मंत्री ने गन्ना विकास कार्यालय का भूमि पूजन व शिलापट का किया अनावरण
बलरामपुर।मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उ०प्र०शासन लक्ष्मी नारायण चौधरी सरकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बलरामपुर के कार्यालय भवन में शिलापट का अनावरण एवं विधि विधान से भूमि पूजन किया।
मंत्री ने की दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संचालन अखिलेश पांडे द्वारा किया गया।मंत्री ने अपने संबोधन में सभी गन्ना विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की अच्छे कार्यों की सराहना की। उन्होंने किसानों के हितार्थ सभी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना फसलों की तौल व भुगतान समय से किया जा रहा है।
जनपद बलरामपुर आकांक्षी जिले के बावजूद इस सरकार में जनपद बलरामपुर अग्रणी जिलों में शामिल है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिले में कैम्प लगाकर अच्छे प्रजाति के गन्ना बीज व गन्ना से सम्बन्धित सभी जानकारी किसान भाइयों को दिया जाए,जिससे अच्छी उपज के साथ-साथ उनकी आय भी दोगुनी हो।
मंत्री गोण्डा परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त/जिला गन्ना अधिकारियों एवं देवीपाटन मण्डल की चीनी मिलों के अधिकारियों एवं महाप्रबन्धकों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक भी की।
इस अवसर पर उप गन्ना आयुक्त डॉ.आर.वी.राम,जिला गन्ना अधिकारी,बलरामपुर आर.एस. कुशवाहा,गन्ना विकास निरीक्षक सुनील कुमार सिंह,गन्ना विकास समिति विशेष सचिव अविनाश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डी.पी.सिंह बैस,समिति के सदस्यगण,जिला गन्ना अधिकारी गोंडा,बहराइच सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व किसान भाई उपस्थित।







Mar 12 2024, 16:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k