नवागत जिलाधिकारी ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों संग की बैठक
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नवागत जिलाधिकारी, विशाल सिंह की उपस्थिति में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता सह बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पदस्थापन के अवधि से लगातार उनके द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है तथा उन समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है जो विकास की गति को प्रभावित करता है।
उनकी कोशिश है कि जिले में विकास की दिशा अच्छी हो, तथा सरकार की जो भी योजनाएं संचालित है वह धरातल पर सही ढंग से क्रियान्वित हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा एक नया मिशन की शुरुआत की गई, जिसमें अच्छे सड़कों का निर्माण , प्रभावशाली प्रशासन, गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं की पहुंच तथा सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मियों में अनुशासन एवं सेवा भाव निहित है। तभी उद्देश्य की पूर्ति संभव है।
उन्होंने कहा कि जनपद भदोही आप सब की जन्मभूमि है और मेरी कर्म भूमि है। हालांकि कर्मभूमि के कार्य का प्रभाव जन्मभूमि पर अवश्य ही पड़ता है।उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की कार्यशैली सेवा भाव का होना चाहिए। कार्य में अनुशासन का होना नितांत आवश्यक है।
स्वेच्छाचारी अनुशासन हीन एवं उदंड अधिकारी की कार्यशैली किसी भी दृष्टिकोण से स्वीकार योग्य नहीं होगा तथा ऐसे अधिकारी एवं करने दंड के पात्र होंगे। जिले में संचालित विकास कार्य एवं सेवा कि न केवल आम आदमी तक पहुंच हो बल्कि उन्हें शासन एवं प्रशासन के प्रति एक विश्वास का बोध भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि मीडिया के लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि तथ्य युक्त समस्याओं को उजागर करें ताकि उन जगहों पर पहुंचकर त्वरित गति से समस्या का निदान किया जा सके।
मीडिया के प्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं को बारी-बारी से उठाया जिसमें प्रमुख अवैध रुप से चल रहे विद्यालयो व बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की जांच को जीवंत एवं कार्यान्वित कराया जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्य को संज्ञान में ले लिया गया है तथा जल्दी यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने बताया कि अधिकारिक बयान नहीं मिलने के कारण काफी दिक्कत होती है तथा खबर की गंभीरता प्रभावित होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए मैकेनिज्म बनाया जाएगा ताकि रियल टाइम पर अधिकारिक बयान उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अधिकारी मीडिया बंधु के जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय बैठक करने हेतु कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा सके।
मीडिया के बंधुओं द्वारा इस बात को संज्ञान में लाया गया की जिले के विभिन्न मुख्य मार्गों में गड्ढे तथा खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट के संबंध में जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बताया गया कि अवैध निर्माण होने के कारण न केवल पर्यावरण प्रभावित हो रहा है बल्कि भवन निर्माण कानून का भी उल्लंघन हो रहा है।
जिले में पशु माफियाओं का गिरोह काफी सक्रिय है जिसके कारण विधि व्यवस्था की काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन बातों को संज्ञान में ले लिया गया है तथा पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाएगा।
Mar 07 2024, 17:06