*चिन्हित चक मार्ग पर नहीं बनाई जा रही सड़क, ग्राम प्रधान द्वारा बरती जा रही उदासीनता*
अमेठी- ग्राम प्रधान के अनैतिक व्यवहार से पीड़ित व्यक्ति ने उप जिलाधिकारी अमेठी को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
मामला अमेठी जनपद के विकासखंड भादर ब्लॉक के रघईपुर गांव से सम्बन्धित है। पीड़ित प्रेमचंद पुत्र जगनारायण निवासी रघईपुर मजरे रतापुर ने 14 /3 /2024 को उप जिलाधिकारी अमेठी को प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम प्रधान जितेन्द्र पाल के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं ।उनका आरोप है कि गांव के ग्राम प्रधान जितेंद्र पाल पीड़ित प्रेमचंद की गाटा संख्या 570 के बगल स्थित चक मार्ग पर इंटरलॉकिंग का निर्माण न करके उसके खेत में बनवा रहे हैं ।जिसे ने मना किया तो वह आमादा फौजदारी रहते हैं। उनका आरोप है कि वह पीड़ित को धमकी देते हैं कि सड़क निर्माण में बाधा डालोगे तो जेल भिजवा दूंगा। जिससे पीड़ित हैरान व परेशान है। पीड़ित ने उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीती तिवारी से पैमाइश कराकर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करने के लिए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित की प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी अमेठी ने ग्राम प्रधान जितेंद्र पाल को सही स्थान पर इंटरलॉकिंग निर्माण करने के लिए कहा उस समय तो प्रधान ने मान लिया। दूसरे ही दिन उन्होंने यू टर्न ले लिया। चकरोड के कुछ भाग पर सड़क का निर्माण किया गया ।लेकिन प्रधान की गुटबाजी के कारण गांव के ही कुछ दबंगों ने इंटरलॉकिंग को उखाड़ कर फेक दिया पर।
इस बारे में जब ग्राम प्रधान रतापुर जितेंद्र पाल के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नॉट रीचेबल बताता रहा ।दबंगों द्वारा इंटरलॉकिंग को उखाड़ फेंकने की जिला पंचायत विजय श्याम उर्फ दादा यादव ने कड़ी शब्दों में आलोचना की है ।उनका कहना है कि उप जिलाधिकारी को हस्तक्षेप करके सही जगह पर सड़क का निर्माण कराने के लिए आदेशित करना चाहिए। जिससे जनता का विश्वास शासन प्रशासन में बना रहे तथा सड़क उखाड़ने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
Mar 16 2024, 20:03