नैमिष में वैदिक ट्रेल, पर्यटक सुविधा केंद्र और का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास
विवेक दीक्षित,नैमिषारण्य , सीतापुर।गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैमिष तीर्थ में स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास श्रीनगर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे । नैमिष स्थित सत्संग भवन सभागार में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा जिसमें प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी शामिल होंगे ।
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विजय प्रकाश और अमित नायक ने बताया कि स्वदेश दर्शन 2.0 और प्रासाद स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत नैमिष वैदिक वेलनेस एक्सपीरियंस परियोजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे । प्रधानमंत्री श्रीनगर से इन योजनाओं का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे । इस कार्यक्रम में प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद अशोक रावत और जनपद के विधायक उपस्थित रहेंगे ।
इस कार्यक्रम के अंर्तगत नवीन नैमिष के गोमती नदी के किनारे राजघाट पर वैदिक ट्रेल बनाई जाएगी जिसमें भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ ऋषि मुनियों के बारे में बताया जाएगा । इस ट्रेल में वेद, पुराण, चक्रतीर्थ, महर्षि दधीचि, महर्षि वेदव्यास और महर्षि सूतजी के बारे में जानकारी देने वाले पांच प्वाइंट बनाए जायेंगे । घने पेड़ों के बीच में बनी पगडंडी में ये सारी जानकारियां पर्यटक देख सकेंगे ।
इसी योजना के अंतर्गत नैमिष में पांच स्थानों पर पर्यटक सुविधा केंद्र भी बनेंगे जिसमें यात्रियों के खाने पीने का सामान, शौचालय और बच्चों को दूध पिलाने के लिए अलग फीडिंग रूम भी बनाए जायेंगे ।
इनमें रोडवेज बस अड्डा, ठाकुर नगर तिराहा, राजघाट पार्किंग, राम जानकी मंदिर और चक्रतीर्थ और राजघाट के बीच बनाए जायेंगे । इसके अलावा गोमती नदी में बोटिंग की सुविधा भी शुरू होगी । बोटिंग के जरिए गोमती नदी किनारे स्थित तीर्थ और घाटों का मनोरम दृश्य देख सकेंगे ।
Mar 07 2024, 17:09