तेज रफतार स्कोर्पियो के ठोकर से महिला व दो मासूम बच्चे गम्भीर घायल
बलरामपुर।जनपद बलरामपुर की पुलिस व यातायात विभाग यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा को लेकर जनता को जागरूक करती है और वाहन चालक और यात्रियों को यातायात नियम के पालन करवाने के बात करती है । और नियमों के पालन के उलंघन पर दंडात्मक कार्यवाही करती है ।
लेकिन जो नजारा कल तुलसीपुर नगर के हनुमान गढ़ी के निकट देखा गया वह काफी भयानक था और जिसके कारण 3 की मौत की बात भी नगर में कई जारहीं थी वह तस्वीर काफी भयानक था जिसमे बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो वाहन उस समय तुलसीपुर नगर के हनुमानगढ़ चौराहे के निकट एक कपड़े की दूकान हाजी क्लॉथ में जा घुसी जंहा ईद के पर्व को लेकर महिला और पुरुषों के द्वारा खरीदारी की जा रही थी घटना से अफरा तफरी मच गया ।
दुकान मैं घुसी स्कोर्पियोचपेट में एक महिला और 2 मासूम बच्चों के आने से उनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है जिसको स्थानीय लोगो ने सीएचसी तुलसीपुर पहुचाया जंहा उनका इलाज किया गया और गम्भीर अवस्था को देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर अवस्था में एक महिला और एक बच्चे को बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर किया है जिनकी पहचान निवासी सकीना उम्र 25 वर्ष पत्नी नसीम अहमद निवासी पुरानी बाजार पचपेड़वा और उनके दो बच्चे काशिफ 3 वर्ष और कादिर 4 वर्ष के रूप में की गई है घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंच कर वाहन और वाहन चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाई ।सूत्रों की माने तो स्कोर्पियो वाहन तुलसीपुर निबासी दिलीप गुप्ता की बताई जा रही है अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस कार्यवाही करती है य मामला सुलह समझौता करा दिया जाता है ।
घटना की जानकारी पर सीएचसी तुलसीपुर में काफी हुजूम देखा गया स्थानीय लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि लड़की का यहा मायका है और ईद में वह मायका आई थी जो तुरंतपुर पुर वार्ड 2 में है ।
इस मामले को लेकर थाना तुलसीपुर पुलिस से बात की गई तो बताया गया की अभी इलाज चल रहा पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा सकता है ।
![]()





Mar 29 2024, 18:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k