जिले के सरायकेला एवं चांडिल प्रखंड के PO ,P1 ,P2 ,P3 का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
सरायकेला : जिले के सरायकेला एवं चांडिल प्रखंड के PO ,P1 ,P2 ,P3 का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। पहली पारी में चांडिल प्रखंड के 167 PO ,136 P1, 156 P2, 138 P3 प्रशिक्षण प्राप्त किए। पहली पारी में ही चांडिल प्रखंड के 50 महिला PO, 61 महिला P1 , 50 महिला P2 एवं 46 महिला P3 प्रशिक्षण प्राप्त किए।
दूसरी पारी में सरायकेला प्रखंड के PO ,P1,P2 ,P3 का प्रशिक्षण हुआ जिसमे 141 PO, 207 P1 , 279 P2, 191 P3 सम्मिलित हुए जबकि इसी प्रखंड से 40 महिला PO, 55 महिला P1 , 57 महिला P2, 40 महिला P3 प्रशिक्षण प्राप्त किए। आज से जिले में प्रशिक्षण का द्वितीय चरण प्रारंभ हो गया है । इस चरण में सभी मतदान पदाधिकारी को डमी पेपर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि इस बार सभी लिफाफा के लिए बुकलेट मिलेंगे। सभी डमी बुकलेट से मतदान पदाधिकारीयों का परिचय कराया गया तथा डमी पेपर सील के माध्यम से कंट्रोल यूनिट को सील करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई।आज के प्रशिक्षण में पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया भी मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा बताया गया ।
इस बार प्रशिक्षण केंद्र में ही पोस्टल बैलट द्वारा मतदान के लिए के लिए सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे और 40 मतदाताओं के लिए एक सुविधा केंद्र होगा।
उक्त प्रशिक्षण तरुण कुमार सिंह, ब्रजमोहन यादव, मनोज कुमार सिंह, राजेश मिश्रा ,अजीत कुंभकार, जयदेव त्रिपाठी ,अविनाश कुमार मिश्रा, श्याम सुंदर पाल ,अरविंद कुमार, नयन मणि दास, आशीष कुमार मल्लिक, दिनेश कुमार दास, सुदीप मुखर्जी ,सुधाकर ठाकुर, प्रभाशंकर तिवारी, परमेश्वर महतो, विचित्रा प्रधान, गणेश सरदार, अनूप कुमार मंडल, प्रदीप कुमार माजी ,पूर्ण चंद्र रजक, आलोक कुमार ,घनश्याम महतो, इंदू भूषण प्रसाद, सुभाशिष कुमार सेन आदि के द्वारा दिया गया ।
Mar 16 2024, 10:58