शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद विभाग एक्शन मोड में,की गई छापेमारी,शराब जब्त, शराब कारोबारी गिरफ्तार
सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र धड़ल्ले से चल रहा हे देशी शराब की चुलाई को देखते हुए सरायकेला मद उत्पाद विभाग एक्शन मोड में है ।
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर विभाग ने चांडिल थाना क्षेत्र में अभियान चलाया । इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दलमा की तराई क्षेत्र में बसे फदलोगोड़ा, असनबनी, बिरीगोड़ा, नरगाडीह, घोडानेगी आदि गावों में संचालित हो रहे अवैध महुआ शराब चुलाई अड्डों में छापामारी की. छापेमारी के दौरान करीब 2000 किलोग्राम जावा महुआ विनष्ट किया, एवं 80 लीटर चुलाई गयी शराब बरामद किया। साथ ही चांडिल थाना अंतर्गत नरगाडीह में सिंह होटल में छापामारी कर लगभग 10 लीटर अवैध चुलाई शराब और करीब 4.275 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद कर होटल संचालक उमेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
विभाग के इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. उत्पादअधीक्षक ने बताया कि संबंधित चुलाई अड्डा संचालकों के विरुद्ध भी उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Mar 31 2024, 20:50