नगर निगम और सरकारी विभागों के पास करोड़ों का बिल बाकीं, नही वसूली कर पा रही है बिजली विभाग,नोटिश जारी
सरायकेला : होली को देखते हुए आदित्यपुर विद्युत विभाग उपभोक्ता बकायादारों द्वारा बिल जमा नहीं होने पर वसूली के लिए परेशान करता रहा है। लेकिन क्या हो जब करोड़ों का भुगतान बाकी हो और विभाग कड़ाई दिखाकर वसूली भी नहीं कर सके, ऐसा ही कुछ हाल जिले में देखने को मिल रहा है।
जिले के सरकारी विभागों व नगर निगम पर करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है बकायादारों की लिस्ट में सबसे ऊपर नगर निगम है।
वही पीएचडी बिभाग से 3 करोड़ 20 लाख बकाया है ,वही जियाडा की बात करे तो 1करोड़ 66 लाख रुपए का बिजली बिल का भुगतान बकाया कर बड़ा झटका दिया है। जिसको देखते हुए आदित्यपुर बिजली विभाग ने इस सभी बकायादारों से मार्च महीने की राजस्व वसूली के लिए सभी को नोटिस भेज दिया है ।
अगर मार्च के अंतिम समय तक भुगतान नही किया गया तो विभाग द्वारा इन सब पर कड़ी करवाई की जाएगी ।
अगर सभी विभाग वॉर मिलाकर 3 करोड़ 77 लाख का बिल पेंडिंग है ,एच टी गौरमेंट 4 करोड़ बिल बकाया है गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से लंबे अर्सें से बिजली बत्ती और जल प्रदाय का भुगतान नहीं किया जा रहा है इसके अलवा बड़े बकायेदारो की सूची में राजस्व विभाग के
बिल भुगतान नहीं हुआ हैं पर बिजली विभाग सख्ती बरतने के बजाए केवल नोटिस देकर औपचारिकता पूरी कर रहा है।
सरकार के 1 दर्जन से ज्यादा ऐसे सरकारी विभाग हैं जिन पर लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया है। इस वजह से बिजली बिल का समय से भुगतान नहीं करने से बिजली कंपनियां की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है विद्युत विभाग के द्वारा अभियान चलाकर सरकारी विभागों के साथ ही कई महिनों से भुगतान नहीं करने वाले घरेलु उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है, जिनके द्वारा जल्द भुगतान नहीं किया गया तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी अगर वह एक साथ बिल जमा नही कर सकते तो किस्तो में भी बिल जमा कर सकते है और 323 वैसे घरेलु उपभोक्ता जिनका बिल 10 हजार है का कनेक्शन काट दिया जाएगा अगर जमा नही करते है तो काट दिया जाएगा ।
Mar 23 2024, 18:03