लेंगडीह गांव के पास एनएच 32 सड़क दुर्घटना में रावतारा गांव निवासी करण महतो (19 वर्ष ) की मौत,परिजन ने।लगाया हत्या का आरोप
सरायकेला : बुधवार की रात को चांडिल थाना क्षेत्र के लेंगडीह गांव के पास एनएच 32 सड़क दुर्घटना में रावतारा गांव निवासी करण महतो (19 वर्ष ) की मौत हो गई थी, घटना की सूचना मिलने के बाद चांडिल पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया।
![]()
मृतक करण महतो का मौत संदिग्ध बताई जा रही है. जिसको लेकर गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील राजवार, थाना प्रभारी वरुण यादव रावताड़ा बायपास सड़क पहुंचे व वंहा गिरे खून की धब्बे का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया. वही मृतक करण महतो के पिता शिवराम महतो ने चांडिल थाना में हत्या का का मामला दर्ज कराया है.
![]()
जिसमे शिवराम महतो ने कहा कि रात दस बजे तक उसका बेटा घर पर ही था. फिर रात को कब घर से निकला इसका जानकारी नहीं है. सुबह चांडिल थाना की पुलिस से मालूम चला कि उसका बेटा का सड़क हादसे में मौत हो गया । शिवराम महतो ने बताया कि रात 12 बजे उसका बेटा को फोन आया और चला गया था , जिसने फोन किया है उसने ही उसके बेटे की हत्या की है।
इस बात पर परिजनों चांडिल पुलिस को कहा ।
Mar 07 2024, 21:14