अमृतपुर में मीना बाजार का असर दुकानदारों की बढी आमदनी
अमृतपुर फर्रुखाबाद 21 मार्च। शहर कस्बा और महानगरों की तर्ज पर अमृतपुर थाना क्षेत्र के कस्बा अमृतपुर में व्रहस्पतिवार 7 मार्च को साप्ताहिक मीना बाजार की शुरुआत की गई। विकास की राह पर कदम बढ़ाता कस्बा अमृतपुर अब किसी मामले में पीछे नहीं रहना चाहता यहां के जागरूक नागरिकों ने एक नई परंपरा को जन्म देते हुए मीना बाजार फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर स्टेट बैंक के नजदीक लगाया।
साप्ताहिक बाजार के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी और उत्साह देखने को मिला। बाजार में कपड़े,बर्तन,प्लास्टिक का सामान और घरेलू उपयोग की दुकानें सजी हुई दिखाई दी।बाजार में क्षेत्रीय और बाहर से आए दुकानदारों के द्वारा दुकाने लगाई गई।जिस जिस को मीना बाजार की जानकारी हुई वह बाजार की ओर आकर्षित हुआ।
क्षेत्रीय लोगों के द्वारा मीना बाजार को लेकर सकारात्मक और व्यापक चर्चा रही। कस्बे में साप्ताहिक बाजार लगने से लोगों को छोटे मोटे घरेलू उपयोग के सामान सस्ते और बजट में एक जगह ही मिल संकेंगे। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए साप्ताहिक बाजार बेहद ही सुविधाजनक साबित हुआ।
इस बाजार में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे और अपनी जरूरत का सामान सस्ते दामों में खरीदा। जानकारी के अनुसार अब यह मीना बाजार सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को लगने लगा और दुकानदार व खरीददार के बीच अच्छे तालमेल को ध्यान में रखते हुए सभी को सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया गया।
होली का त्यौहार करीब होने के कारण इस बाजार की रौनक और ख्याति एक साथ बढ़ गई। दूर दराज के दर्जनों गांवो जिसमें करनपुर दत्त महोलिया मंझा अल्हापुर जटपुरा नगला हुसा लीलापुर हरसिंहपुर राजपुर गलारपुर पिथनापुर दौलतियापुर उधरनपुर बलीपट्टी हुसैनपुर कुडरी करनपुर घाट फखरपुर बनारसीपुर कलेक्टर गंज तौफीक ताजपुर आसमपुर आदि तमाम गांवो के ग्राहक अपनी पसंद का सामान खरीदने के लिए इस बाजार पर हावी हो गए।
अचानक चारों तरफ के गांवो से आए हुए ग्राहकों से बाजार की रौनक बढने लगी और इसी के साथ कस्बे के अंदर अपनी दुकान सजा कर बैठे दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट लौट आई। कपड़े की दुकानों पर बर्तन मिठाई फल किराना जनरल स्टोर पर ग्राहकों की भीड़ देखी गई।
दुकानदारों की बिक्री का असर रोजमर्रा की दुकानदारी से 40 प्रतिशत तक अधिक रहा। कई दुकानदार ऐसे थे जिन्होंने बताया कि अब उन्हें गुरुवार के दिन का इंतजार रहता है। इस दिन अन्य गांवो के ग्राहक आते हैं और फिर उनके द्वारा उनकी दुकान पर अच्छी खासी बिक्री हो जाती है। इस बाजार के लगने से सवारियां ढोने वाले वाहन जिसमें ई-रिक्शा तांगा टेंपो टैक्सी पर भी भीड़ देखी गई।
इन लोगों की आमदनी भी पहले से अधिक हो गई। जिससे इन टैक्सी टेंपो चालकों के चेहरे पर रौनक देखी गई। कस्बे की गलियों में भीड़ दुकानदारों की बिक्री और ग्राहकों की संतुष्टि एक साथ दिखाई दे रही थी। इस भीड़ में सबसे अधिक औरतें लड़कियां नजर आ रही थी जो अपनी जरूरत का सामान खरीदने में जुटी हुई थी। दूर के गांवों से आई गीता रानी बिटिया देवी फूलमती राम कुमारी नीरज दीपिका मंजू रजनी किरण आदि ने बताया कि अब उन्हें मीना बाजार पहुंचने का इंतजार रहता है।
इस बाजार से उनकी ज़रूरतें पूरी होती हैं और इसी के सहारे वह कस्बे के अंदर पहुंचकर अन्य सामान की खरीदारी भी कर लेती हैं।
ऐसे में देखा जाए तो सप्ताह में लगने वाले इस मीना बाजार का असर अच्छा खासा रहता है। कस्बे के अंदर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है।
Mar 27 2024, 20:25