*सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह, छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित*
फर्रुखाबाद- विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अन्तर्गत भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, फतेहगढ़ में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल एव पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ मानाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय द्विवेदी (संभाग निरीक्षक) ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य ओम प्रकाश तिवारी ने आये हुए अतिथियों का परिचय कराया।
कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का बैज अलंक्रण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कक्षा षष्ठ हिन्दी माध्यम के छात्र प्रवीन कुमार (88.4 प्रतिशत), कक्षा षष्ठ अंग्रेजी माध्यम की छात्रा कौशिकी ने (88.44 प्रतिशत), सप्तम हिन्दी माध्यम की छात्रा अंशिका सक्सेना ने (86.44 प्रतिशत), सप्तम अंग्रेजी माध्यम की छात्रा सानिया यादव ने (94.36 प्रतिशत), अष्टम की छात्रा मानवी यादव ने (96.20 प्रतिशत), कक्षा नवम के छात्र अक्षत कुमार कश्यप (90.62 प्रतिशत), कक्षा एकादश के छात्र श्रेष्ठ सक्सेना ने (69.25 प्रतिशत) अंक पाकर अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में अभिनभ (87.24 प्रतिशत). मो० फाजिल (80.28 प्रतिशत), अंशुल दीक्षित (84.48 प्रतिशत), आकाश कनौजिया (93.06 प्रतिशत), अदीबा (93.68 प्रतिशत), प्रियांशी पाल (89.23 प्रतिशत), तथा दीक्षा पाल (64 प्रतिशत) अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। कक्षा षष्ठ हिन्दी माध्यम के ध्रुव, कक्षा षष्ठ अंग्रेजी माध्यम की थानवी, कक्षा सप्तम हिन्दी माध्यम की मानवी दुबे, सप्तम अंग्रेजी माध्यम की नैन्सी, अष्टम प्रखर कटियार नवम उत्तम तिवारी, एकादश रितिका मिश्रा, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में मानवी यादव तथा सीनियर वर्ग में अक्षत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा अष्टम की छात्रा मानवी यादव ने (96.20 प्रतिशत) अंक पाकर सम्पूर्ण विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने भैया/बहिनों को अपने नैतिक दायित्वों का पालन करते हुए जीवन में उत्तरोत्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि विजय कुमार अवस्थी (विभाग कार्यवाह) ने जो छात्र स्थान प्राप्त नहीं कर पाये उन्हे आगे स्थान प्राप्त करने तथा जिन छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है उन्हें भविष्य में भी अपना स्थान सुरक्षित रखने की प्रेरणा दी। इस दौरान अजय द्विवेदी द्वारा हस्तलिखित पत्रिका का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संभाग निरीक्षक अजय द्विवेदी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्या भारती की संकल्पना के अनुरूप भैया/बहिनों के सर्वागीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
Mar 30 2024, 18:26