पुरनाडीह बाबा मंदिर प्रांगण में श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ सम्पन्न
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सिंगाती गांव स्थित पुरनाडीह बाबा मंदिर प्रांगण में श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ गुरुवार को संपन्न हो गया.
गुरुवार को ब्राह्मण व वैष्णव सेवा के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था. सिंगाती के ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ में प्रतिदिन दूर-दराज से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए.
दूर-दराज के श्रद्धालु महायज्ञ स्थल पर पहुंचकर यज्ञ में शामिल हुए और रामकथा का श्रवण किए. कथा के बीच आकर्षक झांकियों से श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे थे. महायज्ञ के लिए 26 फरवरी को कलश यात्रा निकाली गई थी. कलश स्थापना के बाद 27 फरवरी से श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ शुरू हुआ था. इस दौरान सिंगाती और आसपास का समूचा क्षेत्र भक्तिमय रहा.
सजा था श्रीराम का भव्य दरबार
महायज्ञ स्थल पर श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी सजाई गई थी. इसके साथ ही राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती समेत अन्य कई देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई थी. प्रतिदिन सुबह श्रद्धालु प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना किए. इसके अलावा प्रतिदिन महायज्ञ स्थल पर हवन-पूजन किया गया. गुरुवार को हवन-पूजन के बाद कलश विसर्जन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
महायज्ञ के आयोजक जयदेव साहू ने बताया कि विश्व शांति, राष्ट शांति, प्रदेश और क्षेत्र के कल्याण हेतु श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि महायज्ञ में व्यास आसन पर पंडित तारापद हाजरा आसीन थे. श्रीराम दरबार में पुजारी मनोज पाठक व बादल चक्रवर्ती थे. महायज्ञ के दौरान कई विख्यात कथा वाचकों ने राम कथा सुनाए.
Mar 07 2024, 18:06