/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन saraikela
सरायकेला : स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन


सरायकेला : आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज सरायकेला प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र गोविंदपुर एवं पाण्डुवा, खरसावां प्रखंड के तेलाइडीह एवं कृष्णपुर पंचायत तथा चांडिल के घोड़ानेगी पंचायत में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। 

साथ ही मतदाता जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जहां मतदाताओं के बीच मतदाता प्रतिज्ञा शपथ पाठ कराया । साथ ही सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। 

मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। 

यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। 

साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

कोल्हान में एक कृषि वैज्ञानिक ने किया अपने प्रयोग से अद्भूद चम्तकार,एक लता का डीएनए चेंज कर बनाया लहसुन स्वाद वाला पौधा

सरायकेला : कोल्हान में बदल रहा पेड़ पौधे की प्रजाति ,आपने पेड़ पौधा के डीएनए के बारे में सुना होगा या फिर नहीं सुना होगा। आज हम आपको दिखाने जा रहे है, किस तरह महगाई को लेकर एक कृषि वैज्ञानिक ने लहसून के पौधे का डीएनए चेंज कर एक जंगली पौधे को लहसून के पौधे में बदल दिया है। 

यह जंगली पौधा लता की तरह बढ़ता है और इसके पत्ते लहसून के तरह की काम करते है , जिससे आप सब्जी में डालकर लहसून का स्वाद ले सकते है । इस डॉक्टर का नाम है डॉo मानव है और डॉo मानव ने कई फलदार और पौधे को इन्होंने डीएनए ट्रांसमिशन करने का काम किया है ।

 सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना परिसर में इन्होंने लहसून के पौधे को एक जंगली लता में ट्रांसमिट कर दिया है। जिससे देखने के लिये लोग दूर दूर से आते है । कैसे यह लहसून का पौधा जंगली पेड में ट्रासमिट किया गया है ।

डॉo मानव बताते है कि सबसे पहले हमने ध्यान दिया है दिन प्रतिदिन हमरा जनसंख्या बढ़ती जा रही है लेकिन क्षेत्रफल उतना ही है । इसी को मद्देनजर रखते हमने जंगली लता को लहसून के पौधे में बदल दिया है । 

इस लहसून के लते को लोग अपने घर के अंदर भी लगा सकते है । इस लहसून के लता में वो सारी विटामिन है जो लहसून में पायी जाती है । बाजार में जो लहसून की महगाई है उसे समाप्त करने का प्रयास किया गया है । इस लहसून के दो चार पत्ते ही सब्जी में डालने से लहसून की कमी पूरी हो जायेगी ।

सरायकेला : रांची रिम्स से इलाज के दौरान फरार राजा गिरफ्तार, आदित्यपुर में करने वाला था हत्या।


सरायकेला :जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र समेत जमशेदपुर के कई संगीन अपराधों में शामिल कुख्यात अपराधी राजा सिंह उर्फ पगला को आरआईटी पुलिस ने एक हत्याकांड को अंजाम देने से पूर्व गिरफ्तार कर लिया है ,कुख्यात अपराधी राजा सिंह 24 मार्च को रांची के रिम्स अस्पताल से फरार हो गया था।

आरआईटी पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजा सिंह उर्फ पगला के साथ एक अन्य आरोपी प्रकाश गोप उर्फ छोटू गोप को भी गिरफ्तार किया है, पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से हथियार और गोली बारूद भी बरामद किया है, मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने मंगलवार को आरआईटी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कुख्यात अपराधी राजा सिंह हाल में आरआईटी थाना क्षेत्र में गोली चालन समेत अन्य कांडों में गिरफ्तार होने के बाद जेल गया था, जिसे जमशेदपुर के घाघाड़ीह जेल शिफ्ट किया गया था। 

वहां से इलाज के लिए उसे रांची रिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया था ,जहां वह 24 मार्च को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, कुख्यात अपराधी राजा सिंह एवं गिरफ्त में आया प्रकाश गोप कई आपराधिक कांडो में शामिल रहा है। जिनमें मुख्य रूप से राजा सिंह ने आरआईटी, जमशेदपुर के टेल्को को समेत अन्य थाना क्षेत्र में हत्या जैसे बड़े घटना को अंजाम दिया है, इसके अलावा इस पर रांची के बरियातू थाना में भी मामला दर्ज है।दोनों अपराधी के गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने बताया है कि रिम्स से फरार राजा उर्फ़ पगला आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र में किसी हत्याकांड को अंजाम देने वाला था, तभी पुलिस ने उसे घर दबोचा है।पुलिस ने आरोपी से कई अन्य जानकारी प्राप्त किए हैं, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

सरायकेला :मतदान की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त नें सभी ARO, AERO तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला द्वारा आज VC के माध्यम से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। बैठक के

दौरान लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

 बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ हीं सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रारंभिक दायित्व के अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पोलिंग स्टेशन लोकेशन का दौरा कर मतदान दिवस के पूर्व तक आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने तथा भूत अवेयरनेस ग्रुप को एक्टिव कर सम्बन्धित क्षेत्र में मतदान की तिथि, लोगो को अपने अपने मतदान केंद्र, मतदान केंद्र पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाएं आदि के प्रति जागरूक कराने के निर्देश दिए।

 इस क्रम में उपायुक्त नें कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए ग्रुप के के माध्यम से क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम कराए ताकि सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जा सकें। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि मतदान केन्द्रो के निरिक्षण के क्रम में केंद्र पर आवागमन के लिए रूट चार्ट तैयार कर ले ताकि आवश्यकता अनुसार उपयोग की जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि वालरेबल बूथ, टोला का गाइडलाइन के अनुरूप चिन्हित कर सम्बन्धित ARO,AERO को सूचित करें ताकि आवश्यकतानुसार तैयारियां पूर्ण की जा सकें।

 इस क्रम में उपायुक्त नें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अब्सेंटी वोटर जैसे ( 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी/कर्मी, सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मी, मीडिया के प्रतिनिधि आदि ) को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतू जागरूक करें।

बैठक के अंत में उपायुक्त नें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को कहा कि निर्वाचन कार्य में आपके अहम योगदान है, अपने दायित्वों का निर्माण पूरी ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ करें, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक कड़ी के रूप में कार्य करेंगे ताकि ससमय सूचनाओं की आदान-प्रदान की जा सके।

 बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास संयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, अपर नगर आयुक्त श्री आलोक दुबे, DRDA निदेशक, ITDA निदेशक तथा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : सड़क दुर्घटना में आजसू जिला उपाध्यक्ष घायल, टीएमएच में भर्ती

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के घोड़ानेगी नेशनल हाईवे एन एच 33 पर सड़क दुर्घटना में आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद महतो उर्फ लालू महतो गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि चौका थाना क्षेत्र के पानला निवासी रामप्रसाद महतो उर्फ लालू महतो मारुति सुजुकी कार से चांडिल से अपने घर की ओर जाने के प्रश्चात गाड़ी का ब्रेकडाउन ओर ट्रैलर को पीछे से टक्कर मार दी।

 वह स्वयं कार ड्राइव कर रहा था। मौके पर समाजसेवी खगेन महतो दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर घायल रामप्रसाद महतो को अपने वाहन से जमशेदपुर के टीएमएच तक पहुंचाया। वहीं, खगेन महतो एवं घायल रामप्रसाद महतो के परिजनों ने उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया। 

घटना की जानकारी मिलने पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो टीएमएच पहुंचे और इलाज की जानकारी ली टीएमएच के डॉक्टरों ने जांचोपरांत बताया कि दुर्घटना में रामप्रसाद महतो की पसलियों में अंदरूनी चोटें आई हैं। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने डॉक्टरों से इलाज व्यवस्था की जानकारी तथा बेहतर इलाज करने का आग्रह किया।

228 अवैध विदेशी शराब बोतल के साथ उलीडीह थाना क्षेत्र के निवासी संतोष साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चौक शाहरबेड़ा के पास गुप्त सूचना के आधार पर चांडिल पुलिस ने 228 अवैध विदेशी शराब बोतल के साथ उलीडीह थाना के शंकोसाई निवासी संतोष साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुनील राजवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुप्त सूचना मिली थी कि चिलगु की ओर से जमशेदपुर अवैध विदेशी शराब जा रहा था।तभी वहां जांच अभियान के दौरान दलमा चौक शाहरबेड़ा में वाहन जांच किया गया।

जिस दौरान शंकोसाई निवासी संतोष साव के पास से 24 पेटी में कुल 228 बोतल विदेशी शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया गया।होली में शराब कारोबार के प्रति जिला पुलिस की कड़ी निगरानी लगाया गया तीसरी आंखें ।

सरायकेला :विद्यासागर कोचिंग एंड कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ने मनाया "शहीदे-ए-आजम भगत सिंह" की शहादत दिवस।।


 सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विवेकानंद कन्या केंद्र मैदान, में शहीदे-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मर्यादापूर्वक पालन किया। 

साथ ही इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी द्वारा सांस्कृतिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपाली हाईस्कूल स्कूल के शिक्षक- श्यामल माझी, विवेकानंद केंद्र के संचालक गुलशन कुमार तथा विद्यासागर इंस्टिट्यूट के शिक्षकगण उपस्थित थे।

विद्यासागर के शिक्षक हाराधन महतो ने कहा

23 मार्च भगत सिंह शहादत दिवस था,लेकिन आज पालन कर रहे हैं, इसका जरूरत है समाज में उनके विचारों को जानना है।

भगत सिंह आजादी आंदोलन के गैरसमझौता वाली धारा के एक ज्वलंत प्रतीक थे। वह अपने छोटी सी जीवन में राजनीतिक व दार्शनिक प्रबुद्धता के साथ संघर्ष की जो मिसाल पेश की जो आज भी देश के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

24 साल के जीवन में उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाकर रख दी थी।आजादी तो मिली लेकिन आज भी गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, अशिक्षा, महंगाई, बढ़ते अपराध, नैतिक पतन से अभी भी हमलोग अछूत नहीं है। देश के लिए मर मिटने वाले भगत सिंह और उनके साथियों ने देखा था एक सपना, एक ऐसा भारत का सपना जिसमें मनुष्य के द्वारा मनुष्य का शोषण नहीं होगा।

 जहां मनुष्य की पहचान धर्म-जात से न होकर एक इंसान के रूप में होगी। एक भी व्यक्ति रोटी, कपड़ा, मकान से वंचित नहीं होगा।

 लेकिन इन सपनों को आप सभी युवा विद्यार्थियों को पूरा करने की आवश्यकता है।

सरायकेला :हत्या का आरोप पति सास और ननद पर हुआ एफआईआर दर्ज।

सरायकेला :सरायकेला जिला के बीते शनिवार को अपने ससुराल में मृत पाई गई विवाहिता रेखा रानी की हत्या का आरोप लगाते हुए रविवार को महिला के मायके वालों ने महिला के पति असित आचार्य, सास रानी आचार्य और ननद मीनू आचार्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

 बता दें कि महिला का विवाह 2018 में सरायकेला के इंद्रटांटी निवासी असित आचार्य के साथ हुई थी। शनिवार को रेखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर रविवार को महिला के परिजन थाना पहुंचे मगर थाने ने इसे हत्या मानने से इंकार कर दिया जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी भाजपा नेता गणेश महाली को दी। जहां सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता गणेश महाली ने भी पुलिस पर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का दबाव बनाया तब जाकर पुलिस ने महिला के पति, सास और ननद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

 इससे पूर्व थाना में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वैसे पुलिस ने जांच के बाद ही आरोपियों के गिरफ्तारी की बात कही है।

सरायकेला : झामूमो के नेता सुखराम हेंब्रम ने ईचागढ़ के टिकर गांव में होली मिलन समारोह में लगाया ठुमका

 

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के झामुमो के वरिष्ट नेता सह स्वच्छ चांडिल के संस्थापक द्वारा आज टिकर गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झामुमो के साथ सैकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं नेता सूखराम हेंब्रम ने सभी के साथ होली रंग गुलाल एक दूसरे को लगाकर खुब होली खेलकर उत्साह के साथ मनाए गए। 

 झामुमो नेता सुखराम हेंब्रम ने कहा होली एक सांस्कृतिक धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है,पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है। होली भाईचारे आपसी प्रेम और सद्भावना का त्योहार है।इस दिन लोग एक दूसरे को रंगो में सराबोर करते हैं।होली हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है ,फाल्गून का महीना लगने के बाद से ही इसका इंतजार शुरू हो जाता है।आप सभी शांति पूर्वक आपने परिवार और गांव के लोग के साथ होली मनाए ।

उन्होंने कहा भाईचारे के साथ होली खेलें। काम करे ,इस अवसर पर सैकडो लोग उपस्थित थे।

एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का जेएमएम नेता सुखराम हेंब्रम ने उद्घाटन किया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड के टिकर - पामिया टोला कुलटाड़ (सपारुम महादेव बेड़ा) में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के वरिष्ठ नेता झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक एवं लोकप्रिय समाजसेवी श्री सुखराम हेंब्रम ने खेल का उद्घाटन किया।

उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा सभी खिलाड़ियों एवम आयोजक कमेटी को शुभकामनाएं दी।

 

मंच पर उनके साथ झारखंड आंदोलनकारी झामुमो के अनुभवी कार्यकर्ता के साथ सुधीर गोप, लक्ष्मी सिंह मुंडा, दिवाकर कैवर्त, गुरुपदो हांसदा, पुईतू उरांव, विजय उरांव रामचरण माडीऺ के संघ सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।