सुबह 10 बजे तक पहुंचे चिकित्सक,400 मरीज, 18 चिकित्सकों में से 14 रहे नदारद, मरीजों को घंटों करना पड़ा इंतजार
भदोही। चिकित्सालय में ओपीडी शुरू होने का समय सुबह आठ बजे है। जिला चिकित्सालय की ओपीडी में दस बजे तक केवल चार चिकित्सक ही पहुंचे जबकि 400 से ज्यादा मरीज प्रतीक्षा में खड़े थे। यहां 18 चिकित्सकों की तैनाती है। मौसम में परिवर्तन के चलते लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी-दस्त से पीड़ित हो रहे हैं। अस्पतालों में सुबह आठ बजे से दो बजे तक ओपीडी का समय है। मरीज तो समय से पहुंच जाते हैं लेकिन डॉक्टर नहीं आते। 15 लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाले महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ लगी थी लेकिन चिकित्सक नदारद थे।
दस बजते-बजते अस्पताल में चार सौ से ज्यादा मरीज पहुंच गए थे। तब तक चार चिकित्सक की ओपीडी में मुस्तैद दिखे। कई ऐसे मरीज मिले कि जो घंटों से चिकित्सक का इंतजार करते मिले। पड़ताल में पता चला कि फिजीशियन डॉ. प्रदीप यादव की ड्यूटी इमरजेंसी में है। वहीं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप सिंह और एक अन्य चिकित्सक ओपीडी में मरीजों की जांच-पड़ताल करते दिखे।
डॉ. एके पांडेय, डॉ. अजय तिवारी, डॉ. मोहम्मद आतिफ अंसारी, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. मालविका पांडेय, डॉ. धीरज प्रकाश समेत अन्य कोई चिकित्सक मौके पर नहीं मिला। इनके ओपीडी कक्ष के सामने मरीज इनके आने की बाट जोह रहे थे। चिकित्सकों की देरी से आने के कारण मरीजों को घंटाें इंतजार करना पड़ा। जिससे उनका समय बर्बाद हुआ।
चिकित्सकों को समय से ओपीडी में बैठना अनिवार्य है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों का समय से उपचार हो, यहीं हमारी प्राथमिकता है। लापरवाह चिकित्सकों को चेतावनी दी जाएगी।
डॉ राजेंद्र कुमार, सीएमएस जिला अस्पताल
Apr 02 2024, 16:21