहीं ली आदित्यपुर वासियो की सुधी जबकि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कई बड़े बड़े जलमीनार वर्षो से बन ही रहे लेकिन अब तक कोई भी जलमीनार बनकर तैयार नही।
रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून रहीम का यह दोहा गर्मी की तपिश बढ़ते ही आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 के साथ नागिनापुरी हरिओम नगर के लोगो के लिए तकिया सच साबित होने लगा है विकास के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी सरकार जिला प्रशासन और नगर निगम क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम रही है लोग बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे हैं गर्मी का पारा चढ़ते ही यहां जल संकट गहराने लगे हैं आम से लेकर खास तक सभी पीने के पानी को लेकर काफी चिंतित रहने लगे हैं कई जगह तो लोग बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं गर्मी का मौसम परवान चढ़ते ही लोगों का कंठ सूखने के साथ घरों में लगे नल बोरिंग का पानी भी सूखने लगे हैं टैंकर से पानी जो महज एक खानापूर्ति साबित हो रहा है ।
आदित्यपुर नागिनापुरी, हरिओम नगर वार्ड 17 में सभी चापाकल सुख गया है यहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है करीब पांच हजार की आबादी पानी के लिए पूरी तरह से त्रस्त है इस भीषण गर्मी में सभी घरों के बोरिंग भी सूख गए हैं यहां के लोगों ने बताया कि करीब 200-300 फीट नीचे चापाकल का पाइप गया फिर एक बूंद भी पानी नहीं निकल रहा है इस नगर निगम में करीब 100 घर है लगभग सभी घरों के चापाकल पूरी तरह सूख गया है यहां के लोगो को पीने का पानी की खरीदी करना पड़ रहा है ।
टैंकर से पानी लाकर अपना काम कर रहे है आलम यह है कि मुख्यमंत्री या केंद्र सरकार योजना अंतर्गत हर-घर नल का जल योजना में चयनित होने के बावजूद भी इस नगर निगम के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरह रहे है करीब फरवरी माह से यहां सभी चापाकल सूख गये है एक जलमीनार भी लगातर कई वर्षों से बन रहा है पर आज तक जलमीनार भी बनकर तैयार नही हुआ नगर निगम के कई वरीय अधिकारी बदल गए मुख्यमंत्री या मंत्री के साथ विभागीय बैठक भी कई बार हुई पर जलमीनार बनकर तैयार नही हुई जिससे स्थानीय लोग रोष व्याप्त है सरकार ने बोरिंग के लिए परमिशन दिया पर पानी भी कही नही निकला ।
एक-एक बूंद पानी के लिए तरह रहे है लोग के घरों में पानी नही है
इसकी शिकायत कई बार वार्ड पार्षद से लेकर बीडीओ-सीओ नगर निगम व जिलाधिकारी से भी की लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुआ है जिससे लोगों को पानी पीने के लिए भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है वहीं नहाने के लिए तो सोचना पड़ता है लोग इस भीषण गर्मी में कई दिनों से नहाना छोड़ दिये है यह हालत हो गई कि एक-एक बूंद पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है नहाने से लेकर पीने व खाना बनाने में परेशानी हो रही है
जब यहां की जनता पानी के लिए तरस रही है तो चुनाव में वोट देने से क्या फायदा। इसलिए हम सभी ग्रामीणों ने वोट नहीं देने का फैसला लिया है.इतनी गंभीर समस्या है कि इसमें विभाग के अधिकारी को पानी का तत्काल पेयजल उपलब्ध कराना चाहिए।
Apr 02 2024, 20:18