मतदान केन्द्रों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, बीडीओ के अनुपस्थित मिलने पर दिए वेतन रोकने के आदेश
फर्रुखाबाद । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में विकास खंड मोहम्दाबाद में स्थापित मतदान केंद्रों पर साफ सफाई अभाव पाया गया शौचालय किर्याशील नही पाये गये सी डी पी ओ संजय चौहान व खंड विकास अधिकारी अनुपस्थिति पाये गए।
जिलाधिकारी द्वारा इनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। जूनियर हाइस्कूल रोहिला में स्थापित बूथों पर पुराने चुनाव का मतदेय स्थल का नाम लिखा पाया गया जिसको मिटाने के आदेश दिए गए, स्कूल की बोरिंग खराब पाई गई जिसको सही कराने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी को दिए गये।जिलाधिकारी द्वारा कन्या प्राइमरी पाठशाला वरतल व प्राथमिक पाठशाला गनीपुर जोगपुर का भी निरीक्षण किया गया उक्त केंद्रों पर भी साफ सफाई, शौचालय की व्यवस्था सही नही पाई गई जिलाधिकारी द्वारा तीन दिन में सही कराने के निर्देश दिये गए इसके साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों में मिड डे मील की भी गुडवत्ता चेक की गई।
Mar 20 2024, 16:38