अस्पताल में हर तीसरा मरीज वायरल फीवर व खांसी से पीड़ित
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम परिवर्तित हुआ है। मौसम बदलने से सर्दी, खासी और वायरल फीवर का असर भी बढ़ा है। ओपीडी में पहुंचने वाला हर तीसरा मरीज वायरल फीवर और खांसी से पीड़ित है।
जिला अस्पताल की ओपीडी में 745 मरीज आए।जनपद में पिछले तीन से चार दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। शुक्रवार को बादलों के असर के कारण ठंडक का अहसास हुआ। वहीं बृहस्पतिवार की सुबह की शुरुआत घने बादलों के साथ हुई। अचानक से बदले मौसम का असर लोगों की सेहत पर भी देखने को मिला।
जिला चिकित्सालय की ओपीडी में वायरल बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। चिकित्सकों का कहना है कि इस समय अगर कोई बीमार पड़ता है तो उसे तीन दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में अगर थोड़ी भी तबीयत सही न लगे तो तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करें। इस मौसम में बच्चों की निगरानी बेहद जरूरी है। जिला चिकित्सालय में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को अधिकांश मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी, बदन दर्द के पहुंचे।
जिनकी जांच कर चिकित्सको ने दवा उपलब्ध कराई। जिला चिकित्सालय के डाॅ. आशुतोष सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव हुआ है। बीमारी से बचाव के लिए सुबह ठंडे पानी से स्नान न करें। इसके साथ ही ठंडे खाद्य पदार्थों का सेवन भूलकर भी न करें। गर्म भोजन करें और सुबह शाम घर से बाहर टहलते हुए गर्म कपड़ा पहनें।


Mar 23 2024, 12:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k