जिप उपाध्यक्ष मधुश्री ने जिप द्वारा किये जा रहे कार्य स्थल का किया निरीक्षण, पाया गया कई कमी,दिया प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश
सरायकेला :जिप उपाध्यक्ष मधुश्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा । उन्होंने भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल जांच और मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने का आदेश दिया ।
कुकडू प्रखंड के कार्यालय के समीप भवन निर्माण विभाग द्वारा संचालित गोदाम ,भवन निर्माण के कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण में संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विपरित फाउंडेशन की गड्ढा की खुदाई कम और बेसिक राफ्ट लेबल को डेढ़ से दो फीट चारों तरफ ऊंचा नीचा में ब्रिक्स देकर मात्र कहीं हाफ तो कहीं एक ईंच का ढलाई किया गया है।
ज़मीन लेबल पर ईट सोलिंग कर पहला ढलाई किया गया है। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। सीमेंट मिश्रण की मात्रा भी कम दिया जा रहा है l
इसके पहले ब्लॉक परिसर में बने गोदाम का जीर्ण स्थिति को देखते हुए नया स्वीकृति गोदाम भवन निर्माण पहले जैसा नहीं की जाए। इसलिए शुरू से ही निरंतर आपने स्तर से निगरानी के साथ साथ संबंधित कनिय अभियंता ,सहायक अभियंता एवं कार्य पालक अभियंता को फोन के माध्यम से बात की और प्राक्कलन के आधार पर निर्माण करने का निर्देश दिया है।
कार्य स्थल में निगरानी रखने और संवेदक द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान से संबंधित निर्देश दिया गया ।
Mar 13 2024, 15:07