/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz यूनियन बैंक अमेठी द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श शिविर का किया गया आयोजन Amethi
Amethi

Mar 12 2024, 16:57

यूनियन बैंक अमेठी द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श शिविर का किया गया आयोजन

अमेठी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अमेठी के तत्वावधान में आज स्कूल और कॉलेजों में वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।परामर्शदाता रामजी तिवारी द्वारा बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए शिविर आयोजित किए गए।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अमेठी के वित्तीय साक्षरता एवं परामर्शदाता द्वारा लोगों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई जिसमें मुख्य रूप से अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, जन धन योजना, मुद्रा योजना, तथा किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जैसी जन कल्याण कारी योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक किया।विकसित भारत के तहत लोगों को डिजिटल लेन देन के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिक्षक तथा विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

Amethi

Mar 12 2024, 16:55

आवा अमेठी,सम्भाला अमेठी,नहीं हो जाई अमेठी ऊसर : कपिल पाण्डेय

अमेठी। जनता बिना राहुल गाँधी के बेचैन हो चली है। एक सुर से रट लगा रही है। राहुल गाँधी को पुकार रही है कि अमेठी अब बेसहारा हो गई। बिना राहुल गाँधी के कुछ सम्भाल नही रहा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस किसान प्रदेश सचिव कपिल पाण्डेय ने अमेठी की जगह जगह दीवार पर फ्लैक्सी बैनर लगवा दिए है। फ्लैक्सी बैनर मे नारा लिखा है कि "आवा अमेठी,सम्भाला अमेठी, राहुल भैया नही तो ऊसर होई जाई " की गूंज अब गांव -गांव हो चली है।

प्रगतिशील किसान सतीश कुमार मिश्र,मुकेश कुमार मिश्र,पवन कुमार दूबे,लालजी शुक्ल,आदि राहुल गाँधी के अमेठी चुनाव लडने की मांग कर रहै। कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे ने दावा किया है।कि अमेठी का जनता को सोझ नही है। नर-नारी सबके सब राहुल गाँधी बेटे के बेचैन है। राहुल गाँधी को पाने के लिए जनता परेशान है। ईश्वर से मंशा पूरो होने की बात करते है।

Amethi

Mar 11 2024, 18:46

नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्राप्त प्रस्ताव के अनुमोदन को लेकर बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, चारों निकायों के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाओं यथा साफ-सफाई हेतु उपकरणों के क्रय करने, नाली, इंटरलॉकिंग के निर्माण, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, वाटर कूलर, मोबाईल टॉयलेट सहित अन्य उपकरणों को क्रय करने के उद्देश्य से निकायों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

 बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कूड़ा निस्तारण के संबंध में जानकारी ली जिस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका जायस में कूड़ा निस्तारण हेतु एमआरएफ केंद्र संचालित है किंतु नगर पालिका गौरीगंज का एमआरएफ सेंटर अभी संचालित नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करते हुए शीघ्र अति शीघ्र एमआरएफ सेंटर संचालित करने के निर्देश दिए। 

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त कार्य कराए जाने हेतु शासनादेश का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए किसी भी हालत में शासन के आदेश का उल्लंघन ना हो। उन्होंने कहा कि नगर वासियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में प्रयास किए जाएं, नगरीय निकायों में सफाई की शिकायतें ज्यादा प्राप्त हो रही हैं सफाई की व्यवस्था के लिए बेहतर उपाय किए जाएं। उन्होंने सभी नगर निकायों के अध्यक्षों व अधिशासी अधिकारियों से कहा कि जो भी प्रस्ताव तैयार किये जांए उनमें बेहतर कार्यों का समावेश होना चाहिए।

 उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण एक गंभीर समस्या है निकायों में प्रतिदिन साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही दुकानदारों, व्यापारियों को अपनी दुकान के सामने डस्टबिन रखने और उसी में कूड़ा डालने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निकायों की आय बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें।

Amethi

Mar 11 2024, 17:39

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की जिलाधिकारी ने की बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी, व्यापारी व स्टेक होल्डर्स मौजूद रहे। बैठक में मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग एवं ड्रग विभाग द्वारा मारे गए छापों के संबंध में जानकारी ली जिस पर अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 165 विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 169 नमूने संग्रहित किए गए जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा गया।

जिनमें से 144 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें से 99 नमूनों की जांच रिपोर्ट मानक के अनुरूप नहीं आई है उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में ए0ओ0 कोर्ट में कुल 146 मामले पंजीकृत कराए गए हैं इसके अतिरिक्त जनपद में दूध के 35 नमूने संकलित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए जिनमें से 28 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 20 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए दूध के मामले में इस वित्तीय वर्ष में 22 मामले ए0ओ0 कोर्ट में पंजीकृत कराए गए।

बैठक में ड्रग निरीक्षक ने बताया कि ड्रग विभाग द्वारा बगैर लाइसेंस संचालित 7 मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई जिसमें से 6 के विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग व ड्रग विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक दुकानों/प्रतिष्ठानों व मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर नमूने संकलित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आगामी त्योहारों व निर्वाचन के दृष्टिगत अधिक से अधिक दुकानों/प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंटों, मेडिकल स्टोर, आबकारी की दुकानों, मिड डे मील, सरकारी राशन की दुकानों, पोषाहार, दूध कलेक्शन सेंटर पर छापेमारी कर नमूने संकलित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद में अवैध मीट/मुर्गा की दुकानों पर अभियान चलाकर छापेमारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो अधिकारी निरीक्षण करने जाएं वह निरीक्षण रजिस्टर पर अपने द्वारा निरीक्षण किए गए बिंदुओं को अनिवार्य रूप से अंकित करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने तहसीलवार ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थ से लोगों को जागरूक करने तथा आगामी निर्वाचन में लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अभिहित अधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Mar 09 2024, 20:08

*कांग्रेस सेवादल ने राष्ट्र के लिए कैडेटो में भरा जोश*

अमेठी- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल ने राष्ट्र के लिए कैडेटो मे जोश भरा। संगठन मे नयी ताकत भरी। कैडेटो की बात को पार्टी फोरम तक पहुंचे। लोक सभा,विधान सभा,ब्लाक,न्याय पंचायत,ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत करने पर जोर दिए। पदाधिकारी अपने कैडेटो की भरपूर मदत करे। कांग्रेस सेवादल की पहचान अनुशासन से है। कैडेट अनुशासन का पाठ लोगो तक पहुचाये।

इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष भारत धुरिया ने पार्टी संगठन की जानकारी दी ।कांग्रेस सेवादल जिला संगठन मंत्री उदय राज यादव ने पार्टी के मजबूती के मन्त्र बताये। कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राम बरन कश्यप ने कांग्रेस सेवादल की पहचान काम से होती है। अनुशासन ही देश की महान बना सकता है। संघे शक्ति सर्वदा का संकल्प लेकर कैडेट जाये। कांग्रेस सेवादल का सिपाही सभी मिशन मे पास होते है। क्योंकि राष्ट्र भक्ति कूट कूट भरी होती है। कांग्रेस सभी को सम्मान देती है।

Amethi

Mar 09 2024, 19:40

*आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण हेतु जनपद से होमगार्ड रवाना किये गए।*

अमेठी- विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने हेतु होमगार्ड मुख्यालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण के सहयोग से होमगार्ड को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जनपद में 40 वर्ष से कम आयु वाले 72 होमगार्डों को आज कलेक्ट्रेट से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता द्वारा दो बसो को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा मोहम्मद असलम एवम आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार के अतिरिक्त होम गार्ड विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के लिए भेजने से पहले होमगार्डों को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए बताया कि प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत जनपद में आपदा प्रबंधन सम्बन्धी गतिविधियों में प्रतिभाग अनिवार्य रूप से करना होगा, जिससे प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध हो सके।

उल्लेखनीय है कि होम गार्ड्स को राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ के प्रशिक्षण केंद्र में 12 दिवस का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके बाद जनपद में किसी भी आपदा के घटित होने पर उसके जनपद मे प्रशिक्षित होमगार्डों के रूप मे मानव संसाधन उपलब्ध रहेगा।

Amethi

Mar 09 2024, 19:36

*लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक व्यय प्रेक्षकों को किया नियुक्त*

अमेठी- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट निशा अनंत ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सहायक व्यय प्रेक्षकों को नामित किया है, उन्होंने बताया कि 37 अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में व्यय अनुवीक्षण के संबंध में सौरभ अग्रवाल अधिकारी बैंक ऑफ़ बड़ोदा बहादुरपुर, अभय शंकर वर्मा अधिकारी बैंक ऑफ़ बड़ोदा बहादुरपुर, विशाल झा सहायक प्रबंधक बडौदा यूपी बैंक राजा बाजारशुकूल, दिग्विजय शुक्ला सहायक प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक वहाबगंज जायस तथा रिजर्व टीम के रूप में भूपेंद्र शुक्ला सहायक प्रबंधक पंजाब एंड सिंध बैंक जायस, निरंजन सिंह बडौदा यूपी बैंक बाबूगंज को सहायक व्यय प्रेक्षक नामित करते हुए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए समस्त व्यय प्रेक्षकों द्वारा सौंप गए।

दायित्वों का निर्वहन एवं उनके नियंत्रणाधीन/निर्देशन में कार्य करने के निर्देश दिए हैं साथ ही उपरोक्त नामित अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी अमेठी से समन्वय स्थापित करते हुए उनके निर्देशन में निर्वाचन के दौरान व्यय अनुवीक्षण संबंधी समस्त कार्य ससमय पूर्ण कराएंगे।

Amethi

Mar 09 2024, 19:32

*भरेथा लिंक मार्ग निर्माण शुरु, मानक की अनदेखी*

अमेठी- सड़क मार्ग निर्माण मे अनियमिता का बोलबाला है कि सड़क मार्ग जर्जर है। पटरी का निर्माण मानक के बिपरीत काम चल रहा है। दबंगो के दहशत के चलते निर्माण घटिया हो रहा है। पूरे गनेश लाल अनुसूचित बस्ती,पूरे निद्धि,पूरे गौरीशंकर,पूरे चौबे के समीप पटरी सकरी है। जगह-जगह पटरी क्षतिग्रस्त है।

जेसीबी से जैसे तैसे सड़क मार्ग की पटरी क्षतिग्रस्त को सहेज रहे है। मानक की अनदेखी सरकारी बिभाग कर रहा है। अवर अभियन्ता और मेट की अनुपस्थित मे दिन भर जेसीबी दौडती रही। ग्राम पंचायत प्रधान आभा और क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल, धरमेश कुमार कश्यप को निर्माण कार्य शुरु होने की जानकारी नही है ।ग्रामीण को भी इसकी जानकारी नही है। लूट का खेल कार्यदायी संस्था लगी है।

ग्रामीण राकेश कुमार,लाल प्रताप,श्याम नारायण,नन्हे लाल,भगौती प्रसाद,ओम प्रकाश,राम करन,जगदीश प्रसाद,राजकुमार आदि ने जिलाधिकारी निशा अनन्त से मांग किया है कि भरेथा लिंक मार्ग की अनियमिता दूर की जाय। तथा सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप करवाने की मांग उठाई है।

Amethi

Mar 08 2024, 18:08

हर -बम ,हर- बम का नारा , गरीबो का तू ही सहारा

अमेठी। महाशिवरात्रि का पर्व नर-नारी के पूजन का महापर्व है। भक्तो को इस महापर्व पर देवाधिदेव देव महादेव का पूजा और पाठ करके मनौती माॅगते है कि नेक काम करे। बाधा दूर हो।शिवालय जगेश्वर नाथ मंदिर,शोभनाथन मंदिर धाम पिण्डोरिया,मुकुटनाथ मंदिर धाम ताला,श्रीशिव मंदिर धाम पुन्नपुर,पदनाभम मंदिर धाम टीकरमाफी आदि शिवालय पर बम-बम के साथ श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक किया।

शिवारात्रि पर्व पर श्रद्धालुओ ने उपवास किए। पूजा-पाठ किए।

जगह -जगह विशाल भव्य मेले का आयोजन किया गया। लोगो ने मेले का खूब आनंद उठाया ।भेड की लडाई, तित्तर की लडाई, बुलबुल की लडाई का मेले का दर्शको ने आनन्द उठाया। चरखी झूला,रेलगाडी झूला,काला जादू का लोग भरपूर आनन्द उठाया।

मेले मे लोगो को आने जाने के लिए ई-रिक्शा के सहारा सबसे बेहतर साबित रहा। महापर्व पर एक दूसरे को बधाई दी।

Amethi

Mar 08 2024, 16:25

सड़क मार्ग का खास्ता हाल,कोडिंग नम्बर नदारद

अमेठी ।लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी के लापरवाही के चलते कई सम्पर्क मार्ग खास्ता हो चले है। सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त है। जंगली कंटीली झाडिया उग आयी है। सड़क बीचोंबीच चिथड़े उड गये है। हैबी भारी वाहन अस्सी टन क्षमता वाले गुजरे से सड़क मार्ग के पचखडे उधड गये है। लेकिन लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के कोडिंग नम्बर ना होने से सडको की मरम्मत,पैच निर्माण,पुनर्निर्माण बिभाग नही करवा पा रहा है।

भरेथा लिंक मार्ग की दूरी 1-5 किलोमीटर है। इस सड़क से ग्राम पंचायत भरेथा,गुगवाछ,बैसडा और भेटुआ के लोगो का आवागमन है। लेकिन सडक का कोडिंग नम्बर एलाण्ट ना होने से भाजपा सरकार सड़क का मरम्मत करवाने हे हाथ खडा कर दिए है। सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त है। सडक पर जगह जगह गडढे उभर आए है। राह चलने आसान नही है।

अमेठी दुर्गापुर रोड से पूरे मोती सम्पर्क मार्ग की दूरी 500 मीटर है। राजस्व ग्राम सरायपान और करौदी के लोगी का आवागमन है वर्ष 2015-16 मे लोहिया ग्राम भरेथा चयनित होने पर सम्पर्क मार्ग का निर्माण हुआ था। लेकिन सड़क मार्ग के चिथड़े उड गये। लोग सडक छोड़कर बाग से सफर करते है। सड़क मार्ग और पटरी का नामो निशान नही रह गया। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के कोडिंग नम्बर एलाण्ट ना होने से सड़क मार्ग की भाजपा सरकार मरम्मत नही करवा पा रही है।

अमेठी-दुर्गापुर रोड से गुगवाछ-पूरे काशी दत्त-बैसडा-भेटुआ सम्पर्क मार्ग की हालत जर्जर है। जगह-जगह सड़क टूट गई है। पटरी क्षतिग्रस्त है। मिट्टी बह गयी है। सड़क पर पैदल भी राहगीर चलने से कतरते है। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के कोडिंग नम्बर एलाण्ट ना करने भाजपा सरकार सड़क का मरम्मत नही कर रही है।

कांग्रेस नेता राम नरेश ओझा,बृहम प्रकाश शुक्ल,राम प्रकाश शुक्ल,सुनील कुमार शुक्ल अध्यक्ष साधन सहकारी समिति भेटुआ,वृन्दावन मिश्र,अमर सिंह वनबासी,हरी लाल वनबासी,पूर्व प्रधान राम बली यादव ने चेतावनी दी है कि भाजपा सरकार सड़क का कोडिंग नम्बर एलाण्ट करने मे पक्षपात किया है। कोडिंग नम्बर एलाण्ट ना होने,सड़क का पुनर्निर्माण ना होने पर ग्रामीणो संग धरना-प्रदर्शन का एल्टीमेटम दिया है जिसके शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि अभिलेखो को अवर अभियन्ताओ से पड़ताल करायेंगे। सड़क का पुनर्निर्माण के लिए शासन से बजट की मांग करेंगे। ग्रामीण का जायज है। कई बार फरियाद भी किए है। लेकिन अब लापरवाही नहीं होगी।