श्री राम कथा का नव दिवसीय आयोजन का समापन
बलरामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर किन्नर गुरु मीना कुमारी सभासद देवी पाटन द्वारा श्री राम कथा का नव दिवसीय आयोजन में सुप्रसिद्ध प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश महाराज द्वारा कराया गया। जिसके प्रथम दिन मानस वर्णन दूसरे दिन सती प्रसंग व तीसरे दिन शिव विवाह चौथे दिन भगवान के अवतार के कारण व पांचवें दिन राम जन्मोत्सव छठे दिन नामकरण व विद्या अध्ययन सातवें दिन श्री राम विवाह महोत्सव आठवें दिन बन गवन एवं केवट प्रसंग व साबरी प्रसंग वी सुंदरकांड एवं राज्याभिषेक का कार्यक्रम हुआ।
जिसमें भारी संख्या में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों और बच्चों ने भी भाग लिया जिसका दसवे दिन भवय भंडारे के साथ समापन हुआ भंडारे में हजारों की भीड़ ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं किन्नर द्वारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए मारामारी भी रही इस कार्यक्रम में जहां तुलसीपुर के आसपास क्षेत्र तक तमाम लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया वहीं पचपेड़वा तक लोगों ने भी भाग लिया नगर में इस कार्यक्रम की भरपुर प्रशंसा की जा रही है।





Mar 21 2024, 16:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k