अमेठी में एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस ,14 थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव,4 थानाध्यक्षों से छिनी कुर्सी
अमेठी । जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं अमेठी में लंबे समय से एक ही थाने में जमें थाना प्रभारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार की देर रात बडा फेरबदल किया है।अमेठी एसपी अनूप कुमार सिंह बड़ा फेरबदल करते हुए ने जिले के 14 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
इस तबादला लिस्ट में चार थाना प्रभारियो से उनकी कुर्सी छिनी है साथ 10 थाना प्रभारियो के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।तबादले की सूची में पुलिस अधीक्षक ने गौरीगंज थाना प्रभारी रहे अमर सिंह को इन्हौना थाने की कमान सौंपी है।इसके साथ ही 112 के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को फुरसतगंज का थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
वही रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक रवि कुमार सिंह को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर जायस थाने की जिम्मेदारी दी गई है।वहीं अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक सचिदानंद राय को शिवरतनगंज थाने की कमान सौंपी गई है।इसी क्रम में पुलिस लाइन में तैनात शिवाकांत त्रिपाठी को गौरीगंज थाना प्रभारी बनाया गया है।इसके साथ ही शिवरतनगंज में तैनात उपनिरीक्षक तनुजपाल को पीपरपुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह को रामंगज थाना प्रभारी बनाए जाने के साथ रामगंज थाने पर तैनात निरीक्षक पंकज द्विवेदी को थाना भाले सुल्तान की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे निरीक्षक बृजेश सिंह को शुकुलबाजार थाना प्रभारी नियुक्त किया है।वहीं निरीक्षक कंचन सिंह को साइबर क्राईम थाना प्रभारी बनाया गया है।वहीं उपनिरीक्षक अवनीश चौहान को शुकुलबाजार से हटाकर पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
इसी क्रम में फुरसतगंज में तैनात उपनिरीक्षक अमरेंद्र सिंह को प्रभारी मानिटरिगं सेल,उपनिरीक्षक संदीप राय को प्रभारी मीडिया सेल की जिम्मेदारी देने के साथ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को डीआरबी सेल का प्रभारी बनाया गया है।देर रात पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों का स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए अपने नई तैनाती पर पहुंच कर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
Mar 06 2024, 14:55