/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला:कोंकादासा गांव के ग्रामीण,रोजगार के लिए घर से बाहर रहने को मजबूर,DWLS की तराई में जाकर बसे,इस गांव में नही पहुंची सरकारी योजना। saraikela
सरायकेला:कोंकादासा गांव के ग्रामीण,रोजगार के लिए घर से बाहर रहने को मजबूर,DWLS की तराई में जाकर बसे,इस गांव में नही पहुंची सरकारी योजना।


सरायकेला : झारखंड राज्य के कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला की बोड़ाम प्रखण्ड के अधीन बोटा पंचायत अंतर्गत बहुल आदिवासी भूमिज मुंडा परिवार के साथ एक परिवार सवताल माझी परगना परिवार से बिलम करते है।देश आज़ादी के साथ झारखंड राज्य बने 24 वर्ष हो गया फिर भी इस गांव में विकास की रोशनी से सैकडो दूर रहे।

रोजगार के ग्रामीणों दूसरे राज्य में पलायन किया,इस गांव में बूढ़े और घरेलू महिलाए रहते हे।भय की जीवन जीने पर मजबूर हे लोग हाथी और जंगली जानवर के साथ।संघर्ष ही जीवन कहलाते हे।

इस गांव में विकास की बाते करने वाले नेता मंत्री निकले मतलबी, मिठ्ठे बाते करके बहुमत मतदान को चुनाव के दौरों ठंगने की कमा करते हे।इन गरीब की दिल से उठते हाय से केसे बचेगा मंत्री ,इस गांव में सरकारी विभिन्न प्रकार योजना से वांछित रहें जाने क्या हे..खास रिपोर्ट...

एक गांव ऐसा भी जहां सरकारी रोशनी नही पहुंच पाया । राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा बड़े बड़े दावा करते हे।परंतु क्यू नही इस गांव में विकास की रोशनी नही पहुंचे इस के लिए आपको इन दुखियारी के तक पहुंचना पड़ेगा,आपको जनकर हैरान होगा ।स्वर्ग जैसा जगह को बड़ावा क्यू नही मिला।

आज देखा जाए तो पुरुलिया जिला के पश्चिम बंगाल के अयोध्या पहाड़ 1010 वर्ग किलोमीटर में फैले हे ।देखा जाए उस पहाड़ी के ऊपर हजारों परिवार को मकान ,स्कूल पानी ,बिजली,स्वास्थ्य केंद्र सड़क ,आदि सुविधा उपलब्ध कराया गया। उसके अपेक्षा दलमा सेंचुरी में बसे इन परिवार को आज तक बिजली ,पानी ,सड़क ,स्वास्थ्य, शिक्षा जेसे मूलभूत सुविधा मुहैया नाही कराया गया। जिसे लोगो स्वास्थ्य केंद्र पटमदा ,बोड़ाम प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचने के लिए पहाड़ी की रास्ता से लोगो को चलना पड़ता है।

बोड़ाम प्रखण्ड मुखालय पहुंचने के लिए 15 से 20 किलोमीटर चलकर पहुंचते है। किसी की तवियत बिगड़ जाने पर रात्रि में उसका मृत्यु भी हो जाते हे। साथ ही गर्ववती महिलाए को भी खतरा उठाना पड़ता हे। झोला छप डाक्टर को बुलाया जाता हे।उसे से इलाज कराते हैं।

सरकारी योजना से: कोंकादासा गांव के ग्रामीणों को राशन कार्ड पर नाम नही चढ़ा ,न राशन नमिलता , आधार कार्ड, वृद्धा पेंशन,उज्जला गैस कनेक्शन, पीएम आवास,अबुआ आवास जेसे मूलभूत सुविधा से देश आजादी की अच्छे दिन इन परिवार को देखने को मिल रहा हे।

आज भी इन परिवार के लोगो टूटे हुए मकान में रहने पर मजबूर , घर के छत हे परंतु दरवाजा नही इस प्रकार प्रत्येक परिवार में देखने को मिलेगा। आज भी घरेलू महिलाए खाना लकड़ी जलाकर आपने परिवार के लिए भोजन पकाते है।

इन परिवार के लोगो को 365 दिन रात की डर समा रहता , गर्मी और बरसता के मौसम सांप,बिच्छू, जहरली चीजों के साथ वन्य जीव जंतु जेसे हाथी,भालू, लकड़बाघा ,रॉयल बंगाल टाईगर आदि जीव जंतु की सामना करते रहते हे, घायल भी होते है, एब जान भी चले जाते हे।

दलमा वन्य प्राणी आश्र्यानी के गज परियोजना में 193 .22 वर्ग किलाेमीटर क्षेत्र फल में फैले 28 रेविन्यु विलेजर है, ओर जंगल से घेरे हुए यह गांव में लगभग 28 परिवार बसबास करते हे, निजी स्तर से बकरी पालन के साथ , मूलभूत सुविधा जंगल की सूखे लेकड़ी,पत्ता ,कंद मूल,दांतुन,आदि सामग्री बोड़ाम मार्केट में ले जाकर बेच कर अपना और आपने परिवार की जीवन यापन करते हे। निजी जमीन में खेती करने के लिए कोई उपकरण उपलब्ध नहीं ही जिसे बारो महीना खेती कर पाए , साल में एक ही बार ईश्वर की भोरोसे में धान की खेती करता है।परंतु इसके लिए बड़ी चुनौती है, खेत से लेकर खलियान तक गजराजो से बचा पाना मुस्किल होता, हाथी द्वारा गरीब किसान के फसलों को अपना निवाला बना लेता है।

घर की चारो ओर सुरक्षा के लिए बाहर में लड़की बड़े बड़े रोला लगाया गया ,जिसे हाथी की झुंड की आगमन साथ प्रवेश करने पर उसका आवाज से ग्रामीण आपने को सुरक्षित करने की कोशिश करता है , कोई बार जान जोखिम में खेलकर लोगो ने अपना परिवार का जीवन बचा पाता है।

वन एवम पर्यावरण विभाग द्वारा ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की दावा धरातल में नही पहुंचा ,ईको टूरिज्म क्षेत्र में लोगो को रोजगारों से जोड़ना साथ ही गांव को विकास कर सेके जैसे:-चेकडेम ,शुद्धपानी ,सिंचाई ,तलाव की निर्माण ईको विकास समिति बनाकर लोगो जोड़ना यह प्राथमिक हे ,इसके माध्यम से लोगो जोड़ना चाहिए परंतु इस गांव के लोगो को अबतक वन विभाग द्वारा कोई कार्य उपलब्ध नहीं कराया गया ।

दुर्भाग्य है इस गांव के लोगो को बन भूमि चलता हे परंतु ,सरकार द्वारा गांव में दो से चार किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण मुखिया फंड ,विधायक ,संसद ,या फिर जिला परिषद स्तर व राज्य स्तर से अबतक कोई कार्य नहीं हुआ है, इस क्षेत्र में विधायक ,मंत्री,संसद आज तक इस गांव में शुद्धि लेने नही पहुंचे ।जब जब चुनाव नजदीक पहुंचते हे उस समय कार्यकर्ता द्वारा भोले वाले ग्रामीणों को अपनी मीठी मीठी बाते करके लोगो से बहुमत ,मतदान लेते रहते हे। 

इन परिवार के लोग 15 किलोमीटर दूरी तय करके पहाड़ी क्षेत्र होते हुए मतदान केंद्र पहुंच कर दलालों की चक्कर में मतदान केंद्र में वोट देकर आपने घर चले आते हे और अच्छे दिन का आश लेकर आपने नृत्य कार्य में लग जाते हे। कोई विधायक ,पांच बर्ष के बीच कोई संसद आए और गए परंतु आज भी आदिवासी टूटीफुटी घर में रहने पर मजबूर हे।राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सबसे बड़ी हार माना जाते । आदिवासी झारखंड राज्य ,इस गांव के विकास के बारे में पंचायत स्तर के जन प्रतिनिधि और विधायक से पूछे जाने पर मौन बना लिया ।

रांची:मौसम में एक बार फिर बदलाव की संभावना 16 से 18 मार्च के बीच राज्य के कई इलाकों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना


रांची :- झारखंड मौसम में एक बार फिर बदलाव की संभावना है, आज 16 मार्च से 18 मार्च के बिच राज्य के कई इलाकों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन गर्मी बढ़ेगी।

वहीं, दक्षिणी हिस्से में आंशिक बादल छा सकते हैं । इस समय अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, राज्य के कई इलाकों में 16 से 18 मार्च तक राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया की चकुलिया में 24 घंटे में 12.4 मिमी बारिश हुई. इस बार मौसम में बदलाव बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण हो रहा है, हालांकि, इसकी दिशा ओडिशा व आंध्र प्रदेश की तरफ है. लेकिन, इसका आंशिक असर झारखंड पर भी पड़ेगा ।

जिले के सरायकेला एवं चांडिल प्रखंड के PO ,P1 ,P2 ,P3 का प्रशिक्षण हुआ संपन्न


सरायकेला : जिले के सरायकेला एवं चांडिल प्रखंड के PO ,P1 ,P2 ,P3 का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। पहली पारी में चांडिल प्रखंड के 167 PO ,136 P1, 156 P2, 138 P3 प्रशिक्षण प्राप्त किए। पहली पारी में ही चांडिल प्रखंड के 50 महिला PO, 61 महिला P1 , 50 महिला P2 एवं 46 महिला P3 प्रशिक्षण प्राप्त किए। 

दूसरी पारी में सरायकेला प्रखंड के PO ,P1,P2 ,P3 का प्रशिक्षण हुआ जिसमे 141 PO, 207 P1 , 279 P2, 191 P3 सम्मिलित हुए जबकि इसी प्रखंड से 40 महिला PO, 55 महिला P1 , 57 महिला P2, 40 महिला P3 प्रशिक्षण प्राप्त किए। आज से जिले में प्रशिक्षण का द्वितीय चरण प्रारंभ हो गया है । इस चरण में सभी मतदान पदाधिकारी को डमी पेपर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

ज्ञात हो कि इस बार सभी लिफाफा के लिए बुकलेट मिलेंगे। सभी डमी बुकलेट से मतदान पदाधिकारीयों का परिचय कराया गया तथा डमी पेपर सील के माध्यम से कंट्रोल यूनिट को सील करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई।आज के प्रशिक्षण में पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया भी मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा बताया गया ।

इस बार प्रशिक्षण केंद्र में ही पोस्टल बैलट द्वारा मतदान के लिए के लिए सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे और 40 मतदाताओं के लिए एक सुविधा केंद्र होगा। 

उक्त प्रशिक्षण तरुण कुमार सिंह, ब्रजमोहन यादव, मनोज कुमार सिंह, राजेश मिश्रा ,अजीत कुंभकार, जयदेव त्रिपाठी ,अविनाश कुमार मिश्रा, श्याम सुंदर पाल ,अरविंद कुमार, नयन मणि दास, आशीष कुमार मल्लिक, दिनेश कुमार दास, सुदीप मुखर्जी ,सुधाकर ठाकुर, प्रभाशंकर तिवारी, परमेश्वर महतो, विचित्रा प्रधान, गणेश सरदार, अनूप कुमार मंडल, प्रदीप कुमार माजी ,पूर्ण चंद्र रजक, आलोक कुमार ,घनश्याम महतो, इंदू भूषण प्रसाद, सुभाशिष कुमार सेन आदि के द्वारा दिया गया ।

ईचागढ़ के जारगोडीह में 104 करोड़ कि लागत से बनने वाले ग्रामीण जलापूर्ति योजना का विधायक ने किया भूमिपूजन


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के सोड़ो पंचायत के जारगोडीह में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन शुक्रवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया।

 इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा सितु, टीकर एवं देवलटांड आसन्न ग्रामो में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण 104.1834 करोड़ रुपये कि लागत से किया जाएगा। विधायक ने कहा इस जलापूर्ति योजना से ईचागढ़ प्रखंड के 9 पंचायत के 75 गांव व 14 हाजार परिवारों के बीच जलापूर्ति होगा। विधायक ने कहा इस जलापूर्ति योजना का निर्माण हो जाने से हर घर को नल से स्वच्छ पेयजल मिलेगी। 

उन्होंने संवेदक को जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही विधायक सविता महतो ने इस प्रकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का स्वीकृति देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुभाषिनी देवी, मुखिया नयन सिंह मुंडा, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, पशुपति बागची, अघर महतो, लखीकांत मुंडा, बजेन महतो, हरेन महतो, अमित सिन्हा आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

सरायकेला: मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के उलंघन पर जांचो परांत करवाई करें पदाधिकारी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी


सरायकेला : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारीयों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान उपायुक्त नें कल दिनांक 16 मार्च 2024 को नई दिल्ली मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा आम सभा आम निर्वाचन 2024 की तिथि की घोषणा के पाश्चात्य मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के मानको के अनुपालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस क्रम मे उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर बूथ पर उपलब्ध मुलभुत सुविधाओं से अवगत हो ऐसी मतदान केंद्र जँहा मुलभुत सुविधाओं की आवश्यकता है की सूची जिला निर्वाचन शाखा को समर्पित करने के निर्देश दिए। साथ हीं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को संबंधित थाना प्रभारी के साथ निरिक्षण कर वलरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो की सूची तैयारी कर निर्वाचन शाखा को समर्पित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लगने के पाश्चात्य सभी सरकारी भवनो, वेबसाइट तथा सोशल मीडिया अकाउंट्स से राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित बैनर/ पोस्टर/ दीवाल लेखन को निश्चित समय से पूर्व हटा लेने, FST तथा SST वाहन मे GPS ट्रेकिंग सिस्टम स्थापित कर जिला सत्र से मोनेटरिंग करने, किसी भी प्रकार से मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के उलंघन पर नियमानुसार करवाई करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक मे मुख्यमंत्री रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, DRDA निदेशक, ITDA निदेशक, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी ERO, AERO एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

आगामी लोकसभा चुनाव में सिंहभूम संसदीय सीट को लेकर इंडिया गठबंधन में अबतक कोई नाम नहीं आया सामने


सरायकेला :आगामी लोकसभा चुनाव में सिंहभूम संसदीय सीट को लेकर इंडिया गठबंधन में अबतक कोई नाम सामने नहीं आया है। एनडीए ने जहां गीता कोड़ा को यहां से प्रत्याशी बनाया है वहीं इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट झामुमो के कोटे में है । झारखंड मुक्ति मोर्चा इस सीट से किसको टिकट देगी यह तय नहीं हुआ है। 

अंदरखाने की मानें तो जिला कमेटी की ओर से पार्टी आलाकमान को मंत्री और चाईबासा से तीन बार विधायक चुने गए दीपक बिरुआ, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव विधायक निरल पूर्ति और सोनाराम देवगम के नामों का हस्ताक्षर युक्त प्रस्ताव केंद्रीय कमिटी को भेजा है. 

वैसे इस रेस में खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी शामिल हैं, हो सकता है पार्टी आलाकमान यहां से चौंकाने वाला प्रत्याशी दे. वैसे इस मामले पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि इंडिया गठबंधन की पहली प्राथमिकता चुनाव में जीत हासिल करना है. हम मजबूती के साथ लड़ेंगे और एनडीए प्रत्याशी को हराएंगे. लोगों की जन भावना इंडिया के साथ है ।

चिलगु प्रीमियर लीग सीजन 3 का हुआ शुभारंभ


 

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चिलगु पुनर्वास कॉलोनी कन्या डूबा मैदान में चिलगु प्रीमियर लीग सीजन 3 के शुभारंभ हुआ। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने शुक्रवार को लीग का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर हरेलाल महतो ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर हरेलाल महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। इस मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, पुलक सथपति, बुलेट नाग, बुद्धेश्वर महतो, प्रदीप गिरी, राहुल महतो, शिवचरण महतो, दिनेश सिंह, जितेंद्र सिंह, शेखर गांगुली, देव गोप, शुभंकर गांगुली, सुनील अग्रवाल, कैलाश गोप आदि मौजूद थे।  

एक माह तक चलेगी लीग, विजेता टीम को 80 हजार व उपविजेता को 60 हजार का पुरस्कार

सीपीएल सीजन 2 अगले एक माह तक चलेगी। जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संस्थापक दुर्योधन गोप ने बताया कि सीपीएल में कुल 10 टीम ने भाग लिया है। 

प्रत्येक टीम को नौ बार मैच खेलने का अवसर मिलेगा। नौ मैच में बेहतर अंक लाने वाला टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में जाएगा। फाइनल मुकाबले के विजेता टीम को 80 हजार रुपये तथा ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 60 हजार रुपये तथा ट्रॉफी के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज के रूप में आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। 

प्रत्येक मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को लीग के शुभारंभ के बाद कुल पांच मैच खेले गए। प्रथम मैच आर एस ब्रदर्स बनाम चांडिल टाइगर की बीच हुआ, जिसमें चांडिल टाइगर ने जीत हासिल की। इस दौरान चांडिल टाइगर के खिलाड़ी राजन शर्मा को आजसू नेता हरेलाल महतो ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।

सरायकेला: मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के उलंघन पर जांचो परांत करवाई करें पदाधिकारी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी


सरायकेला : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारीयों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान उपायुक्त नें कल दिनांक 16 मार्च 2024 को नई दिल्ली मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा आम सभा आम निर्वाचन 2024 की तिथि की घोषणा के पाश्चात्य मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के मानको के अनुपालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस क्रम मे उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर बूथ पर उपलब्ध मुलभुत सुविधाओं से अवगत हो ऐसी मतदान केंद्र जँहा मुलभुत सुविधाओं की आवश्यकता है की सूची जिला निर्वाचन शाखा को समर्पित करने के निर्देश दिए। साथ हीं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को संबंधित थाना प्रभारी के साथ निरिक्षण कर वलरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो की सूची तैयारी कर निर्वाचन शाखा को समर्पित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लगने के पाश्चात्य सभी सरकारी भवनो, वेबसाइट तथा सोशल मीडिया अकाउंट्स से राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित बैनर/ पोस्टर/ दीवाल लेखन को निश्चित समय से पूर्व हटा लेने, FST तथा SST वाहन मे GPS ट्रेकिंग सिस्टम स्थापित कर जिला सत्र से मोनेटरिंग करने, किसी भी प्रकार से मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के उलंघन पर नियमानुसार करवाई करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक मे मुख्यमंत्री रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, DRDA निदेशक, ITDA निदेशक, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी ERO, AERO एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बदल रहा है झारखंड:-कभी यहां नक्सलियों का गढ़ था, आज वहां के स्कूलों में पढ़ा रहे हैं जाकर स्थानीय थाना प्रभारी


सरायकेला : पलामू जिले के एक ऐसा पंचायत था जहां नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था उसी पंचायत के गांव श्रीनगर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पहुँच कर पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ स्कूली छात्र- छात्राओं को पढ़ाते नजर आये ।

 दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधिकारी मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं और निरीक्षण कर रहे हैं। थाना प्रभारी कुमार सौरभ इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार गश्ती करते नजर आ रहे हैं। 

आपको बताते चले कि कुमार सौरभ जिस विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहे थे एवं पठन-पाठन की सामग्री का वितरण कर रहे थे वह विद्यालय तीनो दिशा से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। एक समय था जब इस क्षेत्र में माओवादी डेरा डाले रहता था पर आज इस विद्यालय के बच्चे -बच्चियां पढ़ लिखकर डॉक्टर, शिक्षक एवं पुलिस बनने की बात कर रहे हैं । 

मध्य विद्यालय होने के बावजूद भी यहां के बच्चे सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने समय निकालकर ऐसे विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा देने की बात कही है ।

PLV कार्तिक गोप ने दलग्राम टोला राणीडीह गाँव में उपभोक्ता दिवस एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया


सरायकेला :  PLV कार्तिक गोप ने दलग्राम टोला राणीडीह गाँव में उपभोक्ता दिवस एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

 जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां एवं अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति चाण्डील की ओर से ग्रामीणों को बाल विवाह ,घरेलू हिंसा ,डायन प्रथा, महिलाओं का अधिकार तथा राशन कार्ड मे नाम छूटे हुई लोगो को जोड़ना आदि समस्या को लेकर जानकारी उपलब्ध कराया ।

गया ,साथ ही ग्रामीणों को कानुनी जानकारी दिया गया ।

इस अवसर पर सुभद्रा गोप, लक्ष्मी कान्त गोप, बिलम माझी, अनुरुद्ध गोप, अंगद गोप आदि के साथ सैकडो की संख्या में ग्रामीण महिलाए पुरुष उपस्थित थे।