/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz लोकसभा चुनाव 2024 : छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए बनाए जाएंगे 24229 मतदान केंद्र, 2 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतों का प्रयोग, Chhattisgarh
लोकसभा चुनाव 2024 : छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए बनाए जाएंगे 24229 मतदान केंद्र, 2 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतों का प्रयोग,

रायपुर- छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में होने वाले चुनाव को लेकर आज राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 3 चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में चुनाव होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनादगांव में मतदान होगा. वहीं तीसरे और अंतिम चरण में 7 मई को रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा और दुर्ग में चुनाव होंगे. लोकतंत्र के इस पर्व में प्रदेश के 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान के लिए प्रदेश में कुल 24109 केंद्र बनाए जाएंगे. इसके साथ ही 120 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 900 से अधिक संगवारी केंद्र और 450 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी. बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए डाक मतदान पत्र की सुविधा भी होगी.

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उड़न दस्ते के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है. आचार संहिता के दौरान शासकीय वाहनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. सरकारी खर्चे पर विज्ञापन पर रोक रहेगा. सरकारी खर्चों पर समाचार पत्रों पर राजनीतिक प्रकाशन नहीं किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि मतदान का सदुपयोग करें. आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मतदान दिवस पर लिमिट तय की गई है, अभ्यर्थी अभिकर्ता को विधानसभा वार एक एक वाहन दिया जाएगा. वाहन के लिए सीईओ कार्यालय से अनुमति प्राप्त करनी होगी. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुमति दी जाएगी, अधिकतम 10 वाहन रोड शो के लिए रख सकते हैं.

शैक्षणिक संस्था अस्पतालों के भवनों में चुनाव संचालन पर रोक रहेगा. सर्वोच्च न्यायालय के नियम के अनुसार रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बैन रहेंगे. किसी अभ्यर्थी का आपराधिक रिकॉर्ड होने पर तीन बार समाचार पत्र और टेलीविजन चैनल पर इसका प्रकाशन करवाना होगा. व्यय लेखन तीन भागों में प्रस्तुत करना होगा. पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत करना होगा. मतदाता प्रलोभन और लेन देन की शिकायत कर सकते हैं, गोपनीय शिकायत भी की जा सकती है. उसपर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. बस्तर और उससे जुड़े विधानसभा के लिए तैयारी की गई है. कैंडिडेट अभ्यर्थी की सुरक्षा मतदाताओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए गए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए IG को जिम्मेदारी दी गई है.

चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति

1. चुनाव प्रचार हेतु उपयोग किये जाने वाले प्रत्येक वाहन की अनुमति आवश्यक होगी. बिना परमिट (जो कि वाहन में चस्पा करना अनिवार्य होगा) के वाहनों को तत्काल जब्त किया जावेगा.

2. मतदान दिवस को छोड़कर अभ्यर्थियों के लिये वाहनों की संख्या के लिए कोई सीमा नहीं है. मतदान दिवस पर प्रत्येक अभ्यर्थी को एक, उनके निर्वाचन अभिकर्त्ता को एक एवं कार्यकर्त्ताओं के लिए लोकसभा क्षेत्र में सम्मिलित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक वाहन की अनुमति सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारीके जरिये आपूर्ति की जाएगी.

3. प्रचार के लिए किसी भी सरकारी वाहन का उपयोग नहीं किया जा सकता है.

4. मुख्या निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, रायपुर से (i) विडियो वैन्स (ii) स्टार प्रचारकों के लिए वाहन (iii) मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के राज्य स्तर के पदाधिकारियों के लिए 3 वाहन (iv)मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रचार सामग्री वितरण के लिए 4 वाहनों की अनुमति प्रदाय की जाएगी. शेष सभी वाहन की अनुमति जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्रदाय की जावेगी.

5. हेलीकाप्टर और वायुयान की अनुमति जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदान की जावेगी.

आम सभा

1. सभा के लिए सार्वजनिक स्थलों को पहले से ही जिला प्रशासन के जरिए सूचीबद्ध किया जा चुका है.

2. यदि सभा स्थल कोई शैक्षणिक संस्था है तो सभा के पूर्व संस्था प्रबंधन से अनापत्ति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा.

3. सभा का आयोजन रात के 10 बजे पश्चात् प्रतिबंधित होगा.

4. आयोजित की जाने वाली प्रत्येक सभा के लिए अनुमति आवश्यक होंगे.

5. मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय से 48 घंटों के पूर्व की अवधि के पश्चात् कोई भी सभा आयोजित नहीं की जा सकती है. 

6. रैली का मार्ग पूर्व से तय होगा और इसका उल्लेख आवेदन मे किया जाएगा.

7. रैली के प्रारंभ और अंत का समय एवं स्थान पूर्व से निश्चित होगा .

8. रैली के मार्ग में किसी भी स्थिति में परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए. यदि रैली कि लंबाई अत्यधिक है तो इसे कुछ अंतराल के बाद तोड़ा जाना होगा .

9. रैली में किसी भी तरह के अस्त्र शस्त्र लेकर चलना प्रतिबंधित होगा.

रोड शो का आयोजन

1. रोड शो की पूर्व अनुमति आवश्यक होगी .10 से अधिक वाहनों कि दशा में 10 वाहनों के बाद 100 मीटर का अंतराल होगा.

2. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अधीन ही लाउड स्पीकर के उपयोग की अनुमति होगी.

बच्चों और शालेय छात्र छात्राओं को रोड शो में शामिल नहीं किया जाएगा.

लाउड स्पीकर की अनुमति

1. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप क्षेत्र अनुसार अनुमेय डेसीबल के अंतर्गत ही लाउड स्पीकर की अनुमति दी जाएगी.

2. लाउड स्पीकर कि अनुमति रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी. मौन अवधि में लाउड स्पीकर का उपयोग वर्जित रहेगा.

बागियों को लेकर नरम हुई कांग्रेस, पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित पूर्व विधायक, महापौर और प्रदेश उपाध्यक्ष हुए बहाल

रायपुर- लोकसभा चुनाव के चलते छत्तीसगढ़ में बागियों को लेकर कांग्रेस नरम दिखाई दे रही. पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित पूर्व विधायक विनय जायसवाल को कांग्रेस ने बहाल किया है. वहीं बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम चंद जायसी का निलंबन भी रद्द किया गया है.

सोमवार शाम तक जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जताई संभावना…

रायपुर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने 5 सीटों पर प्रत्याशी के चयन को लेकर कहा. अभी सभी वरिष्ठ नेता भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो रहे हैं. कल CEC की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों पर फिर से चर्चा होगी. कल शाम तक लिस्ट जारी हो सकती है. 

कांग्रेस की अभी तक दूसरी सूची जारी नहीं होने पर भाजपा के डर होने वाले तंज पर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा हमारे 6 प्रत्याशियों के नाम देखकर ही बौखला गई है, इसलिए व्यक्तिगत हमले पर पहुंच गई है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दे पर बात नहीं करते, तो इससे आप समझ सकते हैं कि भाजपा किस तरह डरी हुई है. आने वाले समय में हमारे जो पांच प्रत्याशियों के नाम घोषित होने वाले हैं, वह भी बेहतर और जबरदस्त रहेंगे.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को शुभकामनाएं देता हूं. लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होना है. लोकतंत्र के इस महापर्व में इस समय नए बदलाव के साथ देश में नई सरकार बनेगी. किसान, युवा, महिलाओं में नई क्रांति आएगी.

लोकसभा के चुनाव के पहले बागी नेताओं पर कांग्रेस के नरम नजर आने के सवाल पर पीसीसी चीफ ने कहा कि अनुशासन के खिलाफ यदि कोई जाता है, तो पार्टी उन पर कार्यवाही करती है. यदि कोई पश्चाताप कर लेता है, और चुनाव को देखते हुए पार्टी उनका उपयोग करेगी. साथ ही यदि कई बचें होंगे तो उन्हें भी मौका देगी.

मुंबई दौरे को लेकर कहा कि मणिपुर से राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई थी, आज मुंबई में इसका समापन हो रहा है. 6000 से अधिक किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान मोदी सरकार की नाकामी को लेकर जन-जन के बीच हम पहुंचे हैं, जिसका असर लोकसभा के चुनाव में पड़ता हुआ नजर आएगा. देश के बदलाव में भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

मृतक साधराम के परिजनों से मिले अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया, कहा – आरोपियों को दें फांसी, उनके घरों में चलाएं बुलडोजर

कवर्धा-  मृतक साधराम यादव के परिजनों से मिलने अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया कवर्धा पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात के बड़ा बयान दिया है. तोगड़िया ने कहा, भारत में हमारे बेटे सर काटने वाले जेहादियों से अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है. हमने भव्य राम मंदिर तो बनाया, लेकिन साधराम को बचा नहीं पाए.

उन्होंने कहा, राम मंदिर बनाने की सार्थकता तभी है जब एक भी हमारा बेटा-बेटी जेहादियों का भोग ना बने. प्रवीण तोगड़िया ने आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से तीन महीने में फांसी देने की मांग की और आरोपियों के घरों में बुलडोजर चलाने की बात कही.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सराफा एसोसिएशन ने की मुलाकात

रायपुर- लोकसभा चुनाव की घोषणा को देखते हुए छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन और रायपुर सराफा एसोसिएशन के एक संयुक्त प्रतिनिघि मंडल ने उप मुख्यमंत्री, विजय शर्मा से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव के दौरान सराफा व्यापरियों को व्यापार के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत कराया.

छत्तीसगढ़ सराफा के महामंत्री नरेंद्र दुग्गड़ और रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के समय हुई परेशानी के बारे में सदस्यों ने गृहमंत्री को अवगत कराया. जिस पर डिप्टी सीएम ने सराफा व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और समस्या की गंभीरता से समझते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से समाधान निकालने को कहा. साथ ही व्यापारियों से आवश्यक कागजात और परिचय पत्र साथ में रखने की भी हिदायत दी.

व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पहचान होने के बाद सोने-चांदी के आभूषण और नगदी जब्त न हों. व्यापारियों ने इस संबंध में निवेदन कर सहयोग की अपेक्षा की. वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार ही उन्हें कार्रवाई करनी होती है. प्रतिनिधि मंडल में सराफा के संरक्षक राजेंद्र शर्मा, चेंबर कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, सराफा एसोसिएशन के सचिव दीपचंद कोटड़िया छत्तीसगढ़ केट के सह सचिव भरत जैन , सराफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र गोलछा, उपाध्यक्ष हरीश डाग, सह सचिव दिलीप टाटिया, प्रवीण मालू, अभय कोठारी, आदि सदस्य गण उपस्थित थे.

राज्य सूचना आयुक्त बनाए गए आलोक चंद्रवंशी, आदेश जारी

रायपुर- राज्य सूचना आयोग में रिक्त राज्य सूचना आयुक्त के पद पर निगम के पूर्व जोन कमिश्नर आलोक चंद्रवंशी को नियुक्त किया गया है. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ छग शासन ने जारी किया है.

लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही भाजपा ने कहा – हम तैयार हैं, छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतने का दावा

रायपुर-  देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, चुनाव के लिए हम तैयार हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, आज देश में लोकतंत्र की सबसे बड़े त्योहार का बिगुल फूंक दिया गया है. विधानसभा के नतीजे आने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. सभी संभाग में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के श्रेष्ठ जनता जनार्दन ने BJP की कार्य योजना, प्रधानमंत्री की गारंटी पर अपना विश्वास व्यक्त कर स्नेह दिया. तीन माह में मोदी की गारंटी का पूरा किया गया. 3100 रुपया में धान ख़रीदी, बकाया बोनस राशि को किसानों के खातों में भेजा गया. प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा था कि जब तक 18 लाख आवासों का सौग़ात नहीं दूंगा जब तक मुख्यमंत्री आवास नहीं जाऊँगा. आपका साथ सबका विकास को लेकर मोदी पर विश्वास बना हुआ है.

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा, 2024 में छत्तीसगढ़ की ग्यारह के ग्यारह सीट जीतने वाले हैं. भले ही चुनाव आयोग ने आज घोषणा की है, हम लोग तो पहले से तैयारी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने दो मार्च को अपने 11-11 सीटों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस में निराशा का भाव है. उनको प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने लिस्ट जारी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहे.

शिवरतन शर्मा ने कहा, चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने लोगों से मुलाकात की. प्रत्येक कार्यकर्ता पचास पचास हितग्राहियों से मिले हैं. 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि डाली गई. किसानों को तेंदूपत्ता वाले हितग्राहियों को वादे अनुरूप राशि दी गई. प्रदेश में सब के सारे अरमानों को झुठलाते हुए बीजेपी ने 54 सीट जीत ली. हमारी रणनीति बन चुकी है. हम 11 के 11 सीट जीतेंगे. इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा, प्रदेश भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे.

सीएम विष्णुदेव साय बोले – छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर खिलेगा कमल, केंद्र में फिर से मोदी को लाएंगे और भारत को बनाएंगे विश्वगुरु

रायपुर-  लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा, लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुकी है. समूचा भारत लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं. बीते दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए देश ने अभूतपूर्व प्रगति की.

सीएम साय ने कहा, सरकार में आते ही हमने केवल 3 महीनों में ही छत्तीसगढ़ में मोदी की प्रमुख गारंटियों को प्राथमिकता से पूरा किया. हम प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में कमल खिलाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. हम केंद्र में फिर से मोदी को लाएंगे और भारत को विश्वगुरु बनाएंगे.

सरकार बनाने में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर- कोई भी युद्ध बगैर समर्पित सैनिकों के नहीं जीता जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी किसी सैनिक से कम नहीं, जो विरोधियों का डटकर सामना करते हुए उन्हें पराजित करते हैं। कार्यकर्ता ही पार्टी के कार्यों और विचारधारा को जनता के बीच लेकर जाते हैं। सरकार बनाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रहती है। यह बात मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही। सम्मेलन का आयोजन अभनपुर और देवपुरी में किया गया था।

इस मौके पर बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आने वाले चुनावों तक सभी अपनी कमर कस लें। और आराम को छोड़ कर जनता के बीच जाएं।

जनता को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराए। देश में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ही है जो गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। मोदी की गारंटी में छत्तीसगढ़ के लोगों को उनका पूरा हक मिला है। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की गई है। गरीबों के लिए करीब 18 लाख तक के मकान बनाए जा रहे हैं जहां बिजली और पानी की भी सुविधा होगी जिससे बच्चों को पढ़ने में भी आसानी होगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि, किसी महिला ने सपने में भी कभी नहीं सोचा होगा कि, उसके खाते में साल में ₹12000 आएंगे। लेकिन मोदी है तो मुमकिन है और आज महिलाओं के खाते में 1000 रुपए महीने आने भी लगें। छत्तीसगढ़ में अकेले शिक्षा विभाग में ही 33,000 से ज्यादा भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है जो कि यहां के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।

श्री अग्रवाल ने कहा मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर कार्यकर्ता और स्थानीय लोग थोड़ा दुखी हैं कि, अब मैं दिल्ली चला जाऊंगा। लेकिन यह मेरा सौभाग्य है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मुझे कार्य करनें का अवसर दिया। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ और रायपुर का विकास दिल्ली के रास्ते ज्यादा तेज़ी से होगा। दिल्ली से और ज्यादा राशि रायपुर के विकास कार्यों के लिए लाऊंगा। रायपुर और यहां की जनता मेरे दिल में है। इसके लिए जितना भी काम करूं कम ही लगता है। कार्यकताओं के उत्साह और जोश ने साबित कर दिया कि, आने वाले चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

अभनपुर में सम्मेलन के अवसर पर इस अवसर पर पूर्व सभापति जनपत पंचायत राजू भाई परवानी, पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय सोसाइटी, सेवानिवृत शिक्षक परमजीत सचदेवा, सरपंच राजेश माहेश्वरी, मिकेश, भक्त राज, टेक राम साहू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

वहीं देवपुरी में वीरगांव नगर निगम के निर्दलीय पार्षद सुरेश साहू, दीपक साहू, और जगदीश आहूजा के नेतृत्व में 100 से ज्यादा लोगों ने भाजपा की सदयता ग्रहण की। श्री अग्रवाल देवपुरी में चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंत्री राम विचार नेताम, सांसद सुनील सोनी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, विधायक पुरेंद्र मिश्र, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, गुरु बाल दास जी, संजय श्रीवास्तव, जयंती पटेल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव 2024 : पुलिस और जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, एसपी बोले – चुनाव के लिए हैं तैयार

रायपुर- लोकसभा चुनाव को लेकर रायपुर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने राजधानी के पुलिस ग्राउंड में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और एसपी संतोष सिंह भी शामिल हुए. दो दलों में पुलिस और ज़िला प्रशासन की टीम को रवाना किया गया.

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया, आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. आज फ्लैग मार्च निकालकर पूरी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया. रायपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया, जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला है. फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी दिखाना है. साथ ही बदमाशों में भी गड़बड़ी करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई का संदेश पहुंचाना है.

कलेक्टर ने कहा, जिले में चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव की तैयारियां सतर्कता से शुरू कर दी गई है. जिले में निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे. एसपी संतोष सिंह ने बताया, राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला है, जो आगे चलकर समय-समय पर सबडिविजन और तहसील स्तर पर भी होगा. फ्लैग मार्च से ये संदेश दिया जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है.