ओवरलोड ट्रक की बाइक में टक्कर लगने से प्रधान पुत्र की दर्दनाक मौत, गुस्साए नागरिकों ने लगाया जाम
फर्रुखाबाद ।रविवार को इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर ओवरलोड ट्रक की टक्कर बाइक सवार ग्राम प्रधान के 10 वर्षीय मासूम के लगने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए नागरिकों ने हाईवे पर जाम लगा दिया जिससे वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई बमुश्किल जाम खुलने के बाद वाहन निकल सके ।ओवर लोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भर कर चल ही नहीं रहे बल्कि मौत को दावत दे रहे हैं लेकिन फिर भी एआरटीओ इन पर अंकुश नहीं लग पा रहे हैं ।ओवर लोडिंग वाहनों से आए दिन घटनाएं हो रही हैं ।
इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर ओवरलोड ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ग्राम प्रधान के 10 वर्षी मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई ।ट्रक के पहिए में फंसे मासूम बालक को ट्रक कई मीटर तक घसीटता चला गया । सामने आए लोगों पर भी चालक ने ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। लोगों ने साइड में हटकर जान बचाई ।जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के गुरगुजपुर निवासी रोहित सिंह पत्नी रूपम सिंह व पुत्र देव के साथ थाना राजेपुर के ग्राम काकर कुंईया जा रहे थे। मसेनी चौराहा के पास पीछे से ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे 10 वर्षीय बालक देव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।
घटना के आधे घंटे वाद तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची । सड़क पर काफी देर तक बाइक सवार दम्पति तड़फत रहे । स्थानीय लोगों ने आनन फानन में ई-रिक्शा से घायल दंपति को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया । गुस्साए स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाया जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई । काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने बालक के शव को टेंपों में रखकर मोर्चरी भिजवाया । वहीं घायल महिला रूपम सिंह पत्नी रोहित सिंह ग्राम पंचायत चियासर की ग्राम प्रधान हैं । महिला प्रधान पति व बालक के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहीं थीं ।कादरी गेट के थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचने और समझाने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ lकड़ी कार्यवाही का भरोसा दिया है ।
Mar 11 2024, 17:59