स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की निकली जन जागरण रैली
फर्रूखाबाद l शुक्रवार को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सप्त दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के पंचम दिवस का शुभारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। प्रथम सत्र में स्वयं सेवकों को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, योग एवं प्राणायाम के अन्तर्गत योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं योग जीवन में कितना महत्व रखता है इसके विषय में योग प्रशिक्षक डॉ० सी०डी० यादव, प्राचार्य, बद्री विशाल महाविद्यालय, फर्रुखाबाद द्वारा अवगत कराया गया।
ततपश्चात् स्वयं सेवकों द्वारा श्लोगन पट्टिकाओं सहित गोद लिये ग्वाल टोली में "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' का जनजागरण रैली हुई। ग्खाल टोली क्षेत्र में स्थित (शिविर) प्राथमिक स्कूल में पहुँकर सभी ग्रुप के द्वारा साफ-सफाई की गयी। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत प्राचार्य डॉ० मनोज गर्ग, डॉ० हरिशिव नाथ गुप्ता, एन०एस०एस० प्रभारी डॉ० प्रज्ञा त्रिपाठी, सरस पाठक , वीरभान सिंह ने भी झाडू लगाकर श्रमदान में भाग लिया।
द्वितीय सत्र का शुभारम्भ डॉ० मनोज गर्ग, प्राचार्य डी०एन०पी०जी० कॉलेज, मुख्य अतिथि डॉ० सी०डी० यादव, प्राचार्य, बद्री विशाल महाविद्यालय,विशिष्ट अतिथि डॉ० सुरेन्द्र सिंह (योग), बद्री विशाल महाविद्यालय डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, अतिरिक्त निदेशक, इग्नू, लखनऊ के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ एच एस एन गुप्ता व कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी के निर्देशन में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ सी डी यादव ने स्वच्छता एवं योग के विषय में स्वयं सेवकों को कराया। विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेन्द्र सिंह ने योग एवं स्वच्छता का जीवन क्या महत्व है इस पर प्रकाश डाला।
डॉ मनोज गर्ग ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए योग एवं प्राणायाम से होने वाले लाभों के विषय में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता पर स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया।
तत्पश्चात् स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, योग एवं प्राणायाम विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। जिसमें प्रथम स्थान मानसी भदौरिया द्वितीय स्थान ओजस्वी सिंह एवं तृतीय स्थान सत्यांश यादव ने प्राप्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागी छात्र/छात्राओं में कार्यक्रम के प्रति उत्साह देखा गया। अन्त में एन०एस०एस० के लक्ष्य गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ वी के तिवारी, डॉ सत्येन्द्र मिश्रा, डॉ अजहर जुनैद आलम, डॉ पंचम कुमार, डॉ मो० अमीन, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियान्शु सिन्हा, सहित छात्र/छात्राएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Mar 10 2024, 16:35