/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz वर्कर्स कॉलेज महाविद्यालय के जर्जर भवन की स्थिति को देखते हुए छात्रों ने जमकर बवाल काटा saraikela
वर्कर्स कॉलेज महाविद्यालय के जर्जर भवन की स्थिति को देखते हुए छात्रों ने जमकर बवाल काटा


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर के मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज महाविद्यालय के जर्जर भवन की स्थिति को देखते हुए बुधवार को छात्रों ने जमकर बवाल काटा ।

जमशेदपुर छात्रों ने अविलंब जर्जर कॉलेज भवन को तोड़कर नया भवन बनाने और अन्य सुविधा बहाल करने की मांग की, इस दौरान आजसू छात्र संगठन ने जमकर प्रदर्शन किया , छात्रों ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा , छात्र नेता हेमंत पाठक ने बताया कि कालेज प्रबंधन की ओर से उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही उनकी मांगों को विश्वविद्यालय तक पहुंचा दिया जाएगा ।

वहीं छात्र नेता हेमंत पाठक ने बताया कि यदि 24 घंटे के अंदर उनकी मांगों पर काम शुरू नहीं हुआ तो अब छात्र- छात्राएं हेलमेट पहनकर कॉलेज आएंगे , इस दौरान छात्रों ने घंटे कॉलेज गेट में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया ।

*गुमला के पालकाेट राेड स्थित मुक्तिधाम में 20 दिनाें पहले दफन किया गया शव नामकुम से अपहृत ठेकेदार ज्ञान प्रकाश सिंह का निकला

*

राँची : गुमला के पालकाेट राेड स्थित मुक्तिधाम में 20 दिनाें पहले दफन किया गया शव नामकुम से अपहृत ठेकेदार ज्ञान प्रकाश सिंह का निकला। नामकुम पुलिस के समक्ष कब्र खाेदकर मंगलवार काे शव निकाला गया, जिसके बाद पीड़ित परिजनाें ने पहचान की। अपहृत ठेकेदार मूल रूप से पटना के बख्तियारपुर का रहने वाला था और नामकुम में रहकर ठेकेदारी करता था।

अचानक ज्ञान प्रकाश के गायब हाेने के बाद उसके भाई ओम प्रकाश ने 15 फरवरी को नामकुम थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें लापता ठेकेदार के दोस्त गुड्डू और बोलबम पर संदेह जताया था।

हालांकि प्राथमिकी दर्ज कराए जाने से पहले ही 12 फरवरी काे सिसई पुलिस ने सोंगरा जंगल से एक अज्ञात शव बरामद किया था। 72 घंटे तक शव की पहचान नहीं हुई ताे दफन कर दिया गया था। 

शव बरामद हाेने के बाद पुलिस ने जब दाेनाें संदिग्ध दाेस्तों काे हिरासत में लेकर पूछताछ की ताे उन लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। जेल जाने से पहले दाेनाें आराेपियाें ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 1.50 लाख रुपए बकाया नहीं देने से वह ज्ञान प्रकाश से नाराज था। इसी विवाद में उसकी हत्या कर दी।

सरायकेला : 15 मार्च तक का टोल कर्मियों ने दिया समय, नही तो उग्र आंदोलोन पर होंगे मजबूर


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल बाजार स्थित जेएमएम पार्टी के वरिष्ठ झामुमो नेता सुखराम हेमब्रम से मिलने पहुंचे टोल कर्मियों ओर सुनाई अपना बीते दुःख की वह दास्तान जो टोल प्रबंधक कुलदीप तथा अश्वनी सिंह द्वारा मन मानी करते हे ,सुना ओर तत्पश्चात आपने कार्यालय से पाटा टोल के कर्मियों की व्यथा तुरत उन्होंने टोल प्रबंधक कुलदीप तथा अश्वनी सिंह से फोन करके बात किया कि जल्द से जल्द पाटा टोल कर्मियों की मुख्य 6 पूर्ति मांगे पूरी की जाए अन्यथा टोल फ्री किया जायेगा।

झारखंडियों के हक लिए लड़ना पहली प्रथिकिमता है मेरी। 15 मार्च तक पूरा कार्य होना चाहिए ,नही तो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसके जिम्मेदार प्रबंधक होगा , टोल प्रबंधक ने जवाब में कहा कोरल एसोसिएट्स के जी एम से बात होने पर आश्वाशन दिया जायेगा ।

इस अवसर पर सुखदेव महतो, अजय हांसदा , जोसेफ मार्डी, राहुल मार्डी, शिमल हांसदा, संतोष मांझी, राजकिशोर महतो, लखन मार्डी, सम्भू बेसरा, सनातन, मोचिराम मांझी, मज्जफर कैफ, मंजूर , अनिल माहली, कर्मु माहली, बलराम मांझी, जगदीश महतो, कलाम शेख , सुनीता मांझी, शकुंतला मार्डी, दुलारी देवी, रमेश हांसदा, खगेन मांझी, दीनबंधु पांडा, रंजीत मांझी, उदय मांझी, सुरेश हेमब्रम, लखीराम मार्डी, निरंजन महांती, परवेज आलम, सोमनाथ रक्षित,बिक्रम हांसदा, नंदलाल माहली आदि टोल कर्मियों उपस्थित थे।

सरायकेला:महाशिवरात्रि के अवसर पर प्राचीन कालीन दलमा बूढ़ा बाबा मंदिर में दो लाख श्रद्धालु के पहुंचने का अनुमान,मंदिर सज धज कर तैयार।


सरायकेला :- कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के छोटी पर पत्थर के गुफा के अंदर विराजमान हे देव का देव महादेव भक्ति और श्रद्धा से माने जाने वाले महाशिवरात्रि को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई जा रही हैं।

मंदिर के चारो दुकान लग चुके है,मंदिर को सजाया जा रहा हे।सबसे ऊपर छोटी पर हनुमान जी मंदिर हे।नीचे दलमा पाठ दुर्गा की गुफा मंदिर हे जहा मां विराजमान कोटासिनी जंगल आदि शक्ति दुर्गा मां की पूजा आदिवासी द्वारा चैत माह में किया जाता हे।

दलमा पहाड़ की चोटी पर स्थित प्राचीन कालीन शिव मंदिर में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि को बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती हैं। इस वर्ष दो लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो वाहनों एवं विभिन्न जगह से पैदल यात्रा कर पहुंचने वाले हैं। श्रद्धालु पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा के कोंकादासा होते ,नीमडीह थाना क्षेत्र चलियामा ,पोडाडीह, गुमांडीह आदि जगह से जंगल के बिहोड़ो होते शिव भक्तो दलमा स्थित बूढ़ा बाबा शिवालय पहुंचते है,हाथी की बहुल क्षेत्र होने के बावजूद निडरता हुए लोग दिन रात बाबा के दरबार पहुंचते।

जंगली जीव जंतु ,हाथी ,रॉयल बंगाल टाईगर,भालू ,चीता, लक्कड़ बाघा , साप बिच्छू हिंसक जीवजंतु रहने के बाबजूद सैकड़ो लोग आते जाते हे।आज तक किसी भी शिव भक्तो बाल भी बाका नही हुआ हे।यह हे बाबा का कृप्या ।

19 किलोमीटर दूरी दलमा हील टॉप पहुंचने के लिए रांची - टाटा नेशनल हाईवे के दलमा मुख्य द्वार शहरबेड़ा से दलमा की चोटी तक जाने के लिए मुख्य मार्ग है। इसके अलावा जमशेदपुर के बोड़ाम से भी दलमा चढ़ने के रोड हैं। इसके अलावा चांडिल के फदलोगोड़ा, नीमडीह के चालियामा तथा बोड़ाम क्षेत्र से पैदल यात्रा करते हुए दलमा पहाड़ के शिव मंदिर तक पहुंचने का मार्ग है। दलमा की चोटी पर स्थित शिवलिंग एक गुफा के अंदर विराजमान हैं, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं। 

ऐसी मान्यता है कि दलमा शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वालों की हर मन्नत पूरी होती हैं और पारिवारिक शांति मिलती हैं। महाशिवरात्रि में प्रतिवर्ष सैकड़ों दुकानें लगती हैं, जिनमें पूजा की सामग्री उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा खाने पीने की दूकान भी रहती हैं। 

चाकुलिया चेक नाका से पहाड़ी की चोटी तक अथवा पैदल मार्ग में श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन आस्था के सामने सभी परेशानी फीकी पड़ जाती हैं। दलमा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बंदर, भालू, खरगोश, हिरण, मोर, कोयल इत्यादि जंगली हाथी भालू ,टाईगर ,चिता ,भालू आदि पशु पक्षियों को निहारने का आनंद मिलता है। महाशिवरात्रि को श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न समितियों द्वारा खिचड़ी, खीर, पेयजल आदि सेवा प्रदान किया जाता है।

गवर्नमेंट ऑफ झारखंड डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरनमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट वुडेन कियोस्क स्टॉल ,ईको टूरिज्म 2023/ 24 एलिफेंट प्रॉजेक्ट जमशेदपुर द्वारा स्थानीय लोगो के छोटे छोटे लकड़ी के बने 8 स्टॉल खोल दिए हे।वन विभाग द्वारा जंगल में सफारी की सुविधा भी उपलब्ध कराया गया।

सरायकेला: विजया एकादशी आज, आइए जानते है इसके महत्त्व और पूजन विधि


सरायकेला : फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी विजया एकादशी के नाम से जानी जाती है। विजय प्राप्ति के लिए इस दिन श्रीहरि की पूजा करना विशेष फलदायी माना गया है।

इस व्रत के विषय में पद्म पुराण और स्कन्द पुराण में वर्णन मिलता है, कहा जाता है कि जब जातक शत्रुओं से घिरा हो तब विकट से विकट से परिस्थिति में भी विजया एकादशी के व्रत से जीत सुनिश्चित की जा सकती है। विजया एकादशी पापों का नाश करता है।

विजया एकादशी कब ?

पंचांग के अनुसार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी 6 मार्च 2024 को सुबह 06.30 से शुरू होकर अगले दिन 7 मार्च 2024 को सुबह 04.13 तक रहेगी।

6 मार्च 2024 - हिंदू धर्म में एकादशी व्रत उदयातिथि के अनुसार किया जाता है लेकिन जब एकादशी तिथि दो दिन पड़ रही हो तो ऐसे में गृहस्थ (स्मार्त संप्रदाय) जीवन वालों को पहले दिन एकादशी व्रत करना चाहिए। विजया एकादशी व्रत 6 मार्च 2024 को रखना श्रेष्ठ होगा।

7 मार्च 2024 - इस दिन वैष्णव संप्रदाय के लोग विजया एकादशी का व्रत करेंगे। दूजी एकादशी यानी वैष्णव एकादशी के दिन सन्यासियों, संतों को एकादशी का व्रत करना चाहिए।

विष्णु पूजा समय - सुबह 06.41 - सुबह 09.37

विजया एकादशी का व्रत पारण - दोपहर 01.43 - शाम 04.04 7 मार्च 2024- गृहस्थ

विजया एकादशी व्रत पारण - सुबह 06.38 - सुबह 09.00 (8 मार्च 2024 - वैष्णव)

विजया एकादशी की पूजा विधि

विजया एकादशी के दिन स्नानादि से निवृत्त होकर निराहर व्रत रखें।

घर में बाल गोपाल की पूजा करें। श्रीहरि का भी अभिषेक करना चाहिए।

हार-फूल और वस्त्रों से श्रृंगार करें। गोपी चंदन का तिलक लगाएं। पूजा के दौरान ये मंत्र जपें - कृं कृष्णाय नम:, ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:

केला, माखन-मिश्री का भोग तुलसी के साथ लगाएं। इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से लक्ष्मी जी घर में ठहर जाती है।

आरती के बाद प्रसाद वितरण करें और रात्रि जागरण करें गीता का पाठ करें।

किसी गोशाला में गायों की देखभाल के लिए धन का दान करें।

सरायकेला:महाशिवरात्रि के अवसर पर प्राचीन कालीन दलमा बूढ़ा बाबा मंदिर में दो लाख श्रद्धालु के पहुंचने का अनुमान,मंदिर सज धज कर तैयार।


सरायकेला :- कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के छोटी पर पत्थर के गुफा के अंदर विराजमान हे देव का देव महादेव भक्ति और श्रद्धा से माने जाने वाले महाशिवरात्रि को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई जा रही हैं।

मंदिर के चारो दुकान लग चुके है,मंदिर को सजाया जा रहा हे।सबसे ऊपर छोटी पर हनुमान जी मंदिर हे।नीचे दलमा पाठ दुर्गा की गुफा मंदिर हे जहा मां विराजमान कोटासिनी जंगल आदि शक्ति दुर्गा मां की पूजा आदिवासी द्वारा चैत माह में किया जाता हे।

दलमा पहाड़ की चोटी पर स्थित प्राचीन कालीन शिव मंदिर में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि को बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती हैं। इस वर्ष दो लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो वाहनों एवं विभिन्न जगह से पैदल यात्रा कर पहुंचने वाले हैं। श्रद्धालु पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा के कोंकादासा होते ,नीमडीह थाना क्षेत्र चलियामा ,पोडाडीह, गुमांडीह आदि जगह से जंगल के बिहोड़ो होते शिव भक्तो दलमा स्थित बूढ़ा बाबा शिवालय पहुंचते है,हाथी की बहुल क्षेत्र होने के बावजूद निडरता हुए लोग दिन रात बाबा के दरबार पहुंचते।

जंगली जीव जंतु ,हाथी ,रॉयल बंगाल टाईगर,भालू ,चीता, लक्कड़ बाघा , साप बिच्छू हिंसक जीवजंतु रहने के बाबजूद सैकड़ो लोग आते जाते हे।आज तक किसी भी शिव भक्तो बाल भी बाका नही हुआ हे।यह हे बाबा का कृप्या ।

19 किलोमीटर दूरी दलमा हील टॉप पहुंचने के लिए रांची - टाटा नेशनल हाईवे के दलमा मुख्य द्वार शहरबेड़ा से दलमा की चोटी तक जाने के लिए मुख्य मार्ग है। इसके अलावा जमशेदपुर के बोड़ाम से भी दलमा चढ़ने के रोड हैं। इसके अलावा चांडिल के फदलोगोड़ा, नीमडीह के चालियामा तथा बोड़ाम क्षेत्र से पैदल यात्रा करते हुए दलमा पहाड़ के शिव मंदिर तक पहुंचने का मार्ग है। दलमा की चोटी पर स्थित शिवलिंग एक गुफा के अंदर विराजमान हैं, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं। 

ऐसी मान्यता है कि दलमा शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वालों की हर मन्नत पूरी होती हैं और पारिवारिक शांति मिलती हैं। महाशिवरात्रि में प्रतिवर्ष सैकड़ों दुकानें लगती हैं, जिनमें पूजा की सामग्री उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा खाने पीने की दूकान भी रहती हैं। 

चाकुलिया चेक नाका से पहाड़ी की चोटी तक अथवा पैदल मार्ग में श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन आस्था के सामने सभी परेशानी फीकी पड़ जाती हैं। दलमा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बंदर, भालू, खरगोश, हिरण, मोर, कोयल इत्यादि जंगली हाथी भालू ,टाईगर ,चिता ,भालू आदि पशु पक्षियों को निहारने का आनंद मिलता है। महाशिवरात्रि को श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न समितियों द्वारा खिचड़ी, खीर, पेयजल आदि सेवा प्रदान किया जाता है।

गवर्नमेंट ऑफ झारखंड डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरनमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट वुडेन कियोस्क स्टॉल ,ईको टूरिज्म 2023/ 24 एलिफेंट प्रॉजेक्ट जमशेदपुर द्वारा स्थानीय लोगो के छोटे छोटे लकड़ी के बने 8 स्टॉल खोल दिए हे।वन विभाग द्वारा जंगल में सफारी की सुविधा भी उपलब्ध कराया गया।

दिव्यांग आनंद प्रमाणिक की समस्या लेकर बैंक पहुंचे आजसू नेता हरेलाल महतो, हुआ जोरदार हंगामा

सरायकेला : मंगलवार को नीमडीह के रघुनाथपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जोरदार हंगामा हुआ। बैंक कर्मचारियों की मनमानी से परेशान ग्राहकों ने बैंक के अंदर हंगामा किया। 

ग्राहकों के समर्थन में आजसू नेता हरेलाल महतो भी पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रघुनाथपुर स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में बैठक चल रही थी, इस दौरान हेबेन गांव के दिव्यांग आनंद प्रमाणिक वहां पहुंचे और आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को अपनी समस्या बताई। आनंद प्रमाणिक ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया का पुराना ग्राहक है, उसके खाते से वह राशि निकासी करना चाहते हैं।

 लेकिन बैंक प्रबंधक प्रायः गायब रहते हैं। वहीं, केवाईसी, हस्ताक्षर मिलाप तथा अन्य कागजात का हवाला देकर प्रतिदिन बैंक कर्मचारी परेशान करते हैं। दिव्यांग आनंद प्रमाणिक की समस्या जानने के बाद आजसू नेता हरेलाल महतो अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में पहुंचकर समस्या का समाधान करने की मांग की। हरेलाल महतो ने बैंक के कोषाध्यक्ष समेत अन्य कमर्चारियों को जमकर फटकार लगाई। 

उन्होंने कहा कि एक दिव्यांग को परेशान करना कहीं से उचित नहीं है। इस बीच हरेलाल महतो के समर्थकों एवं अन्य ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए बैंक कर्मियों ने शाखा के मेन गेट पर ताला बंद कर दिया। इस दौरान आजसू नेता हरेलाल महतो, नीमडीह जिला परिषद असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दिगम्बर सिंह सरदार समेत अन्य कई लोग बैंक के अंदर ही फंसे रहे। हालांकि थोड़ी ही देर बाद बैंक के वरीय अधिकारियों तथा प्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बैंक कर्मियों ने तत्काल दिव्यांग आनंद प्रमाणिक के समस्या का समाधान किया तथा भविष्य में इस तरह से किसी भी ग्राहक को परेशानी नहीं होने का भरोसा दिलाया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां के निर्देश अनुसार विधिक सेवा समिति ने आदिम जनजाति के बीच किया विधिक जागरूकता शिविर

सरायकेला :जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां के निर्देश अनुसार विधिक सेवा समिति चाण्डील अनुमण्डलीय न्यायालय के PLV कार्तिक गोप एवं भुपेन चन्द महतो, रामजान आनसारी ने चाण्डील प्रखण्ड़ अंतर्गत ग्राम धनाबुरु के बीहड़ टोला एवं तिरुलडीह के आदिम जनजाति के बीहड़ कोलोनी मे विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जि

समें ग्रामीणों को पेंशन योजना, पालन पोषण योजना, आवास योजना, राशनकार्ड , आधार आपडेट आदि की जानकारी दिया गया, जिसमे ग्रामीणों ने कहा कि गाँव के बहुत सारे बीहड़ लोगों का अभी तक आधार कार्ड नही बना है । पीएलवी के कार्तिक गोप ने बताया कि इस इस गांव में विकास से कोसो दूर हे।

आदिम जनजाति के समुदाय के बीहड़ों परिवार को सरकारी योजना नही पहुंचा । बिजली पानी ,स्वास्थ्य केंद्र,सड़क ,शिक्षा आदि सुविधा नही पहुंचा ।

जेसे 1 गुरुवारी बीहड़ उम्र 25

2 पुनिमा बीहड़ उम्र 40 

3 जादू बीहड़ उम्र 65 (4) फुलमनी बीहड़ उम्र 24

5 सुनिया बीहड़ उम्र 23

6 रजनी बीहड़ उम्र 7 

7 सावित्री बीहड़ उम्र 6

8 दिपावली बिड़होर उम्र 3

9 मंगली बिड़होर उम्र 5

10 शकुंतला बिड़होर उम्र 5

11 अंकिता बिड़होर उम्र 3

12 ज्योति माझी उम्र 8

13 सागेन माझी 7

14 अनिल बीहड़ उम्र 6 आदि लोगो को अबतक आधार कार्ड नही बना है । तिरुलडीह के बिहड़ो की कोलोनी जाने के लिए रास्ता अबतक पक्की सड़क नही बना है । न बिजली भी गाँव में नहीं जलता है । इस दौरान ग्रामीण प्रति बीहड़ , तारा बिहड़, शान्ति बीहड़, मालती बीहड़, ‌सरस्वती बीहड़ , गोमही , गोबधन , रतनी ,चारलु बीहड़ साथ ही जसिमन माझी भगतु महतो बिनापनि महतो आदि काभी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

दुष्कर्म के कथित आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आजसू ने किया प्रर्दशन


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत रुदिया गांव के 17 वर्षीय के नाबालिग लड़की को प्रेम प्रसंग में आत्महत्या या सामुहिक दुष्कर्म का चांडिल पुलिस बिंदुवार जांच कर रही है। घटना चांडिल थाना क्षेत्र की एक गांव की हैं। घटना विगत 16 फरवरी की बताया गया। 

सोमवार की देर साम सैकड़ों महिला व पुरुषों ने चांडिल थाना पहुंचकर कथित दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के मांग पार प्रदर्शन किया। घटना के संबंध में बताया गया कि चांडिल थाना इलाके की गांव के 17 वर्षीय लड़की 16 फरवरी को रात्रि लगभग 11बजे से गायब हो गई। लडकी के परिजनों ने बताया कि दूसरे दिन सुबह 17 फरवरी को गांव से दो तीन किलोमीटर दूर नारगा टांड़ के चालकबेड़ा के पास सुवर्णरेखा नदी के किनारे लड़की बेहोशी के हालत में पाया गया। लडकी के परिजनों द्वारा उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया। 

पीड़िता के पिता ने बताया कि 20 फरवरी को लड़की के होश आने पर उसने कहा कि गांव के एक लड़का ने उसे रात में बहला फुसलाकर जंगल ले गया और जहर पिला दिया। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने चांडिल थाना में 22 फरवरी को लिखित आवेदन देकर घटना की जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया। लिखित सूचना के ग्यारह दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के कारण सोमवार को आजसू नेत्री रेखा प्रमाणिक के नेतृत्व में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने चांडिल थाना में प्रदर्शन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का मांग किया। ग्रामीण महिला एवं लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि पीड़िता लड़की को चार पांच लड़का मिलकर दुष्कर्म किया है। इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी एवं चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। घटना का जांच की जा रही है। 

इस अवसर पर आजसू नेत्री रेखा प्रमाणिक, बेबी दुबे, शिवानी चालक, जयंती महतो, बिपुला लायक, कमला दास, बेबी चालक, सुमिता लायक, बिजला लायक, उषा रानी महतो, पुजा चालक, रासमनी, संपा लाहा, पुजा दास, कविता चालक आदि उपस्थित थे।

पोटका : झारखंड अलग राज्य बने 24 साल गुजर रहे हैं,लेकिन नरवा पहाड़ जंगल की तराई में बसे खड़िया कोचा में आज तक सड़क नही बन पाया


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत नरवा पहाड़ जंगल की तराई में बसे खड़िया कोचा में आज तक सड़क नही बन पाया।

 झारखंड अलग राज्य बने 24 बर्ष हो गए परंतु आज भी पक्की सड़क की आस मे कितने परिवार स्वर्ग सिधार गए।  

इस गांव में अधिकतर आवादी सबर जनजाति की है ।ये लोग लोग आज भी कच्चे रास्ते पर चलने को मजबूर हैं ।

 सड़क नहीं होने से सबर जनजाति के लोग के परिवार को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।

 

बताया जा रहा है कि मुख्य सड़क से करीबन एक किलोमीटर दूरी सबर बस्ती हैं लेकिन पक्की सड़क नहीं होने से उबड़- खाबड रास्ते से सबर परिवार के लोगो को आना- जाना करना पड़ता हैं जिससे काफ़ी परेशानी को झेलना पड़ता है।

 इससे पूर्व जिला और प्रखंड से कई बड़े पदाधिकारी भी यहाँ पर आये और लोगो से मिले और सबर लोगो ने सड़क की समस्या को अवगत भी कराया, पदाधिकारीयों ने सड़क बनाने का आश्वासन भी दिया,लेकिन अब तक सड़क नहीं बना। जिससे आदिम जनजाति के लोगो को सरकार और नेता पर भरोसा उठ गया है।

साथ पंचायत से लेकर जिला परिषद ,विधायक और सांसद के प्रति नाराजगी प्रकट क्या गया है।

वहीं खड़िया कोचा सबर बस्ती में रहने वाले आदिम जनजाति के लोगो ने कहा की सड़क नहीं रहने से हमलोगो को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, आज जब जब चुनवा नजदीक पहुंचता है। उस दरमान सेकडो नेता और चेला पहुंच जाते हैं। और हमारे भोलेपन का फायदा उठाते हैं।

सभी लोगो ने केवल आश्वासन आजतक देते रहे हैं।

इन परिवार के लोग आज भी जंगल पर निर्भर है। शुद्ध पानी के लिए तरसते है।जंगल की झरना की पानी पीने पर मजबूर है।इनका जीविका जंगल की लकड़ी सूखे लकड़ी ,दांतुन,पत्ता,कंद मूल लेकर नजदगी मार्केट में बेच कर आपने और परिवार का जीवन यापन करते है।