मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक
अमेठी। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदान केंद्रों को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज एक बैठक की बैठक में जिलाधिकारी ने ब्लॉक लेवल के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिन मतदान केदो पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है।
वहां पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाए जिला अधिकारी ने कहा कि कोई भी ऐसा मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए जिसका नाम मतदाता सूची में अब तक नहीं हैं।ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करते हुए मतदान के दिन तक मतदाता सूची में उनका नाम शामिल किया जाए और उस मतदाता को मताधिकार का मौका दिया जाए।
दरअसल बीते लोकसभा चुनाव में कई मतदान केंद्र ऐसे थे जहां पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था ऐसे मतदान केंद्रों पर इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इस बैठक का आयोजन जिला अधिकारी ने किया जिलाधिकारी की बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गए इस बैठक में बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने की शपथ भी दिलाई
Mar 23 2024, 16:13