चिलगु प्रीमियर लीग सीजन 3 का हुआ शुभारंभ
सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चिलगु पुनर्वास कॉलोनी कन्या डूबा मैदान में चिलगु प्रीमियर लीग सीजन 3 के शुभारंभ हुआ। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने शुक्रवार को लीग का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर हरेलाल महतो ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर हरेलाल महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। इस मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, पुलक सथपति, बुलेट नाग, बुद्धेश्वर महतो, प्रदीप गिरी, राहुल महतो, शिवचरण महतो, दिनेश सिंह, जितेंद्र सिंह, शेखर गांगुली, देव गोप, शुभंकर गांगुली, सुनील अग्रवाल, कैलाश गोप आदि मौजूद थे।
एक माह तक चलेगी लीग, विजेता टीम को 80 हजार व उपविजेता को 60 हजार का पुरस्कार
सीपीएल सीजन 2 अगले एक माह तक चलेगी। जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संस्थापक दुर्योधन गोप ने बताया कि सीपीएल में कुल 10 टीम ने भाग लिया है।
प्रत्येक टीम को नौ बार मैच खेलने का अवसर मिलेगा। नौ मैच में बेहतर अंक लाने वाला टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में जाएगा। फाइनल मुकाबले के विजेता टीम को 80 हजार रुपये तथा ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 60 हजार रुपये तथा ट्रॉफी के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज के रूप में आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रत्येक मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को लीग के शुभारंभ के बाद कुल पांच मैच खेले गए। प्रथम मैच आर एस ब्रदर्स बनाम चांडिल टाइगर की बीच हुआ, जिसमें चांडिल टाइगर ने जीत हासिल की। इस दौरान चांडिल टाइगर के खिलाड़ी राजन शर्मा को आजसू नेता हरेलाल महतो ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।
Mar 15 2024, 19:14