सरायकेला : सीएम ने गाजिया बराज मे 356 करोड़ के सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास
सरायकेला :मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन अपने ही विधानसभा सभा क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गाजिया बराज में मुख्य रूप से खरकई और संजय नदी तट.पर उज्जैनपुर से अवलाटांड़ चमारू तक एफलेक्स बांध और भीमखांदा माइक्रो लिफ्ट पाइप लाइन सिंचाई योजना समेत 356 करोड़ रुपए की 84 छोटी बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया.
चंपई सोरेन ने कहा कि आज गजिया बराज से 3 हजार हेक्टेयर जमीन को सालों भर पानी देने की योजना का शिलान्यास हो रहा है. यह इस क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा.
इससे वे सालों भर खेती कर सकेंगे. इससे पूर्व यहां डबल इंजन की भाजपा सरकार थी जिसने झूठा प्रचार किया. न तो किसानों के न तो मजदूरों के लिए न ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कोई काम किया. सरायकेला के गोविंदपुर से ग्रामीण क्षेत्र होकर औद्योगिक क्षेत्र के गम्हरिया थाना मोड़ तक 27 किलोमीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होने जा रहा है. भाजपा को केवल झारखंड में खनिज संपदा दिखती है, उसे यहां के आदिवासी मूलवासी का विकास नहीं दिखता है. आज तक केवल लूटने का काम किया.
उन्होंने कहा कि हर उद्योग को अपने लाभ का 2 फीसदी विकास पर खर्च करना और 50 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने की गारंटी देनी होगी. राज्य में मॉडल स्कूल की शुरुआत कर रहे हैं जिसमें ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी. आज से सरकार ने 50 साल की महिलाओं को सर्वजन पेंशन देना शुरू कर दिया है. राजनगर और गम्हरिया प्रखंड में डिग्री कॉलेज सरकार खोलेगी. जिसके लिए सरकार ने गुरुजी-शिष्य क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है. चांडिल डैम से पटमदा, बोड़ाम तक के किसानो को सिंचाई की सुविधा पाइप लाइन के माध्यम से दी जा रही है. प्राइमरी शिक्षा से जनजातीय भाषा के साथ ओड़िया और बांग्ला में पढ़ाई शुरू करने की शुरुआत कर रहे हैं. लोकसभा का एक भी सीट जीतने नहीं देंगे.
कार्यक्रम में कृषि एवं सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, सुवर्णरेखा परियोजना के प्रशासक मंजू नाथ मजंत्री, मुख्यमंत्री सचिव अरवा राजकमल, अभियंता प्रमुख जल संसाधन विभाग नागेश मिश्रा आदि मंचासीन रहे.अंत के सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी मनीष टोप्पो, एसडीएम पारुल सिंह, गम्हरिया बीडीओ प्रवीण कुमार सिंह, सीओ कमल किशोर सिंह समेत जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं कई थानों के प्रभारी एवं पुलिस बल का जवान तैनात रहे. इस कार्यक्रम में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो, विधायक प्रतिनिधि छायाकांत गोराई, झामुमो केंद्रीय सचिव सचिन महतो, गोपाल महतो, गुरूप्रसाद महतो, रंजीत प्रधान मौजूद रहे.
Mar 07 2024, 20:24