सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों से मिले उप समाहर्ता
समस्याओं से अवगत होकर दिया निराकरण का निर्देश
सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से जिला नजारत उप समाहर्ता श्री अनिल टुडू मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का जाँचोपरान्त निष्पादन सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवेदन हस्तनांतरित किया।
इस दौरान कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया तथा अन्य समस्याओं के नियमानुसार समाधान हेतू फरियादियों को आस्वस्थ किया।
आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद, लाल राशन कार्ड मे नाम जोड़ आयुष्मान कार्ड योजनाओं का लाभ प्रदान करने, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, आसान बनी मत्स्य जीवी स्वालंबी सहकारिता समिति (चांडिल) के निबंध करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ प्रदान करने, NIT जमशेदपुर में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का लाभ ना मिलने, कुचाई प्रखंड मे मनमानी दर पर बिक रहे बालू से आवास योजना के लाभुक पर प्रभाव को देखते हुए बालू का दर (सरकारी दर) निर्धारित करने, बदलते मौसम गर्मी को देखते हुए सभी जलमिनार के समीप सूखता गधा का निर्माण तथा खराब पड़े जल मीनार की मरम्मती कराने, BED सत्र 2019-21 के वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।
Mar 13 2024, 14:26