/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *रक्तदान शिविर का आयोजन, जनता से सहयोग की अपील* Amethi
Amethi

Mar 23 2024, 16:17

*रक्तदान शिविर का आयोजन, जनता से सहयोग की अपील*

अमेठो- तो भारत की आजादी के लिए तमाम वीरों-वीरांगनाओं ने कुर्बानियां दी हैं। इन्ही वीरों में भगतसिंह और उनके साथियों का नाम भी आता है। 23 मार्च 1931 को शाम 7 बजकर 20 मिनट पर लाहौर के सेंट्रल जेल में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को फांसी दी गई और रात में ही उनके शव को अंग्रेजों ने जला दिया। आजादी के दीवानों ने अपने देश के लिए अपनी जवानी बलिवेदी पर न्योछावर कर दी। महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एम डब्ल्यू ओ) शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उनके बलिदान दिवस 23 मार्च 2024 दिन शनिवार को अमेठी जनपद के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन संजय गाँधी चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी सीएओ अवधेश शर्मा ने फीता काटकर कर किया।

इस अवसर पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। संजय गाँधी चिकित्सालय मुंशीगंज चिकित्साधिकारी डा सहील मुराद,ब्लड बैंक इंचार्ज डा शैलेन्द्र सिंह,बीरेन्द्र सिंह,अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एम डब्लू ओ)प्रान्तीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा सहित आर्गनाइजेशन के भारी सदस्यों की सहभागिता रही।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संजय गाँधी चिकित्सालय मुंशीगंज सीएओ अवधेश शर्मा ने कहा कि शहीदो को याद करते हैं तो ऑखो मे आंसू आ जाता है। शहीद दिवस पर रक्तदान कैंप पुनीत कार्य है। ऐसे आर्गनाइजेशन के लोगों को बधाई देते है। अस्पताल ऐसे आर्गनाइजेशन को आमंत्रण देती है कि चिकित्सालय से बेहतर तालमेल कर स्वास्थ्य सेवाए देने सदैव सहयोग करने की अपील किया। प्रान्तीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के साथ-साथ प्रान्तीय कमेटी, जिला कमेटी, तहसील कमेटी एवं ब्लाक कमेटियों के पदाधिकारियों के सदस्यों तथा यूथ ब्रिगेड के नौजवान शिविर में शामिल हुए।

Amethi

Mar 23 2024, 16:16

*यूपी कॉलेज वाराणसी छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अशोक सिंह हिटलर का केन्द्र पर हमला, चुनावी बॉन्ड को बताया सबसे बड़ा घोटाला*

अमेठी- यूपी कॉलेज वाराणसी छात्र संघ पूर्व महामंत्री अशोक सिंह हिटलर अमेठी निरीक्षण गृह में शनिवार को सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्षी राजनीतिक दलों का गलाघोंट कर आगे बढ़ना चाहती है। एक कर वह राजनितिक दल पर हर प्रदेश में प्रहार कर रही है, जबकी कांग्रेस ने कभी भी प्रतिशोध से काम नहीं किया। लेकिन मोदी सरकार हार की हताशा में विपक्षी दल की प्रतिक्रिया कर रही है

उन्होंने इलेक्ट्रोलर ब्रॉन्ड को आजाद भारत का सबसे बड़ा चुनावी चंदा घोटाला बताया। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है। जब 2017 में इसे लेकर योजना बनाई जा रही थी उस समय कांग्रेस ने सबसे पहले इसका विरोध किया था। इसी के साथ आरबीआई और चुनाव आयोग ने भी इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी, क्योंकि यह कंपनी एक्ट का भी उलंघन है।

अशोक सिंह ने कहा कि 2 जनवरी 2018 से अधिसूचित इलेक्ट्रोलर ब्रॉन्ड योजना भाजपा की ओर से सुरक्षित तारीके से कालाधन एकत्र करने की बनाई योजना है तथा कंपनियों को धमाका कर प्रोजेक्ट देकर चंदा लिया गया। इतना ही कोई भी राजनीति दल को चंदा देने पर भी कांग्रेस का खाता नहीं बचा। 14 लाख का ब्यौरा दिया, इसके बदले में हमारे ऊपर 210 करोड़ का भारी जुर्मना लगाया। जबकि लोकसभा चुनाव सर पर था और भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी को सरकार ने वित्तीय तौर पर पुरी तरह से पंगु कर दिया है। कांग्रेस तो अपने प्रत्याशी का सहयोग कर सकते हैं और ना प्रचार कर सकते हैं और न ही कहीं आने जाने में खर्च कर सकते हैं संपूर्ण रूप से लोकतंत्र की हत्या कर दी है अब देश की जनता पर लोकतंत्र को बचाने का ही भरोसा रह गया है ।

Amethi

Mar 23 2024, 16:13

*पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पिछले कई दिनों से था तनाव में*

अमेठी- आज सुबह गांव के बाहर पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक का लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मजरे रस्तामऊ गांव का है। जहाँ गांव के रहने वाले 28 वर्षीय दिनेश का शव गांव के बाहर पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों से शव देखा तो पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मोहनगंज एसएचओ धीरेंद्र यादव दलबल के साथ मौके पर पहुँचे। शव को पेड़ से उतरवाकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहा था।

एसएचओ ने कहा

वही मोहनगंज एसएचओ धीरेंद्र यादव ने कहा कि शव का पंचायतनामा भरते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

Amethi

Mar 21 2024, 19:46

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक

अमेठी। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदान केंद्रों को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज एक बैठक की बैठक में जिलाधिकारी ने ब्लॉक लेवल के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिन मतदान केदो पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है।

वहां पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाए जिला अधिकारी ने कहा कि कोई भी ऐसा मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए जिसका नाम मतदाता सूची में अब तक नहीं हैं।ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करते हुए मतदान के दिन तक मतदाता सूची में उनका नाम शामिल किया जाए और उस मतदाता को मताधिकार का मौका दिया जाए।

दरअसल बीते लोकसभा चुनाव में कई मतदान केंद्र ऐसे थे जहां पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था ऐसे मतदान केंद्रों पर इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इस बैठक का आयोजन जिला अधिकारी ने किया जिलाधिकारी की बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गए इस बैठक में बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने की शपथ भी दिलाई

Amethi

Mar 21 2024, 19:46

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक

अमेठी। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदान केंद्रों को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज एक बैठक की बैठक में जिलाधिकारी ने ब्लॉक लेवल के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिन मतदान केदो पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है।

वहां पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाए जिला अधिकारी ने कहा कि कोई भी ऐसा मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए जिसका नाम मतदाता सूची में अब तक नहीं हैं।ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करते हुए मतदान के दिन तक मतदाता सूची में उनका नाम शामिल किया जाए और उस मतदाता को मताधिकार का मौका दिया जाए।

दरअसल बीते लोकसभा चुनाव में कई मतदान केंद्र ऐसे थे जहां पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था ऐसे मतदान केंद्रों पर इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इस बैठक का आयोजन जिला अधिकारी ने किया जिलाधिकारी की बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गए इस बैठक में बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने की शपथ भी दिलाई

Amethi

Mar 21 2024, 18:41

जमानत पर नेता, निवर्तमान सांसद कर रहे बीजेपी मे शामिल- प्रदेश सचिव कपिल पाण्डेय

अमेठी।भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ निवर्तमान सांसद संगम लाल गुप्त ने जिले के संजय सरोज को बिगत दिनो पार्टी मे शामिल किया।तत्कालीन आईजी एटीएस और अब भारतीय जनता पार्टी नेता असीम अरुण ने दावा किया था कि-यह नेटवर्क आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फाइनेंशियल का काम कर रहा।

उत्तर प्रदेश काग्रेस किसान मोर्चा प्रदेश सचिव कपिल पाण्डेय ने

बताया है कि संजय सरोज को उत्तर प्रदेश एटीएस को 26 मार्च 2018 को लश्कर-ए-तैयबा के लिए टेरर फंडिंग के आरोप मे दस लोगो के साथ जेल भेजा था।ऐसे लोगो बीजेपी मे पटका पहनाया जा रहा है। ऐसे आरोप की भारत निर्वाचन आयोग जांच पड़ताल कराये ।

Amethi

Mar 21 2024, 18:40

खतरे मे भविष्य,अमेठी की राजनीति मे चल रहा भूचाल, लोगों में बैचैनी

अमेठी ।भारतीय राष्ट्रीय राजनीति मे अमेठी मे भूचाल के संकेत है ।खतरे मे भविष्य नजर आ रहा है। जनता के लिए नयी चुनौती भविष्य मे दिख रही है। ऐसे लेकर इलाके मे हडकंप मचा है। गली और गांव मे सुर लोगो के बदलते दिख रहे है।

अब का होइ,अब तो जनता की आवाज सुनी नही जायेगी ।जहील का राज होगा।

भ्रष्टाचार,लूट,आतंक,हिसा का बोलबाला होगा। कांग्रेस नेताओ को देखने के बाद अमेठी की जनता बेचैन नजर आती है। कुछ जतन करौ, अब वतन लोग बेच देगे। दगा किसने किया।अब परिणाम भुगतान से लोग हिचक रहे है ।बेकारी और मंहगाई की बात किससे करेंगे।नेतृत्व बिहीन राजनीति का संजीव दृश्य लोगो को आइने मे नजर आ रहा है। भाभी भी साथ होगी नही। भाभी का साथ दो दशक से दरक गया। अब भाभी के बेटे का सहारा भी दगा दे रहा। भाभी की बेटी की चुपी भी सहन नही हो रही है।

बेहारे के नजरे की भनक से लोग सन्न है। अब तक सफेद पोशाक देखने से आंख मे आसूं ऑखो मे आ जाते है। अब तो गुमान को खास ठेस आना शुरु है। मिलन से ज्यदा अब बिलगाव ज्यदा कष्टदायक होता है।अब नई दिल्ली जाने का नाम सुनने पर ही गला गीला हो जाता है। भाभी भी,बेटा और बेटी दोनो से मुलाकात का समय मिल पाने कठिन है। सही बात काम बनने की ।तो समय भी नही रहा।जो सहारा रहे आशीष शुक्ल को लालच के चलते दूसरा धोखा किया। कौन इह मुश्किल मे खेवन हार बनेगा।सोचने पर गिले और शिकवे भी रहे।अब तो अमेठी मे राजा रणञ्जय सिंह उर्फ ददन साहब नही रहे। जो अमेठी के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी से अमेठी के लिए लाल की मांग किया था। अब उनकी बिरासत डा संजय सिंह सम्भाल रहे है।वे भी काग्रेस को छोड़कर भाजपा मे चले गये।अब डा संजय सिंह और राहुल गाँधी के अलग अलग राहे है।डा संजय सिंह की विधान सभा सीट से चुनाव हार चुके है। अब अमेठी की राजनीति भविष्य मे खतरे से लबालब होती नजर आ रही।अमेठी के बिकास मील पत्थर साबित नही हो रहा है ।लेकिन वे भी वक्त पर काम नही आने वाले है।जहोजहद के खेल शुरु है।नेता भी असमंजस मे है। समय की पुकार भाभी भूल मत जाना अभी अमेठी के जनता पुकार रही है। भूल मत जाना अब तो तेरा ही सहारा है।नयी पीढी अनभिज्ञ है ।उसे भी सोचने का मौका मिलना चाहिए ।

Amethi

Mar 21 2024, 18:39

सपा प्रत्याशी को जिताकर अखिलेश को मजबूत करें-धर्मेंद्र यादव

अमेठी।लखनऊ से आजमगढ़ अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे सपा नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव का स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हलियापुर के समीप उनका काफिला रोककर भव्य स्वागत करते हुए फुपमालाओ से लाद दिया।

स्वागत से अभिभूत पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव की शाबाशी देते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से जुटने का आवाहन किया।

सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी घोषित किए गए पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस से होकर आजमगढ़ जा रहे थे।

सपा युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या कार्यकर्ताओं ने टोल गेट का पास उनका काफिला रोककर भव्य स्वागत किया ।युवाओं ने गगनभेदी नारे लगाते हुए धर्मेंद्र यादव का फूलमालाओं से स्वागत किया।

स्वागत से गदगद पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कार्यकर्ताओं को सभी सीट जिताने , चुनाव में अभी से जुट जाने का आवाह्न करते हुए जयसिंह प्रताप यादव को शाबाशी दी और उन्हे अपने साथ गाड़ी में लेकर आजमगढ़ रवाना हो गए। इस मौके पर इजहार, विजय यादव, शतीश,अमित,कृष्णा, नागेश, मुलायम,पवन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Amethi

Mar 20 2024, 18:03

कलेक्ट्रेट सभागार में एम.एन.सी.यू. संवेदीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अमेठी। आज कलेक्ट्रेट सभागार में एम.एन.सी.यू. संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, CEL (कम्युनिटी एमपावरमेंट लैब) टीम सहित जिले के सभी अधीक्षकों एवं उनकी टीम ने भाग लिया।

इस बैठक में कंगारू मदर केयर कितना महत्वपूर्ण इंटरवेंशन है, ये सुविधा सभी नवजात शिशुओं को क्यों मिलनी चाहिए तथा इससे आगे आने वाले समय में किन संभावनाओं को हासिल किया जा सकता है इस पर चर्चा हुई और सभी को अवगत कराया गया साथ ही आने वाले समय में इस पर किस प्रकार कार्य किया जाएगा इससे संबंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा पूरी स्वास्थ कार्यकारिणी टीम को दिए गए।

बैठक में क्वालिटी इंप्रूवमेंट कोऑर्डिनेटर विरल शाह द्वारा कंगारू मदर केयर (केएमसी) के संबंध में विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया।

Amethi

Mar 20 2024, 18:02

दबंग मुर्गी फार्म संचालक ने की बुजुर्ग की पिटाई

अमेठी। में दबंग युवक की दबंगई सामने आई है.जहां पर दबंग युवक ने एक हफ्ता पहले गांव के बुजुर्ग को बुलाकर अपने मुर्गी फार्म पर कार्य करने को कहां जब बुजुर्ग ने कार्य करने से मना किया और बताया मेरी तबियत ख़राब है तो दबंगो ने उसके साथ जमकर मारा पीटा बिजुर्ग जख्मी हो गया ।

फिर दबंगो ने घायल बुजुर्ग को शिकायत करने के लिए धमकी देते हुए जान से मारने को कहां और साथ में पूरे परिवार को भी धमकी दी बुजुर्ग डरकर एक हफ्ता अपने घर में ही बैठा रहा फिर किसी तरह छुप छुपाकर जैसे तैसे अपनी जान बचाकर बुजुर्ग कोतवाली पहुंचा जिसके बाद बुजुर्ग ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली में करते हुए दबंग युवक पर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया बुजुर्ग की शिकायत के बाद पुलिस ने जाँच करने के उपरांत मुकदमा दर्ज करने को कहां।

आपको बताने की पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कुडवा चचकापुर गांव का है जहां इसी गांव के रहने वाले रामकिशुन ने इसी गांव के रहने वाले मुर्गी फार्म संचालक टीपू पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है आपको बतादें की बुजुर्ग रामकिशुन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें टीपू ने पहले अपने मुर्गी फार्म पर बुलाया था ।

जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें काम करने के लिए जबरन कहा गया जब उन्होंने काम करने से मना किया तो अपने साथियों के साथ मिलकर टीपू ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी बुजुर्ग ने पूरे मामले पर आज थाने पहुंचकर शिकायत करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है और कार्रवाई की मांग की है।

वहीं पूरे मामले पर कोतवाली प्रभारी कृष्ण मोहन ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था अब मामला संज्ञान में आया है बुजुर्ग की तहरीर पर मुकदमा लिखकर बुजुर्ग को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है आगे की कार्रवाई की जाएगी।