डीएम ने मतदान केदो पर टूटी कुर्सी और अव्यवस्था देखकर जताई नाराजगी
फर्रुखाबाद l लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालगंज, व कन्या जू0 हा0 स्कूल कमालगंज में फर्नीचर टूटा हुआ पाया गया।
शौचालय गंदे पाये गये, दोनों विद्यालयों में शिक्षा का स्तर खराब मिला, नलो की टोंटियाँ टूटी पाई गई कमरों में रोशनी कम पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा तत्काल सभी व्यवस्था सही कराने के निर्देश दिये गये। कन्या जूनियर स्कूल जरारी में कमरों में रोशनी कम पाई गई,शौचालय गंदे पाये गये ,जिलाधिकारी द्वारा रैंप की रेलिंग की पुताई के निर्देश दिए गए, हैंडपम्प का प्लेटफॉर्म टूटा पाया गया, स्कूल के बाहर नालियों में अत्यधिक गंदगी पाई गई , गाँव बालो ने बताया कि गाँव मे तीन सफाई कर्मी तैनात है जिसमे से केवल दो द्वारा कार्य किया जा रहा है एक अनुपस्थिति रहता है इस पर जिलाधिकारी द्वारा डी पी आर ओ को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
जूनियर हाई स्कूल भड़ोसा में अत्यधिक गंदगी पाई गई जिलाधिकारी द्वारा पूरे परिसर की सफाई के निर्देश दिये गये,बूथ संख्या 301पर रैंप नही पाई गई जिलाधिकारी द्वारा तत्काल निर्माण के निर्देश दिए, विद्यालय के सभी शौचालय खराब मिले किसी भी शौचालय में पानी की सप्लाई नही मिली, टोंटियाँ टूटी पाई गई लाइट की व्यवस्था अत्यधिक खराब पाई गई जिलाधिकारी द्वारा सभी व्यवस्थाये तत्काल सही कराने के निर्देश दिए व बी एस ए को निर्देशित किया कि वह खुद विजिट कर अपनी निगरानी में ये कार्य कराना सुनिश्चित करे।
Mar 30 2024, 19:27