सरायकेला : कदमा क्षेत्र में पहुंचे तेंदुआ वीडियो हो रही वायरल,जाँच में जुटी वन विभाग की टीम लोगो से सावधान रहने की अपील
सरायकेला :कोल्हान के सरायकेला जिले में पिछले 10 दिनो से तेंदुआ का आतंक है।इस आतंक से जनजीवन भय के साए में जी रहे हैं। वही तेंदुआ का एक वीडियो पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर क्षेत्र के कदमा से वायरल हो रहा है ।
आज कदमा के आसपास एक डर का माहौल व्याप्त हो चला है इस वीडियो में तेंदुआ कदमा क्षेत्र के एक छोटा पार्क के समीप का बताया जा रहा मगर कितना सत्य है, इसकी जाँच की विषय हैं। वहीं जमशेदपुर जिला जनसम्पर्क कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आदेश जारी किया गया है की लोग सावधान रहें सतर्क रहें, भटके हुए तेंदुआ को रेस्क्यू टीम वन विभाग को सहयोग करें वहीं घटना कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में एक तेन्दुआ देखा गया है।
जिसके उपरान्त वन विभाग के द्वारा बचाव अभियान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बचाव अभियान के लिए आवश्यक संयत्रों की व्यवस्था की जा चुकी है। ऐसी परिस्थिति में तेन्दुआ से जान-माल की सुरक्षा हेतु निम्नलिखित सावधानियों बरतने की अपील की गई है।
Mar 29 2024, 17:58