सरायकेला : क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो के मूर्ति स्थापना के लिए समिति द्वारा झिमड़ी में की गई भूमि पूजन
सरायकेला : नीमडीह प्रखंड स्थित सोनाडुंगरी (झिमड़ी) में क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो मूर्ति स्थापना संकल्प समिति झिमड़ी के तत्वावधान में मूर्ति स्थापित करने के लिए समिति के संयोजक प्रभात कुमार महतो की अध्यक्षता में नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया गया। पूजा में पंचायत समिति पद्मलोचन महतो एवं पारगामा ग्राम प्रधान बासुदेव महतो ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 21 मार्च को जयंती मनाने एवं 5 अप्रैल शहादत दिवस को एक आदमकद 6 फीट का मूर्ति झिमड़ी के समीप स्थित सोनाडुंगरी में स्थापित करने के लिए पहले से संकल्प लिया गया है। इसके लिए आज से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
शहादत दिवस से पांच दिन पूर्व 81शहीद-मिट्टी कलश पदयात्रियों का एक समुह सिल्ली प्रखंड अंतर्गत लोटा के "गढ़तैंतेइर" शहीद स्थल से झिमड़ी के लिए रवाना होगी।इन सभी शहीद-मिट्टी कलश पदयात्रियों को भव्य स्वागत मिलन चौक, तिरुलडीह, कुकड़ु एवं सिरुम आदि जगहों पर भव्य रूप से पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ किया जाएगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड आदि जगहों से हजारों देशभक्त लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर जगह-जगह बैठक किया जा रहा है।
जिसमें मुख्य रूप से समिति के संयोजक प्रभात कुमार महतो, सह-संयोजक कृष्णपद महतो, अध्यक्ष बासुदेव महतो, उपाध्यक्ष गणेश महतो, सचिव पद्मलोचन महतो, सह-सचिव गुहीराम महतो, कोषाध्यक्ष विजय कुमार महतो सह-कोषाध्यक्ष बुका महतो एवं समिति के सदस्य चिनिवास, अनादि ,विकास, गोपेश्वर, लक्ष्मण, वरुण, आकाश, भजोहरि, नूनीगोपाल, शंभूनाथ, सहदेव,आदि ने अहम योगदान दे रहे हैं ।
Mar 18 2024, 15:16