सरायकेला: आद्रा मंडल रेल प्रबंधक ने किया पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर प्रेस सम्मेलन।
सरायकेला :- आज आद्रा मंडल के पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर प्रेस सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में आद्रा मंडल रेल प्रबधक श्री सुमित नरूला ने प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण को संबोधित किया। अवसर पर आद्रा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबधंक श्री विकास कुमार भी मौजूद थे।
आद्रा मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला ने उपस्थित प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण को इस प्रेस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया की कल 12 मार्च 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत मे विभिन्न रेल परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण करेंगे और उन्हें जनता को समर्पित करेंगे जिसकी कुल लागत 85 हजार करोड़ से भी अधिक है।
इसके अतिरिक्त देश मे 10 नए वन्दे भारत ट्रेनों (जिसमे रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन जिसका ठहराव आद्रा मंडल के बोकारो रेलवे स्टेशन पर है) और ONE STATION ONE PRODUCT के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे स्टालो और ट्रालीयो का भी लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर आद्रा मंडल में 4 स्टेशनो (बोकारो, पुरूलिया, विष्णुपुर और बांकुडा) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि आद्रा मंडल में लगभग 49 लाख की लागत से 7 OSOP स्टॉल्स 7 स्टेशनों जिनमे आद्रा, जयचंडी पहाड़, बांकुडा, बिष्णुपुर, बोकारो, भागा, पुरूलिया स्टेशन स्थापित किये गए है तथा लगभग 55 लाख की लागत से कुल 23 OSOP ट्राली आद्रा मंडल में लगने है जिनमे से 7 OSOP ट्राली 4 स्टेशनों - आद्रा(2), बांकुडा (2), पुरूलिया(1), बर्नपुर (2) चल रहे है।
शेष 16 ट्राली आने बाकी है जिसमे से 7 ट्राली के लिए :- मधुकुण्डा, रामकनाली, चंद्रकोणा रोड, गरबेता, बोआईचंडी, इन्द्रबिल और झांटीपहाडी का चयन कर लिया गया।
Mar 11 2024, 19:38