चाईबासा रेल खंड में नई ट्रेन पूरी आनंदविहार एक्सप्रेस के परिचालन के साथ,अब तीन एक्सप्रेस ट्रेने चलने लगी
सांसद गीता कोड़ा ने कहा-कोल्हान के लिए भाजपा सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है
चाईबासा: आज चाईबासा रेलवे स्टेशन में,नई ट्रेन पूरी आनंदविहार एक्सप्रेस का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के सांसद सह सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा,प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवर गागराई,जिला अध्यक्ष संजय पांडे,पूर्व विधायक चक्रधरपुर शशि सामत की अगुवाई में पार्टी की सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया।
ट्रेन के चालको को लड्डू खिलाकर,फूल माला,पुष्प गुच्छ दिया गया,ट्रेन के इंजन को फूल माला से सुसज्जित किया गया।ट्रेन में सहस्र कर रहे यात्रियों को भी लड्डू भेंट कर सभी ने खुशी का उदगार प्रगट किया।पूरा स्टेशन परिसर नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद,अश्वनी वैष्णव जिन्दाबाद,गीता कोड़ा जिन्दाबाद के जोरदार नारों से गुंजयमान रहा।पूरी आनंदविहार ट्रेन को सांसद गीता कोड़ा जी ने हरा झंडा दिखलाकर चाईबासा स्टेशन से रवाना किया।
चाईबासा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक के साथ रेल पुलिस ने रेल विभाग की ओर से सांसद गीता कोडा जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। नई ट्रेन के चलने पर श्रीमती गीता कोडा ने कहा कि मैं सिहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से आदरणीय प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी और व केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को आभार प्रगट करती हूं।इस ट्रेन के खुलने से इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के जनता को अब अपनी आवश्यकता पूरी करने,उचित इलाज करवाने,सभी समाज के धर्म स्वालम्बियों को तीर्थ स्थलों की दर्शन करने और भारत देश की राजधानी दिल्ली जाना सुगम हो गया।उन्होंने कहा कि चाईबासा रेल खंड में इस नई ट्रेन के परिचालन के साथ,अब तीन एक्सप्रेस ट्रेने चलने लगी हैं,जो की केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत की सरकार बनने के कारण ही संभव हो सका है।
आगे भी अपने प्रयास से चाईबासा रेल खंड के साथ चक्रधरपुर रेल खंड के रेल संबंधी सभी समस्याओं का समाधान वे अवश्य करेंगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के अमृत भारत स्टेशन निमार्ण योजना के तहत आने वाले कुछ वर्षों में चाईबासा रेलवे स्टेशन यात्रियों के सभी सुविधा युक्त, गौरवशाली आधुनिक रेलवे स्टेशन बन जायेगा।70 वर्षों तक कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र से केवल दोहन ही किया था,जनता को रेल सुविधा नाम मात्र के लिए ही दिया था।उन्हीने कहा कि मोदी जी के अगले कार्यकाल में वे उस क्षेत्र में और भी नई ट्रेनों को जनता के सुविधा अनुरूप चलवाने का प्रयास करेंगीं।इस अवसर पर लोकसभा चुनाव संयोजक गीता बालमुचू, जिला उपाद्यक्ष राकेश बबलू शर्मा,जिला महामंत्री प्रताप कटियार, जिला मंत्री सन्नी पासवान, महिला मोर्चा जिला अदय्क्ष दुर्गावती बोइपाई, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी,नगर परिसद के प्रत्यासी रहेअनूप सुल्तानिया,,बिपिन लागुरी,मनोज लेयांगी,रूपा सिंह,श्रीमती नंदी,अनिता बालमुचू,पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश नंदी,पवन शर्मा,नगर परिसद चेयरमेन रही नीला नाग,नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री,नवीन गुप्ता,अमित जयसवाल,रामानुज शर्मा ,शिव बजाज,श्रीमती कामेश्वर बिस्वकर्मा,जीवन यादव,राहुल पाल,के अलावे लगभग पांच सौ की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, बिभिन्न सामाजिक ब्यापरिक संस्थाओं के महिला और पुरुष सदस्य के साथ नगरवासी इस ऐतहासिक अवसर पर मौजूद रहे।
Mar 09 2024, 18:26