मेरा आंगन मेरे बच्चे कार्यक्रम का बीआरसी मोहम्मदाबाद में हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद ब्लाक मोहम्मदाबाद में गुरुवार को हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कार्यक्रम का शुभारम मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर किया । इसके बाद राष्ट्रीय आविष्कार योजना क्विज प्रतियोगिता में विजेता टापटेन बच्चों को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के तहत 5 वर्ष से 9 वर्ष के छात्रों का अनिवार्य रूप से विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना है ।
निपुण कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों को शासन द्वारा निर्धारित दक्षताओं के साथ निपुण लक्ष्य हासिल करना है। जैसे कक्षा 3 के छात्रों को धारा प्रभाव के साथ पुस्तक पढ़नी चाहिए। राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता का जूनियर विद्यालयों का छात्रों के मध्य विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विजेता 10 छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य , खंड विकास अधिकारी एम एम शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी भारती शाक्य, यदुराजपाल, एआरपी प्रदीप चतुर्वेदी ,कौशल दीक्षित, मनीष अवस्थी, श्याम वर्मा, धनपाल जी, नोडल संकुल कश्मीर सिंह पाल, हृदेश कुमार सिंह , आदित्य दिवाकर, पूनम ओझा, बीना गौतम, मीनाक्षी तिवारी, गीता चौहान एवं समस्त शिक्षक, संकुल उपस्थित रहे।
Mar 07 2024, 18:26