खोदे गए गड्ढे से पाइप लाइन टूटी पानी को तरसी 25 हजार आबादी
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नगर में बिजली के पोल के लिए खोदे जा रहे गड्ढों ने नई मुसीबत कर दी है। मशीनों की मदद से खोदे जा रहे गड्ढों के कारण कभी केबल तो कभी पेजयल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जा रही है। पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने बिजली के पोल लगाने लिए खोदे जा रहे गढ्ढे के कारण पेजयल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे पूरे नगर में पेजयल सप्लाई बाधित हो गई।
नगर की 25 हजार आबादी को पेजयल की किल्लत झेलनी पड़ी। जिले में आएडीएसएस योजना के तहत विद्युत पोल लगाए जाने के साथ ही केबिलीकरण का काम हो रहा है। जब से नगर में काम शुरू हुआ है। तब से हर रोज कुछ न कुछ समस्याएं देखने को मिल रही है। रविवार को जहां केबल कट जाने से दिनभर नेटवर्क संबंधी समस्याएं देखने को मिली। वहीं पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने पेजयल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
बिजली विभाग के कार्यदायी संस्था के अधिकारी ड्रील मशीन की मदद से गढ्ढे खोद रहे हैं। जिससे अंदर केबल और पेजयल पाइप लाइन का पता नहीं चल पा रहा है और जगह - जगह कभी केबल कटने तो कभी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के सामने आ रहे हैं। नगर में पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। वहीं दिन भर लोगों को पेजयल की किल्लत झेलनी पड़ी।
काफी मशक्कत के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों अंदर केबल और पेजयल पाइप लाइन का पता नहीं चल पा रहा है और जगह - जगह कभी केबल कटने तो कभी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के मामले सामने आ रहे हैं। नगर में पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। वहीं दिन भर लोगों को पेजयल की किल्लत झेलनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों को लीकेज का पता नहीं चल सका।
कर्मचारी दिनभर पेजयल पाइप लाइन के मरम्मत में लगे रहे। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से तमाम घरों में दोपहर के बाद पानी टंकी खाली हो गए। कई लोग हैंडपंप के सहारें पानी भर जरूरी कामों को निपटने में लगे रहे।
वर्जन
बिजली विभाग नगर में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा है, लेकिन इससे लोगों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है। कभी केबल कट रहा है तो कभी पाइप क्षतिग्रस्त हो रहा है। इसलिए काम के दौरान सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है।
रंजीत गुप्ता नगर निवासी
क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने में कर्मचारी जुटे गए है। उसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा
वर्जन
ईओ राजेन्द्र कुमार दूबे ज्ञानपुर
Mar 14 2024, 16:55