1.5 लाख काॅपियां जांचेंगे 780 शिक्षक,जिले में चार केंद्रों पर 16 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन अंतिम दौर में तैयारी
नितेश श्रीवास्तव,भदोही । जिले में 16 मार्च से शुरू हो रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का मूल्यांकन की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। मूल्यांकन 85 टेबलों पर की जाएगी। इसके लिए 780 परीक्षकों की सूची बोर्ड से आ गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल एक लाख 53 हजार कापियां जांची जाएगी। मूल्यांकन को पारदर्शी ढंग से कराने के लिए शिक्षा विभाग तैयारी को पूर्ण करने में जुट गया है।
जिले में 22 फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा नौ मार्च यानी शनिवार को समाप्त हो गई। इसमें करीब 56 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समय से छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल आ जाए, इसके लिए 16 मार्च से ही कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। 2022-2023 की तरह इस बार भी विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जीआईसी में इंटरमीडिएट और नेशनल में हाईस्कूल की कॉपियां जांची जाएंगी। बोर्ड परीक्षा की तरह मूल्यांकन भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।
इसे ऑनलाइन कलेक्ट्रेट और प्रदेश मुख्यालय पर बने केंद्रों से लाइव देखा जाएगा। सोमवार को बोर्ड से परीक्षकों की सूची आ गई। जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि इंटरमीडिएट की 51 हजार कांपिया आई हैं। 27 टेबलों पर 220 परीक्षक कापियां जांचेंगे। इसके लिए 27 डीएचई की ड्यूटी लगाई गई है। हाईस्कूल की एक लाख एक हजार कापियां जांची जाएंगी। इसके लिए 58 टेबल और 560 परीक्षकों की ड्यूटी लगी है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को मूल्यांकन की शुरूआत प्रशिक्षण के साथ होगी।
उसके बाद 17 मार्च से कापियों का मूल्यांकन परीक्षक शुरू कर देंगे।
Mar 13 2024, 16:51